राजा के उपहार की कहानी, hindi kids story

Author:

Hindi kids story | Raja ki kahani

Hindi kids story, यह कहानी हमे यही बताती है, की जीवन में हमे अपना काम बहुत ईमानदारी से करना चाहिए, जिससे सभी लोगो को आपकी ईमानदारी से ख़ुशी मिलती है, कुछ देर हुई थी, वह घर वापिस आया था, आज वह बहुत ज्यादा थक चुका था, मगर उसे यही लग रहा था, की पता नहीं उसे कब आराम मिलेगा, वह आराम करने वाला ही था,

राजा के उपहार की कहानी :- Hindi kids story

Hindi kids story

की तभी राजा ने अपने सैनिक को भेजा, ओर उस आदमी को फिर से बुला लिया गया था, वह आराम ही कर रहा था की उसे फिर से जाना पड़ा था, पता नहीं कब तक ऐसा चलेगा, वह तुरंत ही राजा के पास गया ओर राजा ने कहा की तुम्हे अभी कुछ देर के लिए दूसरे राज्य में जाना होगा, क्योकि वहा से उस राज्य के राजा ने कुछ उपहार खरीदे है जो हमे देना चाहते है,

बकरी की नयी हिंदी कहानी

राजा ने कहा की हम किसी पर भी विश्वास नहीं कर सकते है इसलिए तुम्हे वह सभी उपहार लाने होंगे, वह आदमी फिर से अपने अगले सफर पर निकल गया था, उसे तो यही लग रहा था की उसे बहुत से काम दिए जाते है, ओर वह उन्हें पूरा करते हुए बहुत थक चुका है, अब वह क्या करे सभी काम जिम्मेदारी के होते है, वह सभी उसे पुरे करने होते है, तभी वह दूसरे राज्य में पहुंचा ओर कहने लगा की मुझे राजा ने उपहार लाने के लिए भेजा है,

राजा और भिखारी में बड़ा कौन

वहा के राजा ने कहा की आप कुछ देर आराम करे तब तक सभी उपहार आपको दिए जायँगे, कुछ देर बाद उपहार दे दिए गए थे, वह आदमी उपहार लेकर नगर में वापिस आ रहा था वह बहुत ज्यादा थका चुका था इसलिए उसे आराम करने का विचार आया था,

पारस पत्थर की कहानी

राजा की अच्छाई की कहानी

जैसे ही वह आराम करने लगा था तभी उसे नींद आ गयी थी

लेकिन जब कुछ देर बाद वह उठा तो उसके पास कोई भी उपहार नहीं था

ऐसा लगता था की कोई उन्हें ले गया है अब वह सोचने लग की

अगर राजा को इस बात का पता चला तो राजा बहुत गुस्सा कर सकते है,

मुझे उपहार देखना चाहिए की कौन लेकर गया है, वह सभी जगह देख रहा था

तभी उसकी नज़र एक चोर पर गयी थी क्योकि उसके पास वह सभी उपहार थे,

वह आदमी समझ गया था की इसे ने वह सभी उपहार लिए है,

इनाम का लालच एक कहानी

मगर उससे वह सभी उपहार लेने थे, क्योकि उसने वह सभी उपहार ले लिए थे, वह उस चोर के पास गया ओर जैसे ही चोर ने देखा तो वह वहा से भाग गया था, उसने सभी उपहार ले लिए ओर अपने नगर की ओर बढ़ने लगा था जब वह राजा के पास पहुंचा तो सभी उपहार राजा को दे दिए थे, राजा ने कहा की तुम सभी काम बहुत ध्यान से करते हो इसलिए में तुमसे सभी काम कहता हु, वह आदमी घर जाता है ओर सोचता है जिसके पास सभी जिम्मेदारी होती है उसे आराम नहीं मिलता है ,

मंगू की आदत की कहानी

लेकिन आराम उसे कभी भी नहीं मिलता है अगले दिन राजा ने उस आदमी को बुलाया ओर बहुत सारा उपहार दिया था जिससे उस आदमी को लगा की हम जितनी मेहनत करते है उसी के अनुसार हमे मिलता है में बहुत दिनों से नहीं सोया था मगर जब यह उपहार मिला तो सब थकान दूर हो गयी थी, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे ओर कमेंट करके हमे भी बताये, राजा के उपहार की कहानी, hindi kids story, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे ओर कमेंट करके हमे भी बताये, 

लालची राजा की हिंदी कहानी :- Raja ki kahani

जब राजा शिकार से करके महल जा रहा था तभी उन्हें कुछ चमकती चीओज नज़र आती है. लालची राजा अपने एक सैनिक के साथ उस जगह को देखने जाते है. लालची राजा नहीं जानता था. उस जगह पर क्या है. मगर वह चीओज चमक रही थी. इसलिए राजा उस जगह को देखने जाते है. तभी उनकी नज़र एक पत्थर पर जाती है. वह पत्थर चमक रहा था. मगर वह बहुत बड़ा पत्थर था. उसे कोई एक या दो आदमी नहीं उठा सकते थे. लगभग 200 किलो का पत्थर था.

शिक्षक की नयी सीख

वह पत्थर सोने का था. अब लालची राजा समझ गया था. यह सोना हमारे बहुत काम आ सकता है. मगर इसे ले जाने के लिए बहुत लोग चाहिए. लालची राजा सैनिक से कहता है. तुम सेनापति और बाकि के सैनिक यहां पर लेकर औ तब तक में यहां पर रुकता हु. सैनिक चला जाता है. लालची राजा उस सोने के पत्थर को देखता है. उसे छुकर भी देखता है वह सोना बहुत चमक रहा था. मगर वह पत्थर हिलता था. लालची राजा सोचता है. यह हिल क्यों रहा है. इसलिए वह उस पत्थर के हिलने की वजह देखता है.

एक अच्छी मदद की कहानी

कुछ समय बाद लालची राजा देखता है पत्थर के नीचे जगह बनी है. उस जगह में बहुत अधिक सोना था, राजा जैसे ही नीचे देखते है, वह नीचे गिर जाते है. सोने का पत्थर फिर बंद हो जाता है. लालची राजा की कोई आवाज नहीं सुनता है. क्योकि वह जगह जमीन के अंदर थी सेनापति आते है. उस सोने के पत्थर को देखते है मगर राजा कही पर नज़र नहीं आते है. वह बहुत खोजते है मगर लालची राजा नहीं मिलता है. सैनिक उस सोने को नहीं ले जाता है. बल्कि राजा की तलाश शुरू हो जाती है.

राजा और माली की कहानी

Hindi kids story, raja ki kahani, मगर लालची राजा का कोई पता नहीं था. यह सब कुछ लालची राजा के लालच की वजह से हुआ था. अब वह लालची राजा मर गया था. क्योकि उस जगह पर हवा नहीं जाती थी. इसलिए अगर जीवन में लालच अधिक हो जाता है तो वह हमे कही नहीं ले जाता है बल्कि बहुत बड़ी समस्या में डाल देता है इसलिए कभी लालच न करे.

Read More Hindi Story :-

राजा का वादा एक कहानी

बीरबल और सेनापति की कहानी

बच्चों की पाठशाला

अकबर बीरबल की कहानी

बीरबल की समझदारी

अकबर का नया सवाल

बीरबल की नयी कहानियां

ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी

घोड़े की हास्य कहानी

राजा और साधू की कहानी

एक चोर की हिंदी कहानी

error: Content is protected !!