Hindi story online
हमे कभी भी लालच नहीं करना चाहिए, यह हिंदी कहानी (hindi story online) भी हमे यही समझाती है, इसलिए जीवन में अच्छे काम करने चाहिए. एक दिन एक साधु महात्मा अपनी कुटिया की तरफ जा रहे थे तभी रास्ते में उन्हें सोने से भरा एक थैला मिला,
धन का लालच एक हिंदी कहानी : Hindi story online
साधु महाराज जी ने जब वह खोलकर देखा तो उसमें बहुत सारी स्वर्ण मुद्राएं थी लेकिन साधु महाराज जी तो इन सबका क्या करते क्योंकि वह तो वैराग्य हो गए थे उनके लिए तो इतना धन बेकार ही था इसलिए उन्होंने सोचा कि यह धन में किसी गरीब आदमी को दे दूंगा
दादी की एक छोटी कहानी
जिससे उसका भला हो जाएगा बहुत दिन उन्होंने तलाश की लेकिन उन्हें एक गरीब आदमी नहीं मिला तभी साधु महाराज जी की नजर एक सेठ पर गई वह उनके पास किसी समस्या का समाधान लेने के लिए आए हुए थे सेठ साधु महाराज जी के पास आए और कहने लगे कि मुझे अपनी परेशानी का हल चाहिए साधु महाराज जी ने पूछा कि तुम्हें क्या परेशानी है
सेठ यह कहने लगा कि मैंने बहुत धन कमाया और मुझे और धन की आवश्यकता है जिससे मेरी आगे आने वाली पीढ़ी पर कोई भी समस्या ना पड़े साधु महाराज जी कहने लगे कि तुमने इतना धन कमाया है लेकिन तुम्हारे अंदर का {लालच} अभी तक भी नहीं गया जब तक हम अपना “लालच” नहीं छोड़ोगे तब तक हमेशा परेशान रहोगे
समय का खेल एक कहानी
साधु महाराज जी ने स्वर्ण मुद्रा का थैला सेठ जी को दिया और कहा कि अगर तुम्हें मन की शांति चाहिए तो यह थैला किसी गरीब को दे देना तुम्हारा मन शांत हो जाएगा जब साधु महाराज जी ने ऐसा किया तो सेठ की आंखों में आंसू थे क्योंकि वह और धन का (लालच) कर रहा था जबकि साधु महाराज जी ने अपने पास रखा हुआ धन भी उसे दे दिया
वह समझ चुका था कि हमें अपने जीवन में सभी परेशानियों को दूर करने के लिए दूसरों की मदद करनी चाहिए जितनी हम मदद करेंगे उससे हमें मन की शांति मिलेगी जो लोग किसी की मदद नहीं करते हैं वह जीवन में हमेशा परेशान घूमते रहते हैं धन तुम कितना भी कमा लो अगर उसे किसी की मदद नहीं की जा सकती तो वह सब बेकार है. अगर आपको यह लालच की कहानी (hindi story online, story hindi) पसंद आयी है तो आप इसे Facebook पर शेयर कर सकते है, और हमे कमेंट करके भी बता सकते है.
किसान को धन का लालच हिंदी कहानी :- hindi story online
उस किसान को बहुत धन का [लालच] था. वह अपनी खेती में कम ध्यान देता था. उसे लगता था. अगर उसे धन मिल जाये तो उसका जीवन अच्छा बन सकता है. मगर वह काम करके धन कमाने की नहीं सोचता था. क्योकि उसे धन का लालच था. एक दिन वह खेत में काम कर रहा था. उस किसान के खेत से कुछ दुरी पर एक गुफा थी. वह बहुत समय से बंद थी. अब वह किसान देखता है. उस गुफा में कुछ है.
बीरबल की समझदारी
वह उस गुफा के पास जाता है. उस गुफा के पास जाकर वह किसान सोचता है.
यह पर बहुत सोना है. वह उस सोने का मालिक बनने की सोचता है.
मगर वह सोना बहुत अधिक था. वह इतना अधिक था.
की एक पत्थर जितना बड़ा सोना था. वह उसे उठा नहीं सकता था.
मगर वह सोचता था. अगर यह बात किसी और को पता चलती है.
तो अच्छा नहीं होगा. इसलिए वह सोचता है
यह बात कोई और नहीं जान सकता है.
मगर किसी की मदद लिए वह उस सोने को बाहर कैसे निकाल सकता है.
यही बात वह सोच रहा था.
अकबर बीरबल की कहानी
hindi story online, story hindi, तभी वह उस सोने की जगह को खोदने लगता है. क्योकि वह सु सोने को अकेला ही पाना चाहता था. जैसे वह बहुत खोद चूका था. वह गुफा नीचे जाने लगती है. सोने के वजन से उस जगह पर बहुत बड़ा गड्ढा बन जाता है. वह किसान उसमे गिर जाता है. उसके बाद वह पूरी गुफा नीचे जाने लगती है. वह किसान मर जाता है. यह “धन का लालच” उसे मार चुका था. उसके हाथ कुछ भी नहीं आया था. इसलिए कहते है. जीवन में धन का लालच नहीं करना चाहिए अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर करे.
Read More Hindi Story :-