सोच का दायरा कहानी, moral stories in hindi

Author:

Moral stories in hindi

यह सोच का दायरा मोरल कहानी (Good moral stories in hindi) हमे यही बताती है की हमे जीवन में सबकी मदद करनी चाहिए, जिससे मानव जीवन का सही मूल्य प्राप्त हो सके, आपको यह कहानी बहुत पसंद आएगी,

सोच का दायरा मोरल कहानी : Good moral stories in hindi

moral stories in hindi

यह मोरल हिंदी कहानी एक आदमी की है, वह आदमी बहुत ही सीधा था, हमेशा दुसरो का ख्याल रखना उसकी आदत थी, वो कहते है न की जो सबसे अच्छा होता है उसकी को नापसंद करने वाले भी होते है, एक दिन वह आदमी बाजार से सामान लेने के लिए गया था, वही पर उसने एक बूढी औरत और उसके पास बैठा एक छोटा बच्चा देखा था,

समय का खेल एक कहानी

वह दोनों कुछ सब्जिया बेच रहे थे बहुत तेज धुप हो रही थी, वह आदमी उनके पास गया और बोलै माई तुम इतनी तेज धुप में यहां पर इस बच्चे को लेकर बैठी हो यह बच्चा बीमार हो सकता है, माई बोली की जब किस्मत में कुछ बचा ही नहीं है तो हम बीमार पड़े या न पड़े भगवान् को कुछ दिखाई नहीं देता है,

भलाई कौन करेगा कहानी

ऐसा लगता है, की वह हमे बनाकर भूल गया है, तभी तो में और यह छोटा बच्चा जोकि मेरा पोता है हमे यहां पर बिना सहारे छोड़ दिया है, मेरी भी अब उम्र हो गयी है यह छोटा बच्चा ही मेरा एक सहारा है लेकिन मेरे बाद इसका कोई न होगा, उसकी बात सुनकर वह आदमी बहुत परेशान हो गया था, उसने कहा की माई भगवान् जब तक है कोई भी इस दुनिया में अकेला नहीं है,  

बहादुरी की कहानी

वह आदमी माई से बोला की तुम चिंता क्यों करती हो,

में भी तुम्हारे बेटे जैसा ही हु, तुम मुझे अपना बेटा कह सकती हो,

क्या में तुम्हारी कोई मदद नहीं कर सकता,

वह बूढी माई यही देखती रही की दुनिया में ऐसे भी लोग है

उसे विश्वास नहीं हो रहा था, क्योकि उसने भी बहुत जमाना देखा था,

लेकिन ऐसा आदमी शायद ही होगा,

 

वह आदमी बोला की तुम मेरे यहां पर चलकर रह सकती हो,

तुम्हे कोई भी काम करने की जरूरत नहीं है,

 

तुम अपनी हालत को देखो यह कोई काम करने की उम्र नहीं है,

वह आदमी उन्हें अपने घर लाया था,

माई को अपनी आँखों पर विश्वास नहीं हो रहा था,

वह उस आदमी से बोली की मेने कभी भगवान् को नहीं देखा है,

लेकिन मुझे लगता है की वह तुम्हारे जैसा होगा,

जिसका मन साफ़ है और सबके लिए दया है,

एक अभिमानी की कहानी

वह आदमी बोला की तुम ऐसा क्यों बोल रही हो, में तुम्हारा बेटा हु और बेटे से ऐसी बात नहीं करते है, बूढी माई के आंसू छलक गए थे, उस आदमी ने कहा की तुम रोती क्यों हो में तुम्हारे साथ हु, में भी इस दुनिया में अकेला हु, और समझ सकता हु, की अकेला रहना कितना मुश्किल है, लेकिन हमे जीना तो है, इसलिए छोटी सी ख़ुशी भी हमे बहुत जयादा लगती है, उसके बाद दोनों ख़ुशी से वही पर रहने लगे थे,   

अपने मन की बात की कहानी

क्या आपको नहीं लगता है, की दुनिया में हमे सबकी मदद करनी चाहिए क्योकि एक मदद किसी का भी जीवन बदल सकती है, सब कुछ हमारी सोच पर है, इसलिए अपनी सोच का दायरा बहुत बड़ा होना चाहिए जिससे हम किसी की भी मुसीबत को दूर कर सके, हमारा जीवन तभी सफल होगा जब हम सब एक दूसरे की मदद करेंगे, अगर आपको यह मोरल कहानी (Good moral stories in hindi) पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.

हमारी अच्छी सोच कहानी :- Good moral stories in hindi

यह कहानी हमारी सोच पर है. हमारी सोच जैसी होती है. हम वैसा ही सोचने लगते है. इसलिए अगर हमारी अच्छी सोच होती है. हम अच्छा करने लगते है. यह कहानी एक आदमी की है. हमेशा बुरा सोचना उसकी आदत बन गयी थी. सभी का बुरा करना चाहता था. मगर उसकी यह सोच उसे अच्छा करने नहीं देती थी. जब भी वह कुछ अच्छा करने जाता था. उसका काम नहीं बनता था.

अनमोल विचार की कहानी

इसकी वजह यह थी की वह सभी के लिए बुरा सोचता था. एक दिन की बात है उसके घर के बाहर एक साधु आता है. वह आदमी कहता है की तुम्हे दान देने से कोई फायदा नहीं होगा क्योकि तुम भी कुछ नहीं कर सकते हो. यह सुनकर साधु कहता है. लगता है तुम बहुत दुखी हो. अपनी समस्या मुझसे कह सकते हो. उसने सब कुछ बता दिया था. मगर उसने यह बात नहीं बताई थी. वह सभी का बहुत बुरा सोचता है. मगर वह साधु समझ गया था. क्योकि उसे कुछ नज़र आ रहा था. वह साधु कहता है की तुम्हे अपनी सोच बदली होगी. उस दिन वह आदमी समझ गया था. वह साधु सही कहता है.

सही रास्ते का चुनाव कहानी

Good moral stories in hindi, इसलिए जीवन मेर यह बात याद रखनी चाहिए जैसा हम दुसरो के बारे में सोचते है. वैसा ही हमारे साथ में होता है. इसलिए हमेशा अच्छा सोचना चाहिए. क्योकि इससे आपके जीवन में कुछ अच्छा हो सकता है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read More Hindi Story :-

मज़बूरी की कहानी

आलसी की हिंदी कहानी

सच्चे प्रेम की कहानी

धन का लालच

अच्छी सोच की कहानी

जीवन की सही राह

error: Content is protected !!