Jadui pencil story for kids in hindi | जादुई पेंसिल की नयी कहानी 

Author:

Jadui pencil story for kids in hindi

Jadui pencil story for kids in hindi, सभी किड्स उस गुफा की और जाते है, क्योकि वह उस गुफा को देखना चाहते है, उन सभी किड्स को यह नहीं पता होता है, की उस गुफा के अंदर jadui pencil है, जोकि बहुत कुछ कर सकती है, वह तो सिर्फ गुफा को देखकर उसके अंदर जाना चाहते है, वह गुफा अंदर से बहुत बड़ी है, वह सभी kids उसके अंदर चले जाते है, वह सोचते है की इस गुफा के दूसरी और क्या हो सकता है, वह सोचते है और चलते जाते है,

Jadui pencil story for kids in hindi : जादुई पेंसिल की नयी कहानी 

Jadui pencil story for kids in hindi
Jadui pencil story for kids in hindi

तभी उन्हें एक आवाज आती है यह आवाज किसकी है वह देखते है तो बहुत बड़ी jadui pencil उन्हें नज़र आती है, यह तो बहुत बड़ी है, यह jadui pencil यहां पर क्या कर रही है, यह किसने यह पर रखी है, किसी को कुछ भी पता नहीं था, but वह तो उस jadui pencil को देख रहे थे, अब उन्हें लगता था, की यह हमे लेनी चाहिए, वह उस पेंसिल को लेना चाहते है but यह तो बहुत बड़ी लगती है, हम इसे बाहर नहीं ले जा सकते है सभी kids अपनी कोशिश कर रहे थे तभी जब एक बच्चे ने उसे लेना चाहा तो वह छोटी हो गयी थी, यह कैसे हुआ था

प्रिंसेस की कहानी

प्यासे कौआ की नयी कहानी

वह उस jadui pencil को गुफा से बाहर ले आये थे, वह jadui pencil को देख रहे थे, but इसका प्रयोग कैसे किया जाये यह बात उन्हें पता नहीं थी, वह जंगल से बाहर जाना चाहते है Because वह पिछली रात ही अपने कैंप से दूर हो गए थे जंगल में बहुत अँधेरा था जिसकी वजह से वह दूर हो गए थे उन्हें रास्ता नहीं मिल रहा था but अब तो बहुत भूख लग रही है उनके पास कुछ भी नहीं था वह उस गुफा में कुछ भी नहीं ले पाए थे वह परेशान थे और भूखे थे, उन्हें इस जगह से बाहर निकलना था but यह उन सभी kids के लिए मुश्किल था     

राजा और भिखारी में बड़ा कौन

तितली की एक नयी कहानी

अभी वह सभी किड्स सोच रहे थे तभी एक बच्चा कहता है की यह jadui pencil हमारे पास है, यह कुछ भी कर सकती है, but यह काम कैसे करेगी, यह बात उन्हें सोचनी थी, तभी वह बच्चा एक पिक्चर बनाता है, वह एक आम की पिक्चर बनाता है तभी आम उसके सामने आता है, जबकि यह आम का मौसम नहीं है, but यह सब कुछ jadui pencil कर रही थी, अब उन्हें पता चल गया था की इसका प्रयोग कैसे करना है

मुर्गी की नयी कहानी 

मोटू और पतलू की कहानी 

वह सभी kids तरह तरह के फल बना रहे थे और सच में वह फल सभी kids के सामने आ रहे थे अब उन्हें अच्छा लग रहा था सभी का पेट भर गया था यह सब कुछ jadui pencil कर रही थी वह सभी खुश थे but अभी तो उन्हें इस जगह से बाहर निकलना था but यह कैसे होगा वह तो सोच भी नहीं सकते थे की वह रास्ता किस और है, वह सभी किड्स अभी तो jadui pencil से बहुत कुछ बना रहे थे और वह सभी के सामने भी आ रही थी तभी किड्स सोचते है की हमे इस जंगल में कैंप बनाना होगा, वह यही करते है और कैंप बन जाता है उन्हें बहुत अच्छा लगता है  

चूहे और राजा की कहानी 

राजा का वादा एक कहानी

वह उस jadui pencil से खेल रहे थे तभी एक बच्चा उस jadui pencil को लेता है और उससे एक तालाब बना देता है वह पेंसिल उस तालाब में गिर जाती है और फिर वह वापिस नहीं आती है यह देखकर सभी किड्स उदास हो जाते है Because वह पेंसिल बहुत मुश्किल से उन्हें मिली थी but अब वह नहीं है कुछ समय बाद ही सभी kids को ढूढ़ लिया जाता है, अब वह वापिस चले जाते है

Jadui pencil story for kids in hindi

वह सभी को यही बता बता रहे थे की उन्होंने jadui pencil को देखा था but अब वह उनके पास नहीं है but कोई भी उनकी बात पर यकीन नहीं कर रहा था, but वह सभी जानते थे की यह बात सच है, कोई यकीन नहीं कर रहा है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है but यह बात सच है, वह सभी किड्स जानते है कुछ बातो पर यकीन नहीं होता है but उनकी सच्याई से पता चलता है की कुछ जरूर है जिनका हमे पता नहीं है अगर आपको यह जादुई पेंसिल की कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे  

Jadui pencil story for kids in hindi : जादुई पेंसिल दूसरी कहानी

Jadui pencil
Jadui pencil

हमे नहीं पता था की हम सभी यहां पर आयंगे और इस तरह हम यहां से नहीं निकल सकते है हम कुछ नहीं जानते है हमे यह से बाहर आना ही होगा, यह गड्डा बहुत बड़ा है हम कितनी भी कोशिश कर ले but यह से नहीं निकल सकते है जब हम चला रहे थे हमे नहीं पता था की यह गड्डा यहां पर होगा, but तभी दूसरे लड़के की नज़र गड्ढे की दिवार पर जाती है यह कोई पेंसिल है but यहां पर कैसे आयी है कुछ पता नहीं है

 

यह कोई jadui पेंसिल लग रही है क्योकि यह यह पर है यह चमक रही है यह हमे बाहर निकाल सकती है वह दोनों लड़के देख रहे थे but यह jadui pencil कैसे हमारी मदद कर सकती है हमे कुछ सोचना होगा जब तक हम नहीं सोचते है तब तक कुछ पता नहीं चलता है वह jadui पेंसिल से कहते है की हुमे बाहर निकले वह चमकने लगती है ऐसा लगता है की कोई जादू होने वाला है वह दोनों ही बाहर आ जाते है अब उन्हें कोई परेशानी नहीं होती है वह परेशानी से दूर थे but सोचने की बात क्या है

Jadui pencil story for kids in hindi

यह jadui pencil कहा से आयी है यह बहुत कुछ कर सकती है इसका प्रयोग बहुत आसानी से हो सकता है यह हमारे बहुत काम आ सकती है हमे इस jadui pencil के बारे में घर में बताना होगा उन्हें भी यही लगता है की सभी को इसके बारे में पता चलना चाहिए but तभी वह गायब हो जाती है वह किस जगह पर गयी है कुछ समझ नहीं आता है but हमे यहां से चलना ही होगा उस jadui pencil ने हमारी मदद की है अब वह गायब हो गयी है अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे

Read More Hindi Story :-

जादुई जूते और राजकुमारी की कहानी

एक हाथी की कहानी

एक अच्छी मदद की कहानी

सात परियों की कहानी

जादुई मछली की एक नयी कहानी

बीरबल और सेनापति की कहानी

जादुई टिफ़िन की नयी हिंदी कहानी

शिक्षक की नयी सीख

आसमान का रंग कहानी

बच्चों की पाठशाला

अकबर बीरबल की कहानी 

जादुई नहर की कहानी

राजा और एक आदमी की कहानी 

जादुई चक्की की नई कहानी

बकरी की नयी हिंदी कहानी

राजा की अच्छाई की कहानी

इनाम का लालच एक कहानी

पारस पत्थर की कहानी

राजा के उपहार की कहानी

बीरबल की समझदारी

अकबर का नया सवाल

बीरबल की नयी कहानियां

ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी

घोड़े की हास्य कहानी

राजा और साधू की कहानी

एक चोर की हिंदी कहानी

मंगू की आदत की कहानी

new princess story in hindi

error: Content is protected !!