रास्ते के जंगल की कहानी, jungle ki kahani

Author:

Jungle ki kahani

रास्ते के जंगल की कहानी, (jungle ki kahani) हमे कभी भी मुश्किलों से नहीं भागना चाहिए, क्योकि अगर हम ऐसा करते है तो जीवन भर हम उनका हल नहीं ढूढ़ सकते है, यह कहानी आपको पसंद आएगी,

रास्ते के जंगल की कहानी : jungle ki kahani

hindi kahani.jpg
jungle ki kahani

उस जंगल के रास्ते कोई भी जाना पसंद नहीं करता था क्योंकि वहां पर सभी लोगों को यह डर था कि है जंगल जंगली जानवर से भरा हुआ है और कोई भी जानवर हम पर हमला करके हमें घायल कर सकता है उसी जंगल के पास एक गांव था जिसमें एक आदमी रहता था वह यही सोचा करता था कि जंगल के रास्ते से लोग जाना इसलिए पसंद नहीं करते हैं क्योंकि वहां पर जंगली जानवर है

 

जबकि मेरा यह मानना है कि ऐसा नहीं है क्योंकि जब तक हम किसी भी जानवर को परेशान नहीं करते हैं तब तक वह हम पर हमला नहीं करता है क्योंकि जानवर भी दूसरों से बचना चाहता है लेकिन जब उसे लगता है कि कोई उस पर हमला करना चाहता है तभी वह हमला कर देता है लेकिन बहुत से लोग गांव में इस बात को बिल्कुल भी नहीं मानते हैं क्योंकि उनका यह मानना है कि अगर कोई भी हमें जानवर देख लेता है तो वह हमारी और दौड़कर आता है और जिस से बचना बहुत ही मुश्किल होता है

Read More-बहादुरी की कहानी

इसलिए हमें लगता है कि हमें जंगल के रास्ते से नहीं जाना चाहिए गांव वालों को हमेशा यही परेशानी होती थी क्योंकि वह घूम कर जाया करते थे अगर कोई भी जंगल के रास्ते से होकर जाता था तो वह जल्दी ही अपनी मंजिल पर पहुंच जाता था लेकिन जंगली जानवर के डर से वह कोई भी जाने को तैयार नहीं होता था 1 दिन उस आदमी ने कहा कि मैं जंगल के रास्ते से जा कर दिखाऊंगा क्योंकि आप सभी को ऐसा लगता है कि वहां पर जानवर हैं और वहां पर जाना ठीक नहीं है

Read More-मुश्किल का जीवन हिंदी कहानी

तभी कुछ आदमी घूमकर जाने के लिए तैयार हो गए और वह आदमी जंगल के रास्ते से जाने को तैयार हो गया थोड़ी देर बाद ही वह लोग अपनी मंजिल की ओर निकल गए और वह आदमी जंगल के रास्ते से होता हुआ अपनी मंजिल की ओर जा रहा था तभी उसका सामना एक भालू से हुआ जब उस आदमी ने भालू को देखा तो वह भालू को देखकर लेट गया और ऐसा दिखाने लगा कि वह घायल है और उठ नहीं पा रहा है भालू उसके पास आया और उसे देखकर वहां से चला गया है

Read More-भलाई कौन करेगा कहानी

 आदमी आगे की ओर बढ़ गया जब उस आदमी नहीं देखा कि सामने एक शेर खड़ा है शेर से बचने के लिए पेड़ पर चढ़कर छुप गया और वहीं पर इंतजार करने लगा जब तक शेर उसके रास्ते से नहीं हट गया कुछ देर बाद आदमी आसानी से जंगल से निकल गया था वह सभी मुसीबतों से बचकर जब निकला तो सभी आदमी देखने लगे और खुश होने लगे क्योंकि वह सभी मुसीबतों को पीछे छोड़ गया था

Read More-आलसी की हिंदी कहानी

जब सभी आदमी से मिले और पूछने लगे कि तुम्हें जंगल के रास्ते में बहुत सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा होगा उसने कहा बिल्कुल तुमने सही कहा मुसीबत तो मेरे सामने आई थी लेकिन सभी मुसीबतों को आसान बनाना ही हमारे हाथ में है अगर हम हर मुसीबत से घबरा कर भाग जाएंगे तो कभी भी मुसीबतों से नहीं निकल पाएंगे इसलिए जीवन में कभी भी घबराना नहीं चाहिए अगर आपको लगता है कि उस जगह पर बहुत मुश्किलें हैं तो हर मुश्किलों का सामना कीजिए और जीवन में आगे बढ़िए यह कहानी हमें यही बताती है कि हमें मुश्किलों से घबराकर पीछे नहीं हटना चाहिए.

Read More-सपनों की दुनिया बच्चों की कहानी

रास्ते के जंगल की कहानी, (jungle ki kahani) अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.

Read More Hindi Story :-

Read More-मददगार की कहानी

Read More-अपने भाग्य का फल कहानी

Read More-रेगिस्तान का सफर कहानी भाग एक

Read More- रेगिस्तान का सफर कहानी भाग दो

Read More-रेगिस्तान का सफर कहानी भाग तीन

Read More-रेगिस्तान का सफर कहानी भाग चार

Read More-रेगिस्तान का सफर कहानी भाग पांच

error: Content is protected !!