Moral stories in hindi lion and rat, शेर और चूहे की मोरल हिंदी कहानी

Author:

Moral stories in hindi lion and rat

Moral stories in hindi lion and rat, शेर जंगल का राजा है. यह बात सभी जानवर अच्छे से जानते थे. इसलिए कोई भी शेर के पास नहीं आता था. क्योकि शेर उन पर हमला कर सकता था. एक दिन की बात है, कुछ शिकारी जंगल में आये थे. वह सोच रहे थे अगर उन्हें यहां पर शेर मिल जाये तो बहुत अच्छा होगा. इसलिए वह एक जाल बिछाकर कर जाते है.

शेर और चूहे की मोरल हिंदी कहानी :- Moral stories in hindi lion and rat 

Moral stories in hindi lion and rat
Moral stories in hindi lion and rat

क्योकि जब वह कुछ दिन बाद आयंगे उन्हें शेर मिल सकता है. यह बात शेर नहीं जानता था. उसको पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया गया है. उसी जगह के पास एक चूहा रहता था. सभी जानवर उससे कहते थे तुम बहुत छोटे हो. अगर तुम शेर के सामने आये तो वह तुम्हे कुछ देर में मार सकता है. वह चूहा कहता है मुझे कोई मार नहीं सकता है. अगर में चाहता तो शेर मेरा दोस्त बन सकता है.

तीनों शेर की नयी कहानी

चूहे की सेवा :-

यह सुनकर सभी जानवर हंसने लगते है, वह कहते है, तुम्हारी बातो में हंसी आते है, वह सभी हँसते हुए चले जाते है. लेकिन चूहा उनके पीछे जाता है. वह कहता है अगर शेर मेरा दोस्त बन जाए तो तुम क्या कर सकते हो. यह सुनकर सभी जानवर कहते है, तुम ऐसा नहीं कर सकते हो. इसलिए सभी जानवर कहते है, अगर ऐसा हो गया तो हम तुम्हारी सेवा करेंगे, वह चूहा कहता है, ठीक है,

भेदभाव अकबर और बीरबल की कहानी

चूहा घूम रहा था. उसने शेर को देखा और सोचने लगा की इसको अपना दोस्त बनाया जाये वह शेर के सामने आता है, शेर कहता है तुम यहां पर क्यों आये हो अगर तुम मुझे परेशान करने आये हो तो यहां से चले जाओ, नहीं तो तुम्हे में मार सकता हु. वह चूहा कहता है, में आपसे दोस्ती करने आया हु, शेर को बहुत गुस्सा आता है, वह चूहा पर हमला करना चाहता है, लेकिन चूहा भागता है, शेर शिकारी के पिंजरे में आता है,

रस्सी का जाल :-

अब शेर बाहर नहीं आता है, वह रस्सी से बने जाल में आ गया था, जोकि शिकारी ने बिछाया था, वह शेर दुखी हो जाता है, क्योकि अब शिकारी उसे लेकर चले जायेंगे. चूहा काफी दूर आकर रुकता है, वह देखता है, शेर अब फंस गया था. वह मदद मांगता है, तभी शिकारी भी आते है, वह देखते है शेर जाल में आ गया है, शिकारी बात करते है, अगर यह शेर यहां पर है, हमे दूसरे जाल भी देखने चाहिए, शायद उनमे कोई और जानवर भी हो.

दादी की कहानियां

वह चले जाते है, शेर मदद मांग रहा था, वह चूहा आता है, वह कहता है, तुम अब शिकारी के जाल में आ गए हो, अब तुम बच नहीं सकते हो. वह शेर कहता है, तुम मुझे यहां से निकाल सकते हो. चूहा कहता है की यह काम में कर सकता हु मगर उसके लिए तुम्हे मेरी बात माननी होगी, शेर कहता है की मुझे मंजूर है, आज से तुम मेरे दोस्त हो, चूहा जाल काट देता है, शेर बाहर आता है,

जानवरों का डर :-

शेर कहता है की तुमने मुझे बचाया है, इसलिए आज से तुम मेरे दोस्त हो, सभी जानवर देखते है की शेर के ऊपर चूहा बैठा है, वह चूहा सच कह रहा था. शेर उसका दोस्त बन गया है, उस दिन के बाद चूहा की सेवा होने लगती है, उस चूहा से सभी जानवर डरते है, क्योकि उसका दोस्त एक शेर है, चूहे ने बहुत अच्छी तरकीब लगाई थी, जिससे शेर उसका दोस्त बन गया था. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, शेयर करे,      

Moral stories in hindi :-     

दो बच्चो की कहानी

रात का सपना किड्स कहानी

एक विचित्र कहानी

बीरबल और लड़के की कहानी

किसान की मेहनत कहानी

बीरबल- अकबर और किसान की परेशानी

राजा की अच्छाई की कहानी

बीरबल और घर की कहानी

दादी माँ की कहानियां

चाचा चौधरी और साबू का सफर

बीरबल और सेनापति की कहानी

error: Content is protected !!