Moral Hindi Kahani
moral hindi kahani, वह आदमी मुसीबतों से भाग रहा था हर रोज यही सोचा करता था कि मेरी ही किस्मत में मुसीबते लिखी हैं मैं जब भी कोई काम करने जाता हूं वह काम होता ही नहीं है और अगर होता भी है तो बिगड़ जाता है में हर रोज यही सोचा करता था कि पता नहीं मेरी किस्मत किस समय लिखी गई थी जिसका फल मुझे बहुत ही दुखदाई नजर आ रहा है
किस्मत खराब है एक मोरल कहानी :- Moral Hindi Kahani
कोई भी काम मेरा बनता नहीं है तभी उसका पड़ोसी मिलने आए और कहा कि भाई आजकल बहुत दुख ही दिखाई दे रहे हो ऐसा क्यों हैं उस आदमी ने कहा दुख तो मेरे जीवन में ही है और हमेशा चलते रहेंगे यह कभी दूर नहीं हो सकते उसके पड़ोसी ने पूछा कि ऐसी क्या बात है जो तुम्हें परेशान कर रही है
पानी की टंकी :-
आदमी बोला मेरी किस्मत बहुत खराब है कल ही की बात थी कल अचानक ही पानी की टंकी टूट गई और चारों और पानी फैल गया जब मैं टंकी को सही करवाने के लिए एक दुकान पर गया तो वहां पर मुझे टंकी सही करने वाला मिला ही नहीं उस के चक्कर में मुझे वहां 2 घंटे इंतजार करना पड़ा जब मैं घर आया तो घर में चारों ओर पानी फैला हुआ था टंकी वाले ने टंकी ठीक कर दिया और वह चला गया
जब वह चला गया तो मुझे पता लगा कि हमारे यहां पर बिजली नहीं आ रही है तभी पता लगा कि खंबे से हमारा तारी टूट गया है रात भर मुझे अंधेरे में रहना पड़ा क्योंकि बिजली का तार टूट गया था और उसे सही करने के लिए रात को कोई भी नहीं आ रहा था अगले दिन उसे सही करवाने के लिए मैं बाहर गया बाहर से एक बिजली वाले को लेकर आया उसने ठीक किया
उसके बाद हमारे यहां पर बिजली आई और चैन की सांस ली पत्नी ने आवाज लगाई और कहा कि घर का राशन खत्म होने वाला है राशन के लिए मैं दुकान पर गया और दुकान पर देखा तो बहुत लंबी लाइन लगी हुई थी उस जगह पर मेरा बहुत सारा समय खराब हो गया तभी उसका पड़ोसी बोला कि यह तो जीवन प्रक्रिया है और जीवन में ऐसा तो चलता ही रहता है
अपने पड़ोसी की बात :-
Moral hindi kahani, तुम्हें नहीं पता यह समस्या सभी के यहां पर हैं कोई ना कोई नई समस्याएं आकर खड़ी हो जाती है लेकिन समस्या से भागना यह भी तो गलत बात है अपने पड़ोसी की बात सुनकर वह आदमी समझ गया था कि मुसीबत तो सभी के साथ हैं इससे निपटना जरूरी है भागना सही काम नहीं हमें किसी भी मुसीबत से भागना नहीं चाहिए उसका सामना करना चाहिए तभी तो वह मुसीबत दूर होगी.
Read More Hindi Story :-