Kahani story hindi
Kahani story hindi, यह कहानी हमे यही बताती है की कामयाबी मिलने पर हमे कभी भी बदलना नहीं चाहिए क्योकि एक वक़्त ऐसा भी था जिसमे तुम कभी थे, थोड़ा सोचकर जरूर देखिये. सुधांकर की बात सुनकर थोड़ा अजीब आग रहा था, क्योकि आज वह पूरी तरह से बदल गया था, सुजीत पहली बार सुधांकर से मिलने आया था,
वक़्त-वक़्त की बात कहानी : Kahani story hindi
मगर उसे बदला हुआ देख सुजीत ने कहा की आज तुम बहुत बदल गए हो, सुधांकर ने कहा की वक़्त-वक़्त की बात है, जब हमारा वक़्त नहीं था, लेकिन आज मेने कामयाबी को पा लिया है इसलिए बदलाव तो आ ही जाता है, मगर सुजीत को अच्छा नहीं लग रहा था, क्योकि अगर हम कामयबी से बलाव लाते है मगर उस बदलाव से हम दुसरो के लिए बदलते है तो यह अच्छा नहीं होता है,
अच्छी सोच की हिंदी कहानी
सुधांकर को इस बात से कोई मतलब नहीं पहले सुधांकर एक कम्पनी में काम कर रहा था, मगर उसे कुछ लाभ नहीं हो रहा था, कुछ समय बाद उसने अपनी एक कम्पनी खोल ली थी, जिससे उसे बहुत ज्यादा फायदा हो गया था, मगर सुजीत उसी कम्पनी में काम कर रहा था उसे लग रहा था की सुधांकर ने यह सब अपनी मेहनत से किया था मगर शायद ऐसा लग रहा था की उसने किसी की मदद यहां पर ली थी, बात क्या थी वह सुजीत को पता नहीं था, सुजीत यही कह रहा था की हमे अपने व्यवहार में बदलाव नहीं लाना चाहिए क्योकि जैसे तुम पहले थे वैसे बहुत अच्छे थे मगर अब ऐसा नहीं है,
सुधांकर ने कहा की अगर तुम्हे ऐसा लगता है तो तुम यहां से जा सकते हो, यह बात सुनकर सुजीत को आज बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा रहा था सुधांकर उसका बहुत अच्छा दोस्त था, उसके साथ उसे काफी वक़्त बिताया था, मगर आज उसकी बाते अच्छी नहीं लग रही थी, सुजीत वहा से चला जाता है, उसके बाद सुजीत कभीभी उसके पास नहीं जाता है, समय बीतता चला गया था, सुजीत एक दिन रात को खाना खाने वाला ही था की दरवाजे पर दस्त होती है,
बीरबल की कहानी
सुजीत ने दरवाजा खोला सामने सुधांकर खड़ा था, अपने दोस्त को देखकर सुजीत बहुत खुश हो गया था, उसने कहा की इतने दिनों बाद आये हो अंदर आ जाओ, सुधानकर ने माफ़ी मांगी थी, मगर सुजीत कुछ भी नहीं समझा था वह कहने लगा की तुम ऐसा क्यों कर रहे हो, अगर तुम अंदर से सुधरना चाहते हो तो सब कुछ ठीक हो जाएगा, सुजीत ने सौधन्कर के लिए खाना लगाया था, दोनों ने साथ में खाना खाया और सुधांकर ने कहा की तुम बहुत अच्छे हो,
तुम सही कहते हो की कामयाबी मिलने पर हम बदल जाते है मगर ऐसा नहीं करना चाहिए जबकि बदलाव अगर लाना है तो अपने जीवन में लाना चाहिए कामयाबी से बदलाव नहीं आना चाहिए, मेने जिसके साथ कम्पनी खोली थी वह कम्पनी को बेचकर चला गया है और अब मेरे पास कोई भी काम नहीं है, अगर तुम कोई भी काम मेरे लिए ढूढ़ते हो तो तभी सुजीत कहता है की इसमें कोई भी परेशानी नहीं है में तुम्हारे लिए यह सब कुछ कर सकता हु,
अकबर की परेशानी कहानी
मगर एक बात हमेशा याद रखना की कभी भी जीवन में ऐसा काम नहीं करना है जिससे किसी को बहुत दुःख पहुंचे क्योकि इससे बहुत दर्द होता है, शायद वह अपने दोस्त की बात को समझ गया था, उसके बाद दोनों दोस्त फिर से एक साथ में हो गए थे, हमे भी ऐसा नहीं करना चाहिए जिससे किसी को भी तकलीफ पहुंचे. अगर आपको यह वक़्त-वक़्त की बात कहानी, (kahani story hindi) कहानी पसंद आयी है तो जरूर शेयर करे और हमे भी बताये,
जीवन में उदास नहीं होना है कहानी :- kahani story hindi
अभी पति ऑफिस से घर आता है. वह बहुत उदास लगता है. उसे क्या हुआ है. पत्नी नहीं समझ पाती है. पत्नी आती है. उन्हें पानी देती है. उसके बाद कहती है. आपको क्या हुआ है. मुझे कुछ उदास लग रहे हो. आज जरूर कुछ ऑफिस में हुआ है. पति देखता है. उसके बाद कहता है. वक़्त-वक़्त है. जमाना बदल गया है. यहां पर लोग अपनी फायदे से बात करते है.
कुछ पल में सब बदल गया कहानी
मुझे तो लगता है. जैसे लोग सिर्फ तभी बात करते है. जब उन्हें कोई काम याद आता है. या उन्हें हमसे कोई काम करवाना है. पत्नी सब कुछ सुन रही थी. पति कहता है. मेने अपनी दोस्त को आज सब कुछ बता दिया है. तुम तो जानती हो. अब इस तनखाह में घर खर्च नहीं चल रहा है. खर्चे बहुत बढ़ गए है. कुछ समय पहले मेने अपनी दोस्त को कुछ धन उधार दिया था. यह सोचकर की वह मेरा दोस्त है.
आज मेरे सामने समस्या आ गयी है. आज मेने उससे अपना धन माँगा था. क्योकि मुझे जरूरत है. तुम जानती हो. घर में धन को लेकर कितनी समस्या आ गयी है. लेकिन आज उसने साफ़ मना कर दिया है. वह कहता है. अभी उसके पास नहीं है. मुझे उसे धन दिए हुए लगभग एक साल होने वाला है. मगर वह अब वापिस करने में मना कर रहा है. तभी मुझे लगता है. यहां पर लोग मतलब से बात करते है. उनक मतलब पूरा होते ही सब कुछ बदल जाता है.
जीवन में कामयाबी कहानी
एक अच्छा दोस्त भी समय आने पर हमे दूर का रास्ता दिखाता है. अपना धन मांगने में कोई समस्या नहीं है. क्योकि वह तो मेरा ही है. जबकि उसे सोचना चाहिए. मगर शायद अब इंसान अपनी बारे में अधिक सोच रहा है. यह जीवन अच्छा नहीं है. यहां पर लोग मतलब से बात करते है. हमे किसी की मदद के लिए भी सोचना चाहिए. पत्नी को सब कुछ समझ आ गया था. वह कहती है. परेशान होने की जरूरत नहीं है.
नयी रौशनी हिंदी कहानी
kahani story hindi, हम दोनों सभी समस्या का सामना कर सकते है. जैसा की बहुत समय से करते आये है. जीवन में एक छोटी उम्मीद की किरण भी हमे आगे बढ़ने की प्रेणना देती है. इसलिए समस्या कोई भी हो. हमे उदास नहीं होना चाहिए.
Read More Hindi Story :-
Read More-गलती मेरी थी हिंदी कहानी
Read More-भविष्य आपके हाथ में कहानी
Read More-एक पहली कोशिश की कहानी
Read More-वहा कोई नहीं जाता हिंदी कहानी
Read More-रास्ते की बात हिंदी कहानी
Read More-अद्भुत भाषा का ज्ञान कहानी
Read More-बदलते विचार हिंदी कहानी
Read More-भाग्य और मेहनत की कहानी
Read More-बीरबल और हीरे की कहानी
Read More-मैं यहां हू हिंदी कहानी
Read More-सपनों की हिंदी कहानी
Read More-रिश्तों के बदलते मायने कहानी
Read More-घबराहट का सामना हिंदी कहानी