Indian hindi story
हमारे जीवन में बहुत से रास्ते आयंगे (indian hindi story) अगर हम सही रास्ते का चुनाव करते है तो इससे हमारी जिंदगी अच्छी बन जाती है मग गलत रास्ते का चुनाव करने से जीवन में परेशानिया बढ़ जाएंगी, इसलिए सही रास्ते को अपनाये हमारी कहानी (indian hindi story) आपको पसंद आएगी,
सही रास्ते का चुनाव कहानी : indian hindi story
एक आदमी पहली बार अपने दोस्त के यहां पर मिलने आ रहा था उसे उस नगर के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी जब वह अपनी गाड़ी से उतरा तो उसके सामने घोड़ा गाड़ी खड़ी हुई थी वह घोड़ा गाड़ी के पास गया और पूछने लगा कि मुझे इस जगह जाना है क्या तुम मुझे वहां पर छोड़ सकते हो घोड़ा गाड़ी वाले ने कहा कि मैं आपको वहां पर पहुंचा दूंगा लेकिन उसके लिए आपको 5 रुपये देने होंगे
मज़बूरी की कहानी
वह आदमी बोला कि 5 रुपये तो बहुत ज्यादा है यह जगह तो पास ही में होगा मैं तो यहां पर आ ही गया हूं तभी तो घोड़ा गाड़ी पहुंचानी होगी घोड़ा गाड़ी वाला बोला कि अगर 5 रुपये देना है तो मैं आगे जाऊंगा नहीं तो आप खुद ही चले जाइए वह आदमी सोचने लगा कि इससे अच्छा तो मैं पैदल ही चला जाता हूं यह आदमी उसी नगर में एक जगह पर जाना चाहता था और वह वहां पहुंचने के लिए पैदल ही जा रहा था
उसके पास कुछ भारी सामान था वह सामान को भी बड़ी मुश्किल से उठा पा रहा था कोई भी नजर नहीं आ रहा था वह सोच रहा था कोई भी मुझे दिखाई नहीं दे रहा है जिससे मैं यह पता पूछता हूं जब वह कुछ दूरी पर निकल आया तो उसे एक आदमी खड़ा हुआ नजर आया उस आदमी के पास गया और पूछने लगा कि यह पता कहां पर है तब उस आदमी ने कहा कि आप तो गलत आ गए हैं यहां पर यह पता नहीं आपको तो बहुत पीछे जाना है
जीवन की सही राह
आप को वापस जाना होगा और वहां से दाएं होना होगा तभी आप अपने पते पर पहुंच पाओगे वह आदमी सोचने लगा कि मैं 5 रुपये बचाने के चक्कर में बहुत ही मुसीबत में पड़ गया मुझे वापस जाना होगा भारी सामान उठाकर वहीं जाना होगा उसके दाएं छोर पर मुझे मुड़ना होगा यह तो बहुत ही मुसीबत का काम हो गया है जब वह वापस पहुंचा तो वही घोड़ा गाड़ी वाला खड़ा हुआ कह रहा था कि आप गलत चले गए मैं पहले ही आपसे कह रहा था कि मैं 5 रुपय मैं आपको छोड़ दूंगा
लेकिन आपने मेरी बात नहीं सुनी और आप एक गलत रास्ते पर चले गए और अब आपको वापस लौटना पड़ा है फिर वह आदमी उसी घोड़ा गाड़ी में बैठा और 5 रुपय देकर अपने दोस्त के यहां पर चला गया जीवन में ऐसे बहुत से रास्ते हमें अनजान लगते हैं लेकिन अगर हम उनके बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते हैं तो हम परेशानी में पड़ सकते हैं इसलिए जीवन में कभी भी नए रास्ते अपनाने से पहले उनको आप को जांच लेना चाहिए आपको उन रास्तों के बारे में पता होना चाहिए तभी आपको रास्तों पर चलना चाहिए अगर आप बिना सोचे कोई भी काम करेंगे तो जीवन में हमेशा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
धन का लालच
अगर आपको यह कहानी सही रास्ते का चुनाव कहानी, indian hindi story पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये
Read More Hindi Story :-
Read More-अपने मन की बात की कहानी
Read More-भलाई कौन करेगा कहानी
Read More-अली और बाबा की नयी कहानी
Read More-सच्ची सेवा-भाव की कहानी
Read More-दादी की एक छोटी कहानी