Inspirational Moral Story in Hindi | moral story in hindi
Inspirational Moral Story in Hindi, वह जब भी ऑफिस से जाया करता था, तभी उसे एक आदमी नजर आता था, उस आदमी को हर रोज देखा करता था वह आदमी उसी मंदिर की सीढ़ियों के पास बैठा करता था.
एक सच्ची मदद की कहानी : Inspirational Moral Story in Hindi
वह हर रोज वहीं पर ही नजर आता था शुरू शुरू में ऐसा लगता था कि शायद वह आस-पास ही रहता होगा लेकिन ऐसी बात नहीं थी वह काफी दूर से पैदल चलकर उस मंदिर में आया करता था और मंदिर में पूजा करने के बाद सीडी के पास बैठ जाया करता था वह बहुत ही गरीब था उसके पास कुछ भी नहीं था
वक़्त-वक़्त की बात कहानी
वह अपना घर भी बहुत मुश्किल से चला पा रहा था जो भी मंदिर में प्रसाद मिल जाएगा तथा उसी प्रसाद को लेकर वह घर चला जाता था और उसी प्रसाद को भोजन समझकर खाया करता था 1 दिन ऑफिस जाने से पहले वह आदमी मंदिर के पास गया और उस आदमी को देखने लगा आज उसे देखते काफी समय हो गया था लगता था कि वह अपने जीवन में बहुत ज्यादा परेशान है
समस्या कम हो सकती है कहानी
उसे कौन सी परेशानी ऐसी है जो उसे अंदर से दुखी कर रही है जानना बहुत जरूरी हो गया था जबकि उस आदमी को वह बिल्कुल भी नहीं जानता था लेकिन फिर भी सोचा करता था कि अगर किसी का मन दुखी होता है तो उसकी बात पता होना बहुत जरूरी होना चाहिए शायद उसका मन दुखी होने से बच जाए उस दिन इतवार का दिन था छुट्टी भी थी और वह ऑफिस नहीं गया था वह मंदिर में पूजा करने के लिए चला गया जबकि बाकी दिन तो ऑफिस जाने की वजह से वह मंदिर से होकर जाता था लेकिन आज इतवार था
इसलिए पूजा करने के लिए चला गया था वह आदमी भी अंदर पूजा कर रहा था जिसे हर रोज देखा करता था दोनों आदमी पास में खड़े हुए थे और वह आदमी भगवान से कह रहा था कि मेरी जीवन में इतनी सारी परेशानियां क्यों रखी है जिसकी वजह से मैं इतना परेशान हो चुका हूं कि मैं कुछ भी नहीं कर पा रहा हूं मेरा जीवन परेशानियों से भरा हुआ है आप क्यों नहीं समझते मेरी मदद क्यों नहीं करते मेरे घर पर आकर देखिए कि हमारा घर कैसे चल रहा है कितनी मुसीबतों का सामना मुझे करना पड़ रहा है वह सभी बातें भगवान से कह रहा था और उसके बाद वह सीढ़ियों से नीचे उतर कर बैठ जाता था जैसा कि हर रोज दिखाई देता था
जीवन की अच्छी बातें कहानी
वह आदमी सोचने लगा कि इसकी मदद करनी चाहिए लेकिन मदद करने के लिए सबसे पहले मुझे यह पता करना चाहिए कि इसकी कौन सी ऐसी समस्या है जिसका समाधान इसे नहीं मिल पा रहा है इसलिए वह भी वहीं पर इंतजार करने लगा जब यह घर जाएगा दोपहर हो चुकी थी और वह इंतजार कर रहा था कि जब भी जाएगा तभी वह आदमी खड़ा हुआ और घर की ओर जाने लगा
उस आदमी के पास थोड़ा प्रसाद था जिसे वे अपने घर ले जा रहा था उसके पीछे पीछे वह आदमी भी जा रहा था जो उसकी परेशानी जानना चाहता था कुछ देर चलने के बाद एक घर के पास पहुंचा और दूर खड़ा होकर देखने लगा कि यह आदमी इस घर में जा रहा है मुझे यहीं पर इंतजार करना चाहिए वह आदमी अपने घर के अंदर गया उसके पीछे वह आदमी भी उस घर के पास जाकर खड़ा हो गया और उन लोगों की बातें सुनने लगा वे आदमी कहने लगा कि आज तो प्रसाद में बहुत ज्यादा प्रसाद मिला है
पता नहीं कौन था कहानी
इतवार की वजह से शायद आज बहुत से लोग आए थे और आज हम इसे खाकर ही भगवान का शुक्रिया करेंगे क्योंकि इससे ज्यादा तो हमारे पास कुछ भी नहीं है कुछ देर बाद छोटे बच्चे भी उसके पास आ गए थे जो कि उसी के बच्चे थे और वह भी प्रसाद मांगने लगे सभी को थोड़ा थोड़ा प्रसाद दिया और उसके बाद पानी पिया वे आदमी समझ गया था कि हर रोज मंदिर से इसलिए आता है कि जिससे उसे प्रसाद मिल सके और उस प्रसाद को खाकर यह भगवान का शुक्रिया करते हैं कि आज उन्हें भोजन के रूप में प्रसाद मिल गया इनकी जिंदगी तो बहुत मुश्किल से कट रही है
एक बस का इंतज़ार कहानी
आदमी जानता था कि वह उनकी बहुत ज्यादा मदद तो नहीं कर सकता लेकिन अपनी कमाई में से थोड़ा सा हिस्सा उन्हें हर महीने दे सकता है जिसकी वजह से वह परेशानी का सामना ना करने पाए लेकिन वह आदमी इस तरह उनसे पैसे नहीं लेगा यह बात पर आदमी जानता था अगले दिन जब ऑफिस के लिए निकल रहा था तभी उस आदमी ने थोड़े से पैसे उनके घर के पास रख दिए है और चला गया जब आदमी मंदिर से वापस आ रहा था तभी उसने देखा कि उनके दरवाजे के पास में कुछ रखा हुआ है
उठाकर अंदर ले गया और देखा कि इसमें तो बहुत सारे पैसे तभी मैं समझ गया कि शायद भगवान ने हमारी मदद की है इस तरह वह आदमी उनकी मदद हर महीने करता था लेकिन जानता था कि अगर इस बात का पता उसे चल गया तो शायद हमारी मदद कभी नहीं लेगा इसलिए जीवन में अगर मदद करना चाहते हैं तो इस तरह करनी चाहिए कि दूसरों को उसकी मदद का पता बिल्कुल भी ना लगने पाए शायद यही सच्ची मदद कहला सकती है
समय महान है कहानी
जीवन में बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो मदद करना चाहते हैं लेकिन वह अपनी मदद का एक तरह से दिखावा करते हैं मदद ऐसी होनी चाहिए कि कभी भी किसी को नजर नहीं आनी चाहिए, अगर आपने मदद दिखावे से की है तो यह सही नहीं है जब तक आप होने अंदर से खुश होकर मदद नहीं करते है तब तक सच्ची मदद नहीं कहला सकती है
अकेलापन कहानी
आपको अच्छे मन से मदद करनी चाहिए आपको जीवन में सच्ची मदद जरूर करनी चाहिए जब आप ऐसा करते है तो आपको पता चल जाता है की आपको कितना अच्छा लगा है अगर आप ऐसी मदद कर सकते हैं, एक सच्ची मदद की कहानी, Inspirational Moral Story in Hindi, Good moral story in hindi एक सच्ची मदद की कहानी, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप शेयर कर सकते है.
बुढ़ापे का जीवन हिंदी कहानी :- Inspirational Moral Story in Hindi
आपको चलने में बहुत दिक्क्त हो रही है. मुझे लगता है. आपको मदद चाहिए. आप कहा रहते हो. मुझे बता अदो. में आपको वही पर छोड़ सकता हु. यह सुनकर वह आदमी कहता है. अब मेरी कोई मदद नहीं कर सकता है. मेरे लड़के ने मुझे घर से निकाल दिया है. क्योकि में बूढ़ा हो गया हु. शायद अब उसे मेरी जरूरत नहीं है. जब इंसान बूढ़ा हो जाता है. उसकी किसी को जरूरत नहीं होती है. यही सच है.
मुझे क्या करना चाहिए
में इस बात को जानता हु. इसलिए में कुछ नहीं कहता हु. क्योकि यह बुढ़ापा सभी को एक दिन जरूरत आता है. उस आदमी की बात सुनकर मुझे बहुत दुःख होता है. क्योकि वह बूढ़ा अब किस जगह पर जा सकता है. में उसकी मदद करना चाहता हु. मगर वह बुरा भी मान सकता है. में उसे जानता तो नहीं हु. मगर कुछ समझ नहीं आता है. उसकी मदद कैसे की जाये. में उस आदमी से कहता है. आप राटा के समय में अब कहा पर जा सकते है. अगर आपको बुरा न लगे. तो आप मेरे साथ चल सकते है. में आपको यहां पर अकेला नहीं रहने दे सकता हु.
हीरा है या पत्थर कहानी
Inspirational Moral Story in Hindi, Good moral story in hindi, वह बूढ़ा आदमी देखता है. उसके बाद कहता है की में किसी पर भोझ नहीं बनना चाहता हु. मगर मेरे बहुत कहने पर वह मेरे साथ आ गया था. मुझे पता था. वह बहुत बूढ़ा है. मेने उस बूढ़े की मदद की है. शायद वह इस बात को समझ सकते है. उस दिन के बाद वह उस जगह पर ही रहते है. उन्हें काम भी मिल गया था. अब उन्हें अच्छा लग रहा था. मगर वह जीवन जो वह चाहते थे. वैसा तो नहीं था. मगर कुछ न होने से तो अच्छा ही था. इसलिए अगर आपको भी कोई ऐसा आदमी मिलता है. तो अपनी इच्छा अनुसार उसकी मदद जरूर करनी कहहिये. क्योकि यह बुढ़ापा सभी पर आता है.
Read More Hindi Story :-