बीरबल और लड़के की कहानी, hindi kids story

Author:

Hindi kids story | Akbar birbal ki kahaniyan hindi mein

Hindi kids story, akbar birbal ki kahaniyan hindi mein, यह कहानी एक लड़के की है जिस पर अकबर बहुत गुस्सा हो गए थे, इस बात का पता बीरबल लगाते है यह कहानी आपको पसंद आएगी, आज अकबर बहुत गुस्से में लग रहे थे, आज पता नहीं क्या हुआ था, बीरबल अभी तक नहीं आये थे, जब बीरबल कुछ देर बाद आये तो उन्हें भी कुछ पता नहीं लगा था,

बीरबल और लड़के की कहानी :- Hindi kids story

hindi kids story,jpg
hindi kids story

अकबर आज चुप बैठे थे, कोई भी नहीं बोल रहा था दरबार में शान्ति हो चुकी थी, मगर आज ऐसा क्या हुआ था, बीरबल ने अकबर  से पूछा की क्या बात है आप चुप बैठे है, अकबर ने कहा कि हमने बहुत मदद की थी, मगर कोई भी इस बात को नहीं समझता है हमने जिन्हे काम की जरूरत थी, उन्हें काम भी दिया है,  

जादुई पोशाक की कहानी

मगर कोई भी इस बात को नहीं समझता है आज हमने ऐसा काम देखा है जो हमे अच्छा नहीं लग रहा था जिसे हमने काम दिया था आज वह सभी लोगो से धन मांग रहा था उसने ऐसा सोचा भी कैसे, की हम सभी की जरूरत का ध्यान रखते है मगर वह हमारे पीछे ऐसा कर रहा है बीरबल ने कहा कि आप किसकी बात कर रहे है अकबर ने कहा की कुछ दिन पहले की बात है आपको शायद याद होगा, हमारे पास एकल लड़का काम मांगने आया था हमने उसे बाहर काम दिया था,

जादुई नहर की कहानी

मगर उसने तो बाहर ही सबसे धन मांगने की जरूरत की थी, ऐसा करना अच्छा नहीं है बीरबल ने कहा की आप चिंता न करे हम उसके बारे में पता लगाते है अकबर ने कहा कि हम उसे काम से निकला सकते है, यह बता हम जानते है मगर इस प्रकार उसे देखा नहीं देना चाहिए था उन्हें खाने की समस्या हो रही थी वह अपने पिताजी के साथ आया था तभी हमने उसकी मदद की थी मगर उसने ऐसा किया था जोकि अच्छी बात नहीं है, बीरबल को इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा था उसे यही लग रहा था की कोई दूसरी बात है

राजा की अच्छाई की कहानी

क्योकि बीरबल ने उन्हें देखा है वह उनके घर भी गए है उन्हें वह अपर सभी लोग अच्छे लगे थे, सभी का बात करने का ढंग भी बहुत अच्छा था उन्हें ऐसा कही भी नज़र नहीं आया था जोकि वह ऐसा कुछ कर भी पाए, इसलिए बीरबल ने कहा की मुझे अब जाना होगा और सच क्या है इस बता का पता लगाना होगा, वह दरबार से बाहर जाता है और उसे देखता है काफी समय बाद भी ऐसा कुछ नज़र नहीं आता है,

शेर और लड़के की कहानी

बीरबल सभी लोगो से बात करते है और उसके व्यवहार के बारे में पूछते है सभी लोग उस लड़के की तारीफ करते है मगर ऐसा क्या हुआ था जो राजा ने देखा था तभी बीरबल उस लड़के के पास जाते है और पूछते है की उस दिन क्या हुआ था वह लड़का कहता है की मुझे याद है जब राजा आ रहे थे तभी मुझे दो लोगो ने धन दिया था क्योकि मेरे पास अभी धन की कमी थी इसलिए मेने उनसे धन माँगा था बाद में वापिस कर दूंगा तभी राजा भी आ गए थे, अब बीरबल समझ गए थे की क्या हुआ था,

राजा और भिखारी में बड़ा कौन

वह दरबार वापिस जाते है और राजा से मिलते है उसके बाद राजा को पूरी बता बताते है अब राजा समझ गए थे की उनसे देखने में गलती हो गयी थी उसके बाद राजा अब खुश नज़र आते है उसके बाद राजा उस लड़के को बुलाते है और उसे धन देते है जोकि उसकी जरूरत को पूरा कर सकता है यह सब कुछ बीरबल की वजह से होता है क्योकि अगर वह यह नहीं सोचते तो हो सकता था की उसे काम से निकाल दिया जाता, बीरबल और लड़के की कहानी, hindi kids story, akbar birbal ki kahaniyan hindi mein, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर कर सकते है.     

बीरबल और आदमी का कर्जा हिंदी कहानी :- Akbar birbal ki kahaniyan hindi mein

Hindi kids story, बीरबल को आज वह आदमी मिला था. जोकि बहुत दुखी नज़र आ रहा था. बीरबल उसे देख रहे थे. मगर उससे पूछते नहीं है. वह खुद जानना चाहते है. इसलिए वह उस आदमी का पीछा करते है. उनके घर के बाहर आते है. वह आदमी अपने घर के अंदर जाता है. अपनी पत्नी से बात करता है. मुझे नहीं लगता है. हमे किसी भी तरह की मदद मिल सकती है. अगर में राजा से धन की बात करता हु.

बीरबल- अकबर और किसान की परेशानी

वह मुझे धन क्यों देंगे. इसलिए मुझे लगता है की यह जीवन मुश्किल में ही चलता रहेगा. हमे आज बहुत धन की जरूरत है. उस सेठ का कर्जा मुझे देना है. अब मुझे लगता है. अगर में उसका कर्जा वापिस नहीं करता हु. मुझे नींद नहीं आने वाली है. अब बीरबल उस सेठ के पास जाता है. क्योकि पूरी बता शायद वह सेठ जानता होगा, सेठ कहता है. उस आदमी ने मुझसे कर्जा लिया था. मगर अभी तक वापिस नहीं किया है. मुझे लगता है की वह वापिस कर भी नहीं सकता है. क्योकि उसके पास धन नहीं है. मेरे पास उसकी खेती है.

आसमान का रंग कहानी

मुझे उस खेती को ही बेचना होगा. उसके बाद बीरबल कहते है की आपका धन आपको मिल जायेगा. बीरबल इस बात को समझ गए थे. वह बहुत दुखी है. इसलिए उसे धन की बहुत जरूरत है बीरबल उस आदमी की मदद करते है. मगर यह बात वह किसी को भी बताना नहीं चाहते है आज बीरबल ने वह काम किया था. जिससे पता चलता है. बीरबल को किसी का दुःख नहीं देखा जाता है. दो दिन बाद वह आदमी सेठ के पास जाता है. वह कहता है की आपको धन मिल जाएगा मगर अभी मेरे पास धन नहीं है. यह सुनकर वह सेठ कहता है की आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. आपका कर्जा दे दिया गया है.

कबीले का राजा और बीरबल

Hindi kids story, akbar birbal ki kahaniyan hindi mein, यह सुनकर वह आदमी कहता है की मेरी मदद किसने की है. वह सेठ कहता है की यह बात में आपको बता नहीं सकता हु. मगर आपका कर्जा दे दिया गया है. आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. अब आप अपनी खेती कर सकते है. आपके कागज यह रहे. वह आदमी चला जाता है. मगर वह नहीं जान पाया था. यह काम किसने किया था. मगर वह समझ गया था. जीवन में अच्छे लोग बहुत है. अगर आपको यह दोनों कहानी पसंद आयी है. शेयर करे.

Read More Hindi Story :-

किसान की मेहनत कहानी

बीरबल और घर की कहानी

दादी माँ की कहानियां

चाचा चौधरी और साबू का सफर

बीरबल और सेनापति की कहानी

बच्चों की पाठशाला

अकबर बीरबल की कहानी

बीरबल की समझदारी

अकबर का नया सवाल

बीरबल की नयी कहानियां

ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी

घोड़े की हास्य कहानी

राजा और साधू की कहानी

एक चोर की हिंदी कहानी

मंगू की आदत की कहानी

राजा का वादा एक कहानी

राजा और माली की कहानी

एक अच्छी मदद की कहानी

शिक्षक की नयी सीख

इनाम का लालच एक कहानी

राजा के उपहार की कहानी      

error: Content is protected !!