Moral stories in hindi
moral stories in hindi, एक गांव में एक आदमी रहता था वह खेती का काम करता था बहुत मेहनत करके उसने अपनी खेती को बहुत अच्छा कर लिया था लेकिन एक दिन उसके खेत में बहुत सारे जानवर अचानक आ गए उन जानवरों ने उस आदमी की फसल को पूरी तरह से खराब कर दिया था
कभी हिम्मत नहीं हारी एक मोरल हिंदी कहानी :- Moral stories in hindi
Moral stories in hindi, जब सुबह हुई तो वह आदमी अपने खेत में गया और अपनी फसल को खराब होते हुए देखा जब उसने देखा कि उसकी फसल बहुत खराब हो गई है और इस साल उसके खाने की बहुत समस्या हो जाएगी इस बात को सोचकर दुखी होने लगा और एक पेड़ के पास बैठ गया और सोचने लगा कि अब मैं क्या करूं क्योंकि मेरी पूरी तरह से फसल खराब हो गई है और अब दुबारा फसल उगाना संभव नहीं है मुझे अब अगले साल का इंतजार करना होगा और तभी काम शुरु करना होगा
उसका मन उदास था :-
लेकिन इस वाक्य से उसके जीवन पर ऐसा प्रभाव पड़ा कि वह आगे मेहनत करने को बिल्कुल भी तैयार नहीं था वह यही सोच रहा था कि अगर दोबारा से फिर से जानवर आ गए हो मेरी फसल खराब कर दी तो मेरा क्या होगा यह सोचते सोचते वह एक पेड़ के नीचे बैठ कर सो गया जब सोकर उठा तो उसका मन उदास था और वह एक चींटी को देख रहा था
वह चींटी एक लकड़ी पर कुछ लेकर चढ़ रही थी लेकिन वह चढ़ते-चढ़ते गिर जाती थी जब चींटी बार-बार गिर रही थी तभी आदमी उसको देख रहा था लेकिन कुछ क्षणों बाद चींटी उस लकड़ी पर चढ़ गई और चढ़ कर अपने दूसरे रास्ते से हो कर चली गई आदमी ने देखा कि अगर यह हार मान लेती तो यह खाली हाथ ही ऊपर जाती लेकिन उसने ऐसा नहीं किया
Moral stories in hindi, उसने मेहनत की और से आगे बढ़ी चींटी को देखकर उस आदमी के मन में यही विचार आया कि मुझे मेहनत करनी चाहिए अब मैं इससे भी ज्यादा मेहनत करूंगा और बहुत अच्छी फसल उगाऊंगा जिस तरह हमारे जीवन में बहुत सारी मुश्किलें आती हैं लेकिन हम उनको हल करना सीख लेते हैं तो मुश्किलें भी दूर हो जाती हैं.
आंखरी वक़्त में भी हिम्मत करना न छोड़े हिंदी मोरल कहानी :- New stories in hindi for class 8
Moral stories in hindi, जीवन में अगर आप “हिम्मत” नहीं हारते है, तो बहुत कुछ कर सकते है, एक लड़के की कहानी है, अगर वह अपनी “हिम्मत” हार जाता तो शायद आज वह यहां पर नहीं होता, वह कुछ दोस्तों के साथ में घूमने गया था, वह घूमते हुए बहुत आगे निकल गए थे यह पहाड़ी इलाका यहां पर चलने में बहुत मुश्किल होती है, लेकिन वह सभी आगे बढ़ रहे थे, बहुत ध्यान से उन्होंने अपने कदमो को रखा था, मगर न जाने उस लड़के का पैर फिसल गया था, जिसकी वजह से वह नीचे गिर गया था,
अपनी हिम्मत को बनाये रखना :-
वह गिर तो गया था, लेकिन उसने एक पेड़ को पकड़ लिया था, नीचे देखने पर उसे डर भी लग रहा था, यह बहुत उचाई पर था, सभी दोस्त सोच रहे थे वह शायद अब बच नहीं पाया होगा, वह सभी परेशान थे वह अपने दोस्त को आवाज लगाते है, वह उनका उतर देता है, उसकी आवाज सुनकर वह सभी दोस्त कहते है हम तुम्हे देख नहीं पा रहे है, तुम अभी किस जगह पर हो, वह लड़का कहता है, में एक पेड़ डाली पर हु इसे मेने पकड़ रखा है, यह सुनकर वह सभी दोस्त कहते है, अपनी “हिम्मत” को बनाये रखना हम वही पर आते है,
moral stories in hindi, वह सभी नीचे की और जाते है, वह उससे कुछ दुरी पर थे अब उन्हें ऐसा कुछ करना था जिसकी वजह से वह उसे अपने पास ला पाए वह उसके पास एक रस्सी को फेंक देते है जिसे पकड़कर वह उनके पास आ गया था, अब वह बच गया था, लेकिन यह सब कुछ क्यों हुआ था, क्योकि वह अपनी “हिम्मत” को बनाये रखा था, वह जानता था, अगर वह हिम्मत हार जाता तो शायद बच नहीं पाता, लेकिन वह अपनी “हिम्मत” की वजह से आज भी है, इसलिए जीवन में “हार” नहीं माननी चाहिए,
कुए से बाहर आने के लिए हिम्मत की मोरल कहानी :- moral story in hindi for class 9
अगर हम अपनी हिम्मत से काम लेते है तो हम बहुत कुछ कर सकते है.
यह कहानी एक आदमी की है. वह अपने गांव वापिस आ रहा था
उसे रात के समय में वह कुआ नज़र नहीं आया था क्योकि उसके पास पत्ते थे
वह उस कुए में गिर जाता है वह देखता है की इस कुए में पानी नहीं है
लेकिन फिर भी उसे बाहर निकलना था वह अपनी हिम्मत नहीं हारा था
वह आदमी जानता था की यहां पर अगर कोई आता भी है तो वह मुझे देख सकता है मुझे अभी तो रास्ता नहीं मिल रहा है लेकिन कुछ समय बाद जब सुबह होगी की तो पता चल सकता है की मुझे कहा से बाहर आना है जब सुबह होती है वह देखता है की यह कुआ बहुत समय से बंद था यहां पर पानी नहीं आता है लेकिन बाहर जाने का रास्ता मिल सकता है वह कुए की बनावट पर ध्यान देता है
मुझे कोशिश तो करनी होगी :-
उसे कुछ जगह ऐसी मिलती है. जिस जगह पर वह पैर रखकर बाहर आ सकता है उन जगह पर ईंटे नहीं थी वह अपने हाथ का सहारा लेता है उसके बाद बहुत ध्यान से ऊपर जाने की कोशिश करता है वह बहुत बार गिर जाता है लेकिन वह हिम्मत हारता नहीं है वह जानता है की यहां से बाहर जाना है तो मुझे कोशिश तो करनी होगी. उसे बहुत घंटे लग जाते है लेकिन वह कुए से बाहर आ जाता है
कहानी का मोरल :-
यह कहानी कहती है की हमे कभी भी हिम्मत नहीं हारनी है क्योकि हम जानते है की अगर हम समस्या को देखकर बहुत जल्दी घबरा जाते है तो हमारा दिमाग काम करना बंद कर सकता है इसलिए सबसे पहले जगह को समझे उससे बाहर आने पर विचार करे फिर आप समस्या से बाहर आ सकते है अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, तो शेयर जरूर करे.
Read More Hindi Story :-