Misunderstanding story in hindi of moral | story in hindi with moral
गलतफहमी की मोरल कहानी : Misunderstanding story in hindi of moral, मुझे आपसे बहुत जरूरी बात करनी है (story in hindi with moral) इसलिए मैं आपके पास आया हूं में यह बात जानता हूं कि आप मेरी बात को अच्छी तरह से समझेंगे और उस पर विचार करेंगे मुझे आपसे मिलने के लिए काफी समय का इंतजार करना पड़ा था क्योंकि मैं काफी दूर से आपके पास आया हूं यह बात आप अच्छी तरह से जानते हैं
गलतफहमी की मोरल कहानी :- Misunderstanding story in hindi of moral
दूसरा आदमी कहने लगा कि मैं जानता हूं कि तुम मेरे पास क्यों आए हो लेकिन मैंने उसे काम (work) से निकाल दिया है यह बात तुम जानते हो इसीलिए तुम मुझसे इस बारे में बात करने आए हो जब कि मुझे यह बात बिल्कुल भी पसंद (likes) नहीं है पहला आदमी कहने लगा कि ऐसी बात नहीं है मेने उस आदमी को आपके पास काम पर लगवाया था वह बहुत अच्छा आदमी है आपको कुछ गलतफहमी (Misunderstanding story in hindi of moral) हो गई है जिसकी वजह से आप नाराज (angry) हैं
पहला आदमी :-
मुझे वह बात बता दीजिए जिसके कारण यह सब हुआ है मुझे ऐसा लगता है कि आपको पता होना चाहिए कि मैंने उसे काम से क्यों निकाला है तभी तो आप मुझसे मिलने आए हो आप जानते हो फिर भी मुझसे पूछने की कोशिश (try) कर रहे हो तभी पहला आदमी कहने लगा कि ऐसी बात नहीं है मैं आपसे यह जानना चाहता हूं कि आपको ऐसा क्या नजर आया जिसकी वजह से आपने उसे काम (work) से निकाल दिया वह आपके पास बहुत साल से काम कर रहा था लेकिन फिर भी आपने इस बात के लिए नहीं सोचा
दूसरा आदमी कहने लगा कि मुझे इस बारे में सोचने (thinking) की जरूरत नहीं है मैंने जो देखा उसी के आधार पर उसे यहां से निकाल दिया मैंने देखा कि मेरी घड़ी (watch) जो की टेबल (table) पर रखी हुई थी कुछ समय पहले वह वहीं पर रखी हुई थी लेकिन थोड़ी देर बाद जब मैं आया तो मैं वहां से जा चुकी थी इसका मतलब वह घड़ी (watch) उसी ने अपने पास रखी होगी मुझे वह घड़ी नहीं मिल रही थी उसके बाद पहला आदमी कहने लगा कि मुझे नहीं लगता कि उसने घड़ी ली है यह बात आप जानते हैं कि वह बहुत साल से आपके पास काम कर रहा है
उसने घड़ी चोरी की :-
लेकिन इन बहुत सालों में उसने एक बार भी ऐसा काम नहीं किया जिसके कारण आपने उसे निकाला हो पहला आदमी यह बात कहने लगा कि मुझे नहीं लगता है कि उसने घड़ी (watch) चोरी की है यह भी हो सकता है कि वह घड़ी (watch) आपके घर में ही हो आपने ज्यादा ध्यान (care) नहीं दिया इसलिए आप उसे चोर समझ रहे हैं अगर वह घड़ी आपको घर में ही मिल जाती है तो आपको उसके बारे में सोचना होगा उसके बाद दूसरा आदमी वह घड़ी दोबारा उस जगह पर देखने जाता है तो वह देखता है कि टेबल (table) के नीचे ही वह घड़ी पड़ी हुई है जबकि उसने उस आदमी को चोर (thief) समझ लिया था जबकि उसके पास बहुत साल से काम कर रहा था
दूसरा आदमी पहले आदमी के पास आता है और कहता है कि आप सच कह रहे हैं उसने चोरी नहीं की वह घड़ी (watch) मुझे वहीं पर मिल गई अब मुझे बहुत अफसोस (feel sorry) हो रहा है कि मैंने उसे काम से निकाल दिया जबकि वह बहुत अच्छा आदमी था उसने कुछ भी नहीं किया था फिर भी मैंने उसे काम (work) से निकाल दिया है मैं उससे बात करूंगा और इस बारे में उससे कुछ भी नहीं पूछूंगा मैं जानता हूं कि इसमें मेरी ही गलती (mistake) है शायद वह मुझे माफ कर दे मैं इस बारे में माफी भी मांगना चाहता हूं अगले दिन ही वह आदमी फिर से काम पर आ जाता है
बिना सोचे समझे :-
वह कहता है कि मैं जानता था कि आप मुझ पर यकीन करते हैं लेकिन आप एक छोटी सी बात से ही मुझसे नाराज हो गए जबकि वह बात सही नहीं थी दूसरा आदमी कहता है कि मैंने तुम्हें बिना सोचे समझे काम से निकाल दिया था जबकि यह अच्छी बात नहीं थी मुझे माफ कर दो तभी आदमी कहने लगा कि ऐसी बात नहीं है मैं आपके यहां पर बहुत साल से काम कर रहा हूं मैं जानता हूं कि आपकी आदत बहुत अच्छी है लेकिन आप किसी गलतफहमी की वजह से ही मुझसे नाराज हो गए थे इस बारे में हमें अब आगे बात नहीं करनी चाहिए वह काम पर चला जाता हूं
कहानी का मोरल : Story of the moral
हमें जीवन में ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए जिसकी वजह से हमें बाद में शर्मिंदा होना पड़े हमें सोच समझकर फैसले लेने चाहिए अगर हम गलत फैसला लेते हैं तो इससे दूसरों पर गलत प्रभाव पड़ सकता है इसलिए इस जीवन में सभी फैसले सोच समझ कर ही लेनी चाहिए, गलतफहमी की मोरल कहानी, Misunderstanding story in hindi of moral, अगर आपको यह कहानी (story in hindi with moral) पसंद आई है आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं.
Read More Hindi Story :-
हमारे पास अब कुछ नहीं है कहानी