Hindi story for class 1, 2, 3, 4, 5, 6
Hindi story for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, से हमे यह पता चलता है की अगर हम कोई भी काम किसी बंधन में करते है तो वह काम कभी अच्छा नहीं होता है इसलिए अपने काम हमेशा आजादी से करने चाहिए.
कबूतर की आजादी की कहानी : hindi story for class 1, 2, 3, 4, 5, 6
एक गांव में एक आदमी के पास एक कबूतर पिंजरे में रहता था वह अपने कबूतर को हर वक्त खाना खिलाया करता था वह अपने कबूतर को बहुत पसंद करता था और जब भी कहीं जाता था उसे साथ लेकर जाया करता था कबूतर अपने मन में यही सोचा करता था कि मैं इस पिंजरे से कब आजाद हो पाऊंगा कब मैं बाहर की दुनिया को उड़ कर देखूंगा
दादी की एक छोटी कहानी
लेकिन उसका ख्वाब ख्वाब ही बना रहा
एक दिन वह आदमी अपने दूसरे गांव में किसी से मिलने जा रहा था
तभी उस कबूतर ने कहा कि तुम दूसरे गांव जा रहे हो
वहां पर मेरा भाई एक कबूतर रहता है
तुम उसे मेरा एक संदेश भिजवा देना उस आदमी ने अपने कबूतर देखा ठीक है
तुम्हें उससे क्या कहलवाना है
मैं उससे जाकर कह दूंगा कबूतर ने उस आदमी से कहा कि
उसे जाकर यह कह देना कि बहुत साल बीत गए
अब इस जगह पर रहना संभव नहीं है
ऐसी बात सुनकर वह आदमी चला गया जब वह दूसरे गांव में पहुंचा अपने रिश्तेदार के यहां पर तभी उसने उस कबूतर को देखा और कहा कि तुम्हारे भाई ने यह संदेश भिजवाया है जैसे ही उसके भाई ने यह संदेश सुना तो वह कबूतर बैठा बैठा ही ऊपर से गिर गया वह आदमी कुछ भी समझ नहीं पा रहा था फिर उसके बाद वह अपने घर वापस लौट आया और उसने अपने कबूतर से कहा कि मैंने जैसे ही उसे संदेश सुनाया वह ऊपर से अचानक ही गिर गया जब कबूतर ने यह बात सुनी तो वह पिंजरे में अपने आप ही अंदर ही गिर गया
समय का खेल एक कहानी
वह सब कुछ देखकर आदमी यही सोच रहा था कि यह क्या हो रहा है वह कबूतर भी अचानक मर गया और यह भी अचानक ही मर गया फिर उस आदमी ने सोचा कि कबूतर तो अब रहा नहीं अब मुझे कबूतर को पिंजरे से बाहर निकाल देना चाहिए और जैसे ही उसने पिंजरे से कबूतर को बाहर निकाला कबूतर उड़ कर आसमान में जाने वाला था उसने कहा कि तुमने मेरी बहुत मदद की मेरे भाई ने यह संदेश भिजवाया था कि जैसे ही मैं करूं
वैसे ही तुम कर देना इस से तुम आजाद हो जाओगे वह आदमी देखता ही रहा और कबूतर उड़ गया जब कबूतर जैसे बहुत चालाकी से अपने आप को आजाद कर सकते हैं तो इंसान अपनी अपने आप को आजाद क्यों नहीं कर पा रहा है उसे भी हर काम के करने की आजादी है जब तक वह आजाद होकर काम नहीं करेगा तो वह जीवन में सफलता क्सेस प्राप्त कर पायेगा. कबूतर की आजादी की कहानी (hindi story for class 1, 2, 3, 4, 5, 6)आपको कैसी लगी आप हमे जरूर बताये और कमेंट करके हमे भी बताये और इसे Facebook पर शेयर जरूर करे.
होशियार कबूतर की हिंदी कहानी :- hindi story for class 1
वह कबूतर बहुत होशियार था. लेकिन उसका मालिक उसे आज़ाद कर चुका था. वह कबूतर अब बहुत उदास बैठा था. क्योकि उसका मालिक नहीं था. वह बिना मालिक के कही भी नहीं रह सकता था. वह पेड़ पर बैठा था. तभी सुकि नज़र एक घर पर जाती है. उस घर में कुछ चोर चोरी कर थे. वह कबूतर सब कुछ देख रहा था. मगर वह क्या कर सकता था. यही बात सोच रहा था. तभी सूए बाहर कुछ लोग नज़र आते है.
अकबर का नया सवाल
कबूतर उन पर हमला करता है. उसके बाद वह आदमी उस घर के बाहर जाते है. उन्हें कुछ आवाज आती है. वह देखते है की अंदर चोर चोरी कर रहे है. वह चोर बहुत डर जाते है. वह भागना चाहते है. मगर कही भी जा नहीं सकते थे. क्योकि वह लोग उन्हें पकड़ लेते है. वह यह बात समझ जाते है यह कबूतर की वजह से हुआ था. जिनका घर था वह भी आते है. उन्हें भी पता चलता है. अब उनका घर सुरक्षित था. कोई भी चोर कुछ नहीं ले गया था.
अकबर बीरबल की कहानी
hindi story for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, यह सब कुछ कबूतर की वजह से हुआ था. उन्हें अब लगता है की यह कबूतर बहुत अच्छा है. इसलिए वह घर के लोग उस कबूतर को अपने पास रख लेते है. उस कबूतर को मालिक मिल जाता है. इसलिए जीवन में अगर आप कुछ भी अच्छा करते है तो आपके साथ भी अच्छा होता है. अगर आपको यह दोनों कबूतर की कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.
Read More Hindi Story :-