शक की बुनियाद एक कहानी, indian hindi story

Author:

Indian hindi story

Indian hindi story, एक गांव के परिवार में एक नौकर काम करता था वह नौकर बहुत ही ईमानदार था लेकिन उसके परिवार वाले उसे इमानदारी की नजर से बिल्कुल भी नहीं देखते थे नौकर यह बात बिल्कुल भी नहीं जानता था लेकिन वह अपने परिवार के लिए बहुत कुछ करता था

शक की बुनियाद एक कहानी :- Indian hindi story

Indian hindi story
Indian hindi story

1 दिन परिवार के मुखिया ने सोचा कि अगर यह नौकर सच्चा नहीं निकला तो हमारे लिए मुसीबत बन सकता है इसलिए उसने नौकर की परीक्षा लेने के लिए एक उपाय सोचा जब नौकर खाना बना कर बाहर आ रहा था तभी घर के मुखिया ने उसे बुलाकर कहा कि मुझे कहीं पर जाना है तुम्हें घर की रखवाली करनी होगी आज घर के सभी सदस्य मंदिर गए हुए हैं.

राजा और साधू की कहानी

मुझे भी अभी-अभी जाना पड़ रहा है नौकर ने कहा कि आप बिल्कुल निश्चिंत होकर चले जाइए मैं घर की रखवाली कर लूंगा जब घर का मुखिया जाने लगा तो उसने अपना पर्स निकाल कर एक टेबल पर रख दिया और उसमें बहुत सारे पैसे रखे हुए थे उसे वह छोड़कर चला गया जब नौकर ने पर्स को देखा तो उसने यह सोचा कि मालिक तो अपने पैसे ले जाना ही भूल गए हैं,

एक समझदारी की कहानी

वह नौकर पर्स को लेकर मालिक को देने के लिए चला गया मालिक ने देखा कि नौकर पीछे आ रहा है तो वह रुक गया और उसने पूछा क्या बात है नौकर ने कहा कि आप अपना पर्स भूल गए हैं तो आप किस तरह सामान लेकर आएंगे मालिक को पैसे देकर नौकर अपने घर वापस चला गया और मालिक रास्ते भर यही सोचता रहा कि वह अगर इमानदार ना होता तो वह मुझे पर्स लौटाने के लिए बिल्कुल भी नहीं आता और यह भी हो सकता था कि

एक चोर की हिंदी कहानी

वह इस में से कुछ पैसे अपने पास रख लेता और यही सोचता कि जब मालिक आएंगे तो उन्हें यहां पर रखा पर्स वापस मिल जाएगा इस तरह घर के मालिक ने सोचा कि नौकर बहुत ही ईमानदार है हमें उसकी ओर ज्यादा परीक्षा नहीं लेनी चाहिए क्योंकि अगर हम और ज्यादा उसके परीक्षा लेंगे तो उसके मन में यह वहम हो जाएगा कि मालिक मुझ पर शक कर रहे हैं

एक शक्ल के दो आदमी एक कहानी

इसलिए जो ईमानदार होता है वह हमेशा ही ईमानदार रहता है इसलिए आपको भी सोच विचार कर काम करना चाहिए अगर आपको ऐसा लगता है कि वह ईमानदार नहीं है तो आप उसकी जांच कर सकते हैं लेकिन अगर आप बार-बार उसकी जांच करेंगे तो वह भी अपने मन में सोचने लगेगा, Hindi me kahani, भारतीय हिंदी कहानी, (indian hindi stories) अगर आपको यह कहानी पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें और कमेंट करके हमें भी बताएं.

आदमी का शक हिंदी कहानी :- indian hindi stories

जब हमारे जीवन में शक को जगह मिल जाती है. तो वह जीवन अच्छा नहीं होता है. क्योकि हर वक़्त हमारे दिमाग में शक ही चलता रहता है. उसके बाद हम कुछ भी अच्छा नहीं सोच पाते है. अगर आपको अपने जीवन को अच्छा बनाना है तो शक से दूर रहना चाहिए. यह कहानी एक आदमी की है. सभी पर शक करता था. अगर कोई आदमी उसके घर आता था. उसे लगता था की वह कोई मदद मांगने आया है.

ज्ञान की बातें एक कहानी

इसलिए उस आदमी का जीवन अधिक अच्छा नहीं था.

अगर कोई मेहमान आता था. उसे लगता था. वह यहां पर किसी मतलब से आया है.

उसका शक बहुत अधिक बढ़ गया था. जीवन में अगर कोई शक करता है

तो उसका जीवन समस्या में लगा रहता है हर वक़्त वह सभी को शक से देखता है

मगर यह सही नहीं है. एक दिन की बात है. उसका दोस्त आता है.

वह बहुत समय बाद उसके पास आया था. यह कह सकते है.

की वह बहुत साल बाद आया था.

जब उस आदमी को यह लग रहा था. यह मेरा दोस्त है

मगर अभी यहां पर क्यों आया है.

अकबर का नया सवाल

indian hindi stories, उसके मन में सवाल चल रहा था. तभी उसका दोस्त कहता है की तुम क्या सोच रहे हो. वह आदमी कहता है की तुम आज यहां पर अचानक आ गए हो. उसका दोस्त कहता है मुझे आज भी याद है तुम्हारी शक करने की आदत आज भी नहीं गयी है जबकि मुझे लगता था की तुम्हारे अंदर बदलाव आ गया होगा. यह कहकर उसका दोस्त चला जाता है वह फिर कभी भी नहीं आता है. हमारे जीवन में अगर शक बना रहता है तो हम खुश नहीं रह सकते है इसलिए पहले बात को समझे फिर उसके बाद सही निर्णय ले.

Read More Hindi Story :-

बीरबल की समझदारी

अकबर बीरबल की कहानी

बीरबल की नयी कहानियां

ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी

घोड़े की हास्य कहानी

 उसने की एक रोटी की मदद

समय पर नहीं आया एक कहानी

हास्य राजा की कहानी

राजा और भिखारी में बड़ा कौन

शापित शेर की कहानी

दो भिखारी की कहानी

error: Content is protected !!