जीवन में कामयाबी कहानी, moral stories in hindi for class 9

Author:

Moral stories in hindi for class 7, 8, 9

जीवन में कामयाबी कहानी, moral stories in hindi for class 7, 8 9, अगर आप जीवन में कुछ करना चाहते है तो आपके लिए यह कहानी बहुत अच्छी साबित होगी, Because इस कहानी में हमे पता चलता है की जीवन में हमे क्या करना बहुत जरुरी होता है,  

जीवन में कामयाबी कहानी :- moral stories in hindi for class 7, 8 9

moral stories in hindi for class 9

अभी सर्दी का मौसम आया नहीं था but परेशानियां पहले से ही शुरू हो चुकी थी उनके पास इतना सामान भी नहीं था जिससे कि वैसे अपनी सारी जरूरतों को पूरा कर सके but वह लगातार कोशिश कर रहे थे कि सीमित साधनों का उपयोग कर सकें, but उनके पास इतने साधन भी नहीं थे जिनका उपयोग करके वह अपने जीवन की प्रक्रिया को पूरा कर सकें

नयी रौशनी हिंदी कहानी

उनके परिवार में दो लड़के थे जो कि कुछ भी नहीं करते थे

Because उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा था उनके पिताजी हमेशा कहते हैं कि

अगर तुम्हें कोई काम नहीं मिलेगा तो हमारा जीवन कैसे चल पाएगा

Because बहुत मुश्किल से यह घर चल रहा है इस घर में इतना साधन भी नहीं है कि

जिससे कि सभी की जरूरत पूरी हो सके हो तुम्हें भी कोई काम कर लेना चाहिए

तभी उनमें से छोटा लड़का बोला कि हमें कोई भी काम नहीं देता है

Because हम ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है इसलिए हम बहुत ज्यादा परेशान है.

ख़ुशी की हिंदी कहानी

अगर मजदूरी का कोई काम करते हैं तो इससे सिर्फ हमारा गुजारा ही होता है वह कुछ भी नहीं और हम जीवन में आगे भी नहीं बढ़ पाएंगे उनके पिताजी के पास इतनी खेती नहीं थी जिससे कि सभी का गुजारा हो सके थोड़ी सी खेती थी जिसमें वह सब्जियां उगाते थे और उन सब्जियों को बाजार में जाकर बेच देते थे सब्जियों पर उनका गुजारा चल रहा था but वह भी ज्यादा मात्रा में नहीं थी जिससे कि पूरे परिवार को भरपेट खाना मिलेगा

सरल जीवन की हिंदी कहानी

but थोड़ा ही गुजारा हो जाता था एक दिन उनके पिताजी एक सेठ के पास गया और कहने लगे कि मेरे दोनों लड़के कुछ भी नहीं कर पा रहे है उनके लिए कोई ऐसा काम ढूंढ दीजिए जिससे कि हमारा घर ख़र्च चलता रहे, सेठ जी ने कहा कि शाम को दोनों लड़कों को भेज देना मैं उन्हें काम पर लगा दूंगा और तुम्हें इतना ही मजदूरी मिल जाएगी जिससे कि तुम्हें खाने की समस्या बिल्कुल भी नहीं होगी सेठ जी की बात सुनकर वह किसान घर चला गया और कहने लगा कि तुम्हें आज शाम को सेठ जी ने बुलाया है

अच्छी सोच की हिंदी कहानी

तुम्हें काम पर लगा देंगे जैसे तुम्हे काम मिल जाएगा और हमारा खर्चा चल जाएगा तो लड़के तैयार हो गए Because उन्हें कोई भी काम नहीं मिल पा रहा हूं तभी सेठ जी ने दोनों लड़कों को घर की रखवाली के लिए लगवा दिया और उनसे काम लेने लगा सेठ जी ने देखा कि जैसे जैसे दिन बीतते चले गए वह लड़के बहुत ही अच्छी ईमानदारी से काम कर रहे थे तभी सेठ जी किसान के पास गया और कहने लगा की तुम्हारे लड़के बहुत ही मेहनती है मैंने उन्हें काम दिया और मैंने कुछ दिन तक उन्हें लगातार देखा बहुत मेहनत से काम कर रहे थे अगर वह कुछ पढ़ लिख लेते तो जीवन में जरूर कुछ बन जाते

एक जंगल की कहानी 

but वह पढ़ नहीं पाए इसलिए उन्हें ज्यादा कामयाबी नहीं मिल पाएगी किसान कहने लगा कि मेरे पास इतनी आमदनी नहीं थी जिससे कि मैं उन्हें पढ़ा सकूं सेठ कहने लगा कि मैं जानता हूं तुम्हारी समस्या बहुत ज्यादा थी इसलिए तुम पढ़ा नहीं सके but अगर पढ़ लेते तो बहुत कुछ बन सकते थे जीवन में पढ़ाई बहुत जरूरी है अगर हम अच्छे से पढ़ाई करते हैं तो जीवन में जरूर कामयाब हो जाते हैं इसलिए हमें पूरी मेहनत से अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए तभी हम कुछ कर सकते हैं.

भाग्य और मेहनत की कहानी

जीवन में कामयाबी कहानी, moral stories in hindi for class 7,8,9, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये, 

गरीब लड़के की कामयाबी हिंदी कहानी :- moral stories in hindi

अगर आप जीवन में मेहनत करते है. उसका फल जरूर मिलता है. यह एक लड़के की कहानी है जो की बहुत गरीब था. मगर इसकी वजह से वह मेहनत करने से पीछे नहीं हटता है. वह जानता है. अगर उसे कामयाब होना है तो मेहनत करनी होगी. वह सफलता को प्राप्त करना चाहता था. इसलिए वह रात में अपनी पढ़ाई करता था. उसे पता था. दिन में वह काम करता है. यही वजह थी. वह रात में पढ़ाई करता था.

रिश्तों के बदलते मायने कहानी

वह बहुत गरीब लड़का था. कभी कभी उसे भोजन भी नहीं मिलता था. क्योकि वह अकेला था. वह जो काम करता था. उसे उसमे भोजन मिलता था. कुछ पैसे जिससे वह फीस दे सकता था. इसलिए उसे लगता था. अगर वह अपनी पढ़ाई अच्छे से करता है. तो वह एक नौकरी या अच्छा काम कर सकता है. जिससे उसे जीवन में अधिक समस्या का समाना न करना पड़े. इसलिए वह अपनी स्टडी पर ध्यान दे रहा था. कुछ समय बाद उसके एग्जाम होते है. उसने उनकी तैयारी बहुत अच्छे से की थी.

मैं यहां हू हिंदी कहानी

moral stories in hindi, उस स्कूल में उसके बारे में सभी जानते थे. वह बहुत गरीब मगर बहुत मेहनत करने वाला लड़का था. इसलिए स्कूल के टीचर भी उससे कहते है. जीवन में अगर कामयाब बनना है तो मेहनत बहुत जरुरी है. क्योकि आज की गयी मेहनत तुम्हारे बहुत काम आने वाली है. वह भी इस बात को समझता था. इसलिए वह बहुत अच्छे अंक से पास हुआ था. उसने बहुत मेहनत की थी. अब सभी को लगता था. वह जीवन में कामयाब जरूर होगा. हमारी मेहनत ही हमारे काम आती है.

Read More Hindi Story :-

एक योद्धा की कहानी

सपनों की हिंदी कहानी

एक पेड़ की कहानी

घबराहट का सामना हिंदी कहानी

बच्चों की कहानी

जीवन में आया बदलाव कहानियाँ

जादुई थैले की कहानी

अब क्या होगा कहानी

One thought on “जीवन में कामयाबी कहानी, moral stories in hindi for class 9”

  1. Abhi Singh says:

    An outstanding story

Comments are closed.

error: Content is protected !!