Moral stories in hindi
मोरल हिंदी कहानी, moral stories in hindi, जब मैं बाजार गया तो एक बुढ़िया सामान बेच रही थी उसके पास कुछ सामान रखा हुआ था जिसे वह बेच रही थी उन्हें बेचकर ही है वह अपना घर चला रही थी but मैंने देखा उसके पास कोई भी नहीं आ रहा था वह सामान बेचने के लिए बैठी हुई थी but कोई भी ग्राहक उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रहा था
एक अच्छी मदद की दो मोरल हिंदी कहानी :- Moral stories in hindi
moral stories in hindi, उसके पास कुछ छोटे-छोटे सामान रखे हुए थे तभी मैंने देखा कि एक आदमी उसके पास आया और रुक गया और वह बैठकर बुढ़िया के पास जो सामान थे उन्हें एक-एक करके देखने लगा उसने काफी देर तक उन सामान को देखा लेकिन खरीदने के लिए जैसे ही पैसों के बारे में बुढ़िया से बात की तो, बुढ़िया ने उससे हर एक चीज के अलग अलग दाम बताएं
क्योंकि सभी चीजों के अलग-अलग दाम ही थे कुछ देर बाद वह आदमी खड़ा हुआ और वहां से चला गया उसने एक भी समान बुढ़िया से नहीं खरीदा था बुढ़िया अपने आप ही कुछ बड़बड़ा रही थी वह सोच रही थी कि आज कोई भी सामान नहीं खरीद रहा है और अगर ऐसा ही होता रहा तो आज खाने के लिए मुझे बहुत समस्या होगी
moral stories in hindi, उसकी बातें सुनकर बहुत ही अजीब लग रहा है तभी मैंने सोचा कि उससे एक सामान तो ले ही लिया जाए जब मैंने उससे एक समान लिया तो शायद बुढ़िया की आंखों में खुशियां थी वह खुशियां इसलिए थी क्योंकि आज किसी ने तो उसका सामान खरीदा क्योंकि शाम होने वाली थी और कोई भी उसके पास से सामान लेने को तैयार ही नहीं था इस तरह उस बुढ़िया की मदद हो गई. हमे कभी-कभी किसी की मदद कर देनी चाहिए,
किसान की मदद हिंदी मोरल कहानी :- moral stories in hindi
वह लड़का इस बात को सोच रहा था अगर कोई उसे काम दे सकता है तो उसके घर में खाने को कुछ आ सकता है मगर उसे काम कौन देगा यह बात उसे समझ नहीं आती है, वह एक आदमी के पास गया था जोकि खेत में काम कर रहा था, वह उसके पास जाता है, काम के बारे में पूछता है, वह किसान कहता है तुम्हे काम की तलाश क्यों है, वह लड़का सब कुछ बता देता है, उसकी बातें सुनकर वह किसान कहता है,
मेरे पास धन नहीं है, मेरे पास उतना काम भी नहीं है जिससे में तुम्हे धन दे सकता हु, मगर मुझे लगता है मुझे तुम्हारी मदद करनी चाहिए क्योकि तुम परेशान लग रहे हो, वह लड़के को कुछ काम देता है उसके बाद उसे खाने को देता है, जिसके बाद वह लड़का कहता है की आपने मुझे काम दिया है, मुझे लगता नहीं था कोई भी मुझे काम दे सकता है, वह किसान कहता है की मेरे पास तुम्हे देने के लिए अधिक धन नहीं है, मगर मुझे जो लगता है, वह में कर रहा हु, क्योकि जीवन में किसी की भी मदद की जा सकती है,
moral stories in hindi, मगर कुछ लोगो को लगता है, की मदद करने से उन्हें क्या फायदा होगा जबकि यही सोच हमे किसी भी तरह से आगे बढ़ने नहीं देती है, हमे बदलना होगा तभी हम कुछ कर सकते है, अगर ऐसा नहीं होगा तो कुछ भी संभव नहीं होगा किसान की बात सुनकर वह लड़का सोचता है अगर मुझे किसान जैसा अब तक मिल गया होता तो बहुत कुछ हो सकता था, लेकिन कभी कभी बहुत इंतज़ार के बाद ही फल मिलता है, इसलिए मदद जरूर करे
Read More Hindi Story :-