Hindi ki kahaniya
यह Hindi ki kahaniya एक आदमी की है, जो हमेशा मंदिर जाया करता था, एक दिन उसने बहुत सारे भिखारी देखें और उसका जीवन ही बदल गया, यह आपको बहुत पसंद आएगी,
जीवन की हिंदी कहानी :- hindi ki kahaniya
वह भगवान की पूजा पाठ करने में कोई भी कमी नहीं रखता था वह हमेशा भगवान की पूजा करता था हर रोज मंदिर से वापस आया करता था तो सभी को प्रसाद बांट कर ही घर जाया करता था उसका यह मानना था कि भगवान की शरण में हमेशा बने रहो उनके गुणगान हमेशा करते रहो.
समय का खेल एक कहानी
जीवन में अगर सफल होना चाहते हो तो भगवान को हमेशा मानो भगवान हमें सिखाते हैं कि दूसरों की मदद करनी चाहिए दूसरों का भला करना चाहिए जिन लोगों को आपकी जरूरत है उनकी जरूरत आपको पूरी करनी चाहिए सही मायने में यही इंसान का धर्म है अगर हम इंसान एक दूसरे की मदद नहीं करेंगे तो हमारी मदद कौन करेगा हम सभी को यह बात याद रखनी चाहिए कि जीवन में सभी की मदद करो और सभी का जीवन सफल बनाने में उनकी मदद करो
इंसान बड़ा या छोटा नहीं होता है वह अपने कर्मों से बड़ा और छोटा होता है जिसके कर्म बड़े होते हैं वह छोटा होकर भी हमेशा बड़ा है और जो कर्मों से छोटे हैं वह वह कितना भी कर ले वह हमें हमेशा छोटे ही बना रहेगा इसलिए अपने कर्मों पर ध्यान देना चाहिए जितना हो सके हमारे कर्म अच्छे होने चाहिए हमारे कर्म ही हमें आगे बढ़ने के लिए मदद करते हैं अगर हमारे कर्म अच्छे नहीं होंगे तो हम जीवन में कभी सफल नहीं होंगे
बीरबल की समझदारी
ऐसा सोचकर वह अपना धर्म निभा रहा था एक दिन जब वह मंदिर जा रहा था तो उसकी नजर बहुत सारे भिखारी पर पड़ी है वह बैठे हुए थे उन सभी को देने के लिए उसके पास कुछ भी नहीं था क्योंकि वह इतना अमीर भी नहीं कहा कि सब को सब कुछ दे सके जो भी था वह उन सब में बांट दिया करता था इसलिए जब वह मंदिर के अंदर गया तो वह वहां से प्रसाद लेकर आया और थोड़ा-थोड़ा सभी में बांट दिया
लेकिन उसने देखा कि बहुत से भिखारियों को कुछ मिला नहीं इसलिए वह घर गया और घर से खाना बनवाकर उनके लिए लेकर आया जितना वह कर सकता था उतना वह कर रहा था अपने सामर्थ्य से बाहर तो नहीं जा सकता था लेकिन जितनी वह मदद कर सकता था उसने की, 1 दिन भगवान उसके सपने में आए और कहा कि तुम्हारी सारी परेशानियां आज से खत्म हो जाएंगे
राजा और साधू की कहानी
जब सुबह उठा तो बाहर एक ऋषि मुनि खड़े हुए थे
उसने उन्हें अंदर बुलाया और उनकी आवभगत की और उन्हें खाना खिलाया
उसके बाद वह उसे आशीर्वाद देकर चले गए
जब उसने देखा कि घर में तो बहुत सारे सोने के सिक्के रखे हुए हैं
तो वह समझ गया कि भगवान ने मुझ पर कृपा की है
उस व्यक्ति ने उनसे सबके लिए कुछ ना कुछ लेना शुरू कर दिया था वह हर रोज मंदिर जाया करता था और सभी को खाना खिलाया करता था इस तरह उसने अपना जीवन व्यतीत कर दिया एक अच्छा कर्म इंसान को सब कुछ सिखा देता है इसलिए जीवन में अच्छे काम करने चाहिए अच्छे कामों से अपना भाग्य तक बदल जाता है.
बीरबल की नयी कहानियां
अगर आपको यह Story In Hindi पसंद आयी है तो आप इसे Facebook पर शेयर कर सकते है, आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है अगर आप कोई भी सुझाव इस Hindi Kahani के बारे में देना चाहते है तो दे सकते है,
Read More Hindi Story :-