hindi story
जीवन की अच्छी बातें कहानी, hindi story, यह कहानी हमे यही कहती है की जीवन में आज की गयी मेहनत हमारे काम आती है, जिसका प्रभाव हमे आगे देखने को मिलता है, यह कहानी आपको पसंद आएगी,
जीवन की अच्छी बातें कहानी : hindi story
आज हमारे पास कुछ नहीं है, मगर ऐसा लगता है की एक दिन सब कुछ हमारे पास होगा, आज की गयी मेहनत ही हमारे काम आएगी, हमे आज ही अपना भविष्य बनाना शुरू करना होगा, अगर आज हम कुछ भी नहीं करते है तो हमारा भविष्य अच्छा नहीं हो सकता है सब कुछ आज पर निर्भर करता था यह बात आज ज्ञान भी जनता है भले ही आज वह पढ़ाई कर रहा है मगर वह जनता है की आज की मेहनत कल हमे जरूर कामयाबी दिला सकती है, अगर आज कुछ भी नहीं किया गया तो कल कुछ भी नहीं मिलेगा,
ज्ञान का जन्म बहुत ही छोटे परिवार में हुआ था वह अपने परिवार को हर रोज देखा करता था, वह यही भी जनता था की आज उनके पास कुछ भी नहीं है मगर आज वह एक ही काम कर सकता था की अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान लगाये जिससे शायद वह अपने जीवन में कुछ अच्छा कर पाए, उसके पिताजी उतना धन नहीं कमा सकते थे की वह सभी सुविधा को खरीद पाए मगर वह अपने बेटे ज्ञान को पढ़ा रहे थे, जिससे वह कुछ जीवन में कर पाए,
Read More-वक़्त-वक़्त की बात कहानी
ज्ञान रात को पढ़ रहा था उसे देखकर माँ कहती है की अभी तो रात हो गयी है अभी तो तुम्हे सो जाना चाहिए मगर ज्ञान का जवाब था की मेरी सुबह तब ही होगी जब कुछ जीवन में बन जाऊँगा, मुझे पता है की आज हम बहुत मुसीबत में है हमारे पास कुछ भी ज्यादा नहीं है मगर में यह भी जनता हु की जो भी हमारे पास है उससे हम अपने जीवन को अच्छा बना सकते है, अपने बेटे की बातों को सुनकर माँ भी कहती है की तुम्हारी मेहनत जरूर कामयाब आएगी, अगर तुम अपनी मेहनत अच्छे से करते हो तो सब कुछ कर सकते हो,
Read More-कुछ पल में सब बदल गया कहानी
वह अपनी दसवीं कक्षा के एग्जाम दे रहा था कुछ समय बाद ही वह बहुत अच्छे नंबर से पास हो जाता है उसके बाद जब वह घर आता है तो सभी को पता चलता है की वह बहुत अच्छे से पास हो गया था सभी लोग बहुत खुश थे वह जानते थे की ज्ञान बहुत मेहनत कर रहा था, उसकी मेहनत कामयाब हुई थी, ज्ञान अपने जीवन में एक ही बात को मानता था, की अगर हम अब मेहनत करते है तो उसका प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है भले ही वह मेहनत अभी काम न आये मगर वह जीवन में जरूर काम आती है,
ज्ञान की मेहनत बहुत काम आयी थी, वह जीवन में अच्छे से पढ़ाई करके जीवन को बहुत अच्छा बना चूका था वह अपने परिवार के लिए बहुत कुछ कर रहा था, एक वह अच्छी नौकरी भी कर रहा था, जिससे ऊके परिवार को मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ रहा था आज वह बहुत खुश थे क्योकि वह अपने बेटे की वजह से सभी सुविधा ले रहे थे, ज्ञान का किया हुआ फैसला बहुत काम आ गया था, आज ज्ञान ने वह कर दिखाया था जो वह जनता था की एक दिन जरूर पूरा होगा,
Read More-पता नहीं कौन था कहानी
Read More-समय पर समझे हिंदी कहानी
Read More-राजा और उत्सव की कहानी
हमे भी ज्ञान की तरह सोचना चाहिए अगर हम आज मेहनत करते है तो उसका प्रभाव कल हमे दिखाई देगा, इसलिए आज की गयी मेहनत आपके काम जरूर आएगी, भले आप उसकी चिंता आज नहीं करते है मगर उसका असर कल हमे नज़र आएगा, जीवन की अच्छी बातें कहानी, hindi story, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर कर सकते है,
Read More Hindi Story :-
Read More-घर-घर की बातें हिंदी कहानी
Read More-विश्वास से सब कुछ होता है
Read More-एक अजीब घटना की कहानी
Read More-जीवन की बदलती बातें कहानी
Read More-गलती मेरी थी हिंदी कहानी
Read More-भविष्य आपके हाथ में कहानी
Read More-दादी माँ की कहानियां