Hindi panchatantra stories for childrens, नकल करना बुरी बात है पंचतंत्र कहानी

Author:

Hindi panchatantra stories for childrens

Hindi panchatantra stories for childrens, नकल करना बुरी बात है पंचतंत्र कहानी, एक जंगल में शेर रहता था वह सभी का शिकार आसानी से कर सकता था, एक दिन वह शेर शिकार के लिए जंगल जाता है उसे अच्छा शिकार मिल जाता है तभी उस जगह पर भेड़िया आता है शेर उससे कहता है की तुम यहां पर क्या कर रहे हो, भेड़िया कहता है की में आपसे दोस्ती करना चाहता हु यह सुनकर वह शेर कहता है की मुझे तुम्हारे दोस्ती से क्या फायदा हो सकता है यह सुनकर वह भेड़िया कहता है की में आपकी मदद कर सकता हु,

Hindi panchatantra stories for childrens, नकल करना बुरी बात है पंचतंत्र कहानी

Hindi panchatantra stories for childrens
Hindi panchatantra stories for childrens

Hindi panchatantra stories for childrens, शेर ने पूछा की तुम मेरी मदद कैसे कर सकते हो वह भेड़िया कहता है की आपको शिकार की तलाश रहती है but आपको जंगल घूमना पड़ता है इससे आप परेशान हो जाते है इसलिए में आपका यह काम कर सकता हु में सभी जगह का पता लगा सकता हु उसके बाद आप शिकार कर सकते है यह सुनकर शेर कहता है की इस काम के बदले तुम क्या चाहते हो, वह भेड़िया कहता है की आप दोस्ती कर ले, बाकी आप जो भी खाना कहेंगे उसमे से थोड़ा में भी ले सकता हु, (Hindi panchatantra stories for childrens)

राजा और भिखारी में बड़ा कौन

यह सुनकर शेर कहता है की ठीक है, जो तुम चाहते हो, वह तुम्हे मिल जायेगा लेकिन इस बात का ध्याना रखना है की तुम्हे मेरा शिकार जल्द ही खोजना होगा, वह भेड़िया कहता है की आप चिंता न करे, उनकी दोस्ती हो जाती है अब भेड़िया को लग रहा था मुझे शिकार करने में जो भी समस्या होती है वह अब से नहीं होगी, वह शेर के लिए शिकार की खोज करता है उसके बाद यह सब कुछ शेर को बता देता है, शेर उस जगह पर जाता है उसके बाद वह शिकार करता है दोनों को भरपूर खाना मिल जाता है

जादुई नहर की कहानी

इस तरह वह भेड़िया हर रोज ऐसा ही करता है दोनों का काम बहुत अच्छे से हो रहा था, Because भेड़िया को भी बहुत कम मेहनत में खाना मिल गया था एक दिन भेड़िया बैठा हुआ सोच रहा था की यह सब कुछ में शेर के लिए कर रहा हु, but मुझे यह समझ नहीं आ रहा है, की अगर में शिकार को खोजता हु तो वह शेर उस पर हमला करके मार देता है उसके बाद मुझे अधिक मेहनत करनी पड़ रही है में ही शिकार की खोज करता हु,

बकरी की नयी हिंदी कहानी

Hindi panchatantra stories for childrens, एक दिन भेड़िया ने दो हिरन देखे थे but इस बारे भेड़िया उनका शिकार करेगा क्यो Because अगर वह शेर को बता देता है तो वह मुझसे अधिक भोजन करेगा उसके बाद मुझे कल फिर से निकलना होगा, अगर में ही शिकार करता हु तो यह मेरा शिकार होगा Because शेर भी शिकार करता है वह जो करता है में आसानी से कर सकता हु, यह सोचकर वह हिरण पर हमला करता है but दोनों हिरन उस पर हमला कर देते है कुछ समय बाद भेड़िया मारा जाता है वह जो सोचता था पूरा नहीं हो सकता था Because वह शेर की नकल कर रहा था जोकि ठीक नहीं था इसलिए किसी की भी नकल न करे,

Read More Hindi Story :-

बीरबल और सेनापति की कहानी

बच्चों की पाठशाला

अकबर बीरबल की कहानी

बीरबल की समझदारी

अकबर का नया सवाल

घोड़े की हास्य कहानी

राजा और साधू की कहानी

एक चोर की हिंदी कहानी

मंगू की आदत की कहानी

राजा का वादा एक कहानी

एक अच्छी मदद की कहानी

शिक्षक की नयी सीख

आसमान का रंग कहानी

error: Content is protected !!