Moral hindi story
जीवन की मोरल कहानी, (Moral hindi story) यह कहानी आपको पसंद आएगी, क्योकि जीवन में हमे परेशानिया तो आती ही रहती है, हमे इनसे कैसे बचना चाहिए और हम जीवन में कामयाब कैसे बन सकते है,
जीवन की मोरल कहानी : Moral hindi story
हमारे जीवन में ऐसे बहुत से काम होते हैं जिनकी वजह से हमें परेशानियां शुरू हो जाती हैं कभी-कभी हमें ऐसा लगता है कि हम जो काम कर रहे हैं वह हमसे होगा ही नहीं और इस चिंता में हम कभी भी आगे नहीं बढ़ते हैं सभी लोग यह सोचते हैं कि अगर हमारे काम बहुत आसानी से हो जाए तो इससे अच्छी बात और कोई भी नहीं होगी
क्योंकि परेशानियां आने पर हम उस काम को छोड़ ही देते हैं जीवन में परेशानियां हमेशा चलती रहेंगी यह कभी भी समाप्त नहीं हो सकती इन्हें कम किया जा सकता है लेकिन इन्हें समाप्त नहीं किया जा सकता जब तक आप परेशानियों से दूर भागते रहेंगे तब तक आप कभी भी कामयाब नहीं हो सकते आपको अपने जीवन में कामयाबी पाने के लिए मुसीबतों से आगे जाना होगा जीवन की मुसीबतें कभी भी हमेशा के लिए नहीं बनी रहती यह हमें कुछ समय के लिए परेशान करती हैं और हमें कुछ नया सिखा कर ही जाती है
इंसान जीवन में अच्छे और बुरे फैसले ले लेता है इसलिए मुसीबत का सामना उसे करना पड़ता है मुसीबतें हमें सही और गलत में फैसला करने के लिए बताती रहती है मुसीबतें जीवन में आती रहेंगी लेकिन हमें कभी भी घबराना नहीं चाहिए हम मुसीबतों को कम कर सकते हैं और आसानी से आगे बढ़ सकते हैं सबके मन में यही ख्याल आता है कि अगर हमारे जीवन में एक भी मुसीबत ना आए तो हम कितनी अच्छी तरह से अपना जीवन व्यतीत कर सकते हैं लेकिन परेशानियां हमेशा रहेंगे आपको परेशानियों के बीच में रहकर काम को करना है
Read More-अच्छी सोच की हिंदी कहानी
आप यह तो जानते हैं कि जीवन में मिठास के साथ-साथ थोड़ी सी कड़वाहट भी होती है और यही हमारी मुसीबतें होती हैं इसलिए कभी भी मिठास भी बनी नहीं रह सकती और कड़वाहट भी कभी हमेशा बनी नहीं रह सकती जीवन के पड़ाव में यह ऊपर नीचे चलती रहती हैं कभी बहुत ज्यादा होती है और कभी यह कम होती है लेकिन इससे हमारे जीवन पर प्रभाव जरूर पड़ता है लेकिन जो व्यक्ति इन प्रभावों से परेशान नहीं होता है वही जीवन में आगे बढ़ जाता है इसलिए अगर आप जीवन में अच्छे कार्य को करते हुए जीना चाहते हैं तो आपको मुसीबतों के साथ ही आगे बढ़ना होगा तभी आप अपने जीवन में अच्छाइयों को छू सकते हैं और अपने जीवन में कामयाबी पा सकते हैं.
Read More-राजा और जादूगर की हिंदी कहानी
एक व्यक्ति अपने जीवन में बहुत परेशान था वह यही कहता था कि मेरे जीवन में इतनी सारी परेशानियां हैं कि मैं उन्हें देखते देखते इतना परेशान हो गया हूं कि मेरा मन किसी भी काम में नहीं लगता है तभी परेशान होकर बाहर घूमने चला गया उसकी मुलाकात एक साधु महाराज से होती है और साधु महाराज जी को देखकर वह कहता है कि मेरी जीवन की सारी परेशानियां अगर आप दूर कर सकते हैं तो मेरा जीवन सफल बन सकता है साधु महाराज जी ने उसे समझाया कि जीवन में कभी भी परेशानियां पूरी तरह से समाप्त नहीं होती है
Read More-अच्छे सेवक की हिंदी कहानी
हम उन परेशानियों को कम कर सकते हैं लेकिन उन्हें खत्म नहीं कर सकते तुम्हें परेशानियों के साथ ही जीवन को व्यतीत करना होगा जिस तरह इंसान लगातार सो नहीं सकता उसी तरह इंसान लगातार जाग नहीं सकता जब इंसान लगातार कोई काम कर नहीं सकता तो मुसीबतें भी लगातार हमेशा नहीं बनी रह सकती है कभी आएँगी कभी चली जाएंगी इसलिए तुम्हें हमेशा इस बात को याद रखना होगा कि मुसीबतें आने से अपने जीवन पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ने देना है
Read More-इंसानियत की एक कहानी
वह आदमी कहने लगा कि मेरे जीवन में परेशानियां ज्यादा है खुशियां कम है, साधु महाराज जी ने समझा है कि जीवन में जो तुम सोचते हो वही तुम्हारे साथ सबसे ज्यादा होता है तुम्हारा मन परेशानियों की तरफ ज्यादा है इसलिए तुम्हारे जीवन में परेशानियां ज्यादा है, अगर तुम मन लगाकर कोई कार्य करते हो तो वह जरूर होता है इसलिए अपने जीवन में हमेशा अच्छा सोचो तभी तुम्हारे साथ अच्छा भी होगा
Read More-सरल जीवन की हिंदी कहानी
शायद साधु महाराज जी की बात उस आदमी के दिमाग में आ चुकी थी और वह अपने जीवन को नई तरीके से जीने के लिए चल पड़ा था अगर आपके भी जीवन में परेशानियां हैं तो उन्हें दूर करने के लिए ज्यादा कोशिश मत कीजिए सिर्फ अपने कार्य पर ध्यान दीजिए अपने कार्य को अच्छा करते रहिए आपकी परेशानियां धीरे-धीरे अपने आप ही दूर होने लगेगी.
जीवन की मोरल कहानी, (Moral hindi story) कहानी आपको कैसी लगी, हमे जरूर बताये, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,
Read More Hindi Story :-
Read More-रिश्तों के बदलते मायने कहानी
Read More-घबराहट का सामना हिंदी कहानी
Read More-जीवन में आया बदलाव कहानियाँ
Read More-बोलने वाले तोते की कहानी
Read More-राजकुमार का लक्ष्य हिंदी कहानी
Read More-पुरानी यादें हिंदी कहानी
Read More-उम्मीद की नयी किरण कहानी
Read More-क्या आप जानते है हिंदी कहानी
Read More-शिक्षा का महत्व कहानी
Read More-अनमोल विचार की कहानी
Read More-घोडा गाड़ी वाले का लालच कहानी