Jadui murgi ki kahani

Author:

Jadui murgi ki kahani

Jadui murgi ki kahani, जब उसने सोने का अंडा देखा था. उसे यकीन नहीं हुआ था. क्योकि उसने लगता था. यह कोई साधारण मुर्गी है. यह जब की बात है. जब वह अपने फार्म में बहुत अधिक मुर्गी लाया था. क्योकि अब उसे लगने लगा था. उसके पास कोई काम नहीं है. इसलिए अपने फार्म में वह मुर्गी लाया था. जिससे वह सभी दुकान पर अंडे बेच सकता था. मगर वह आदमी नहीं जानता था. आज उसकी मुर्गी में जादुई मुर्गी आ गयी है.

जादुई मुर्गी की नई हिंदी कहानी :- Jadui murgi ki kahani

Jadui murgi ki kahani
Jadui murgi ki kahani

यह जादुई मुर्गी सोने का अंडा देती है. मगर वह एक दिन में एक ही अंडा देती है. जिससे उसे हर रोज सोने का अंडा मिल सकता था. वह इस बात को भी जानता था. अधिक लालच नहीं करना चाहिए. क्योकि लालच से समस्या आती है. वह आदमी बहुत गरीब था. मगर उसके अंदर लालच नहीं था. वह जादुई मुर्गी से एक अंडा हर रोज लेता था. उस अंडे के बारे में किसी को नहीं बताता था. क्योकि इससे लोगो को यह बात पता चल सकती थी. धीरे धीरे वह बहुत अमीर बन गया था. जब लोगो को लगा की यह इतनी जल्दी कैसे अमीर बन सकता है.

बीरबल और सेनापति की कहानी

उन्हें यकीन नहीं आया था. उनमे एक आदमी का नाम महेश था. वह जानता था. यह मुर्गी के अंडे बेचकर अमीर नहीं बन सकता है. इसलिए वह उस पर नज़र रखता है तभी उसे पता चलता है की उसके फार्म में एक “जादुई मुर्गी” है. जोकि एक सोने का अंडा देती है. आज का अंडा वह नहीं ले पाया था. मगर अगले दिन वह बहुत जल्दी उठ जाता है. उस जादुई मुर्गी से सोने का अंडा ले जाता है. जब वह आदमी अपनी जादुई मुर्गी के पास आता है. वह देखता है की कोई भी अंडा नहीं है. यह कैसे हो सकता है. आज तक वह सोने का अंडा देती थी.

बच्चों की पाठशाला

मगर आज क्या हो गया है. अगले दिन भी महेश अंडा ले जाता है. मगर तीसरे दिन वह आदमी सोचता है की कुछ ऐसा हो रहा है. जो मुझे पता नहीं चल रहा है. इसलिए आज सुबह वह बहुत जल्दी उठकर इस बात का पता लगाना चाहता है. मगर रत में ही महेश उस {जादुई मुर्गी} को ले गया था. हर रोज सोने का अंडा ले जाना संभव नहीं है. इसलिए वह जादुई मुर्गी की चोरी करता है. उसके बाद वह जादुई मुर्गी एक अंडा देती है. मगर इससे वह खुश नहीं था. वह चाहता था यह जादुई मुर्गी मुझे हर रोज अंडा देती है. लेकिन वह भी एक ही होता है. इसलिए आज जादुई मुर्गी को मार देना चाहिए. इसके अंदर बहुत अधिक अंडे हो सकते है. वह मुझे मिल सकते है.

अकबर बीरबल की कहानी

Jadui murgi ki kahani, लेकिन जैसे ही वह (जादुई मुर्गी) को मारता है अंदर कुछ नहीं होता है. उसका लालच उस जादुई मुर्गी को मार देता है.अब उसे पता चल गया था. मुझे लालच नहीं करना चाहिए था. वह जादुई मुर्गी अब कुछ नहीं दे सकती है. इसलिए कहते है की जीवन में लालच नहीं करना चाहिए क्योकि इससे समस्या ही आती है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.  

सोने का सिक्का जादुई मुर्गी की कहानी :- Jadui murgi ki kahani

महेश बहुत गरीब था. उसके पास धन की कमी थी. इसलिए वह सोच रहा था. उसके पास कही से भी धन आ जाए तो अच्छा होगा. मगर वह यह बात नहीं जानता था. धन कैसे मिल सकता है. उसे लगता था. अगर उसे धन मिल जाए तो बहुत अच्छा होगा. मगर यह सब कैसे होगा. यह बात नहीं जानता था. तभी उसे एक जादुई मुर्गी नज़र आती है. देखने में वह साधारण ही लगती है. मगर जब उसके पास जाता है.

मंगू की आदत की कहानी

वह सुनहरे पंख लिए है. उसे कुछ भी समझ नहीं आता है. वह देखता है. वह जादुई मुर्गी एक अंडा देती है. वह देखता है. उस जादुई मुर्गी ने अंडा दिया है. वह भी साधारण अंडा ही था. वह उसे लेता है. अपने घर जाता है. क्योकि यह अंडा उसे फ्री में मिल गया था. उसके बाद वह उस अंडा को जब बनाने जाता है. तो उसमे से एक सोने का सिक्का निकलता है. वह बहुत खुश हो जाता है. वह उस सिक्के से कोई सामान नहीं लाता है.

 

जबकि उस जादुई मुर्गी को खोजने जाता है. क्योकि उसे लगता है. वह जादुई मुर्गी उसके बहुत काम आ सकती है. इसलिए वह उसकी खोज में जाता है. मगर वह उसे नहीं मिलती है. इसलिए वह घर निराश होकर आ जाता है. वह उस सिक्के के बारे में सोचता है. उससे वह बहुत का ला सकता है. मगर वह सोचता है. यह खर्च हो जाएगा. वह जादुई मुर्गी मुझे मिल जाती. तो अच्छा होता.

राजा और माली की कहानी

मेरे पास धन की कोई कमी नहीं होती है. मगर अब वह कहा जा सकती है. दो दिन बाद जब वह उस रास्ते पर जा रहा था. वह जादुई मुर्गी मिलती है. वह उसे पकड़ना चाहता है. मगर वह उड़ जाती है. वह फिर कोशिश करता है. अब उसे कुछ पंख टूट जाते है. वह आदमी यह बात नहीं सोचता है. उस जादुई मुर्गी ने उसे अंडा दिया था. जिसमे से सोने का सिक्का मिला था. अब वह उसे नुक्सान पहुँचाना चाहता था. मगर वह जादुई मुर्गी गायब हो जाती है.

एक अच्छी मदद की कहानी

Jadui murgi ki kahani, इंसान को यह बात समझ नहीं आती है. उसे लालच नहीं करना चाहिए. क्योकि अगर वह लालच करता है. कुछ भी हासिल नहीं कर सकता है. जीवन में लालच करना अच्छी बात नहीं है. यह लालच हमारे जीवन को मुश्किल में डालता है. इसलिए कभी भी लालच न करे. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read More Hindi Story :-

अकबर का नया सवाल

बीरबल की नयी कहानियां

ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी

घोड़े की हास्य कहानी

राजा और साधू की कहानी

एक चोर की हिंदी कहानी

शिक्षक की नयी सीख

error: Content is protected !!