Hindi stories
Hindi stories, यह कहानी हमे यही बताती है की जीवन में सभी काम समय पर करने चाहिए, क्योकि एक बार समय निकल गया तो कुछ भी नहीं होता है, इसलिए सभी काम समय पर करने चाहिए,
समय पर समझे हिंदी कहानी :- Hindi stories
उनके बहुत कहने पर भी वह क्या सोचता है, कुछ भी पता नहीं लग रहा था, उसके पास आकर यही पूछा गया की तुम दिन भर क्या सोचते हो, कुछ पता है, पहले तो उसने देखा और कहा की में यही सोचता हु की पता नहीं में कौन से रस्ते पर चलु क्योकि मुझे यह समझ नहीं आ रहा है की क्या करना चाहिए, मेरा दोस्त बता रहा था की मुझे कोई ऐसा काम करना होगा जो बहुत फायदेमंद हो, मगर कोई काम नहीं सूझ रहा है,
खेल-खेल में कहानी
पिताजी आये और कहने लगे की तुम हमेशा गलत सोचते हो, तुम कौन सा काम करना चाहते हो, यह तुम्हे सोचना होगा, कोई और अगर सोचता है तो वह काम नहीं होगा, यह बात तुम्हे पता होनी चाहिए, क्योकि जब कोई हमारे लिए काम को चुनता है, तो उसकी नज़र में वह काम सही होता है मगर वह काम तुम कर पाते हो या नहीं, यह बात बहुत जरुरी होती है, इसलिए जीवन में जो भी काम करो वह खुद से आना चाहिए, या तुम्हे खुद को पसंद होना चाहिए, तब ही तुम ऐसा कर सकते हो, लेकिन अपनी इच्छा होना बहुत जरुरी होता है,
किसान की मेहनत बीरबल हिंदी कहानी
इसलिए किसी की बात में न आकर अपना काम चुनना चाहिए, यह बात सही है की तुम काम के बारे में सोचते हो, मगर सोचने से भी तो कुछ नहीं होता है जब तक तुम किसी नतीजे पर नहीं जाते हो, अगर कोई और काम के बारे में सोचता है तो वह उसके लिए सही होता है, तुम्हारे लिए नहीं, और एक बात तुम किसी काम का चुनाव इसलिए करते हो की उसमे फायदा होगा तो यह अच्छा नहीं है, क्योकि फायदा सभी में होता है मगर उस काम को करना आना चाहिए अगर तुम उसे कर सकते हो, तो वह काम अच्छा होता है, अगर नहीं कर सकते हो तो उसे शरू नहीं करना चाहिए,
मुझे लगता है की तुम्हे अब समझ आ गया होगा की तुम्हे कौन सा काम करना चाहिए, जो तुम्हे पसंद हो वही काम करना चाहिए, अगर तुम ऐसा करते हो तो सब कुछ अच्छा होता है, अपने पिताजी की बाते सही तो लग रही थी मगर उन्हें मानना थोड़ा मुश्किल था इसका मुख्य कारण था की वह नहीं जनता था की उसे कौन सा काम पसंद है, क्योकि अभी तक उसने किसी भी काम के बारे में नहीं सोचा था, जब तक हम किसी काम के बारे में नहीं सोचते है तो वह काम नहीं होता है,
शिष्य और गुरु की कहानी
जीवन की कुछ बाते ऐसी होती है जो समझ में नहीं आती है मगर उन्हें समझना बहुत जरुरी होता है क्योकि अगर वह समय से समझ आ गयी तो अच्छा होता है लेकिन कही समय के बाद समझ आयी तो उसका कोई भी फायदा नहीं होता है, क्योकि समय निकलने के बाद किसी बात का कोई भी मतलब नहीं होता है, जब तक आपके पास समन्य है तब तक उन बातो को समझना बहुत जरुरी होता है नहीं तो उनका कोई भी फायदा नहीं होता है, समय पर समझे हिंदी कहानी, hindi stories, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,
समय की हिंदी कहानी :- Hindi stories
यह कहानी समय की है. जब समय बदलता है. बहुत कुछ बदल जाता है. क्योकि जो लोग समय पर काम करते है. उनका जीवन सफल हो जाता है. मगर कुछ लोग समय पर काम नहीं कर पाते है. वह समस्या में आ जाते है. यही कारण है की आपको समय पर काम करना आना चाहिए यह कहानी एक आदमी की है. जो समय पर काम नहीं करता था. उसे यही लगता था. अभी उसके पास बहुत समय है.
वक़्त-वक़्त की बात कहानी
hindi stories, इसलिए उसने अपने जिन पर कभी ध्यान नहीं दिया था. जो लोग अपने जीवन पर ध्यान नहीं देते है अपने समय का उपयो नहीं करते है. वह जीवन समस्या का सामना करते है. इसलिए अपने जीवन में समय का सही उपयोग करे. जब उस आदमी को समय के बारे में समझ आती है. तब तक बहुत देर हो जाती है. इसलिए समय का सही उपयोग करे. क्योकि एक बार समय निकल गया तो शायद आप कुछ नहीं कर सकते है. क्योकि समय हमे सब कुछ सीखा सकता है.
Read More Hindi Story :-