motivational kahani
हमे लालच हमेशा नुकसान ही देता है इसलिए कभी भी लालच नहीं करना चाहिए, यह कहानी लालच ने किया नुकसान कहानी (motivational kahani) आपको पसंद आएगी.
लालच ने किया नुकसान कहानी : Motivational kahani
गरीब किसान की कहानी गरीब किसान बहुत ही मुश्किल से अपना घर चला रहा था उसके बाद भी उसकी बेटी का विवाह करना भी उसके लिए बहुत ही मुश्किल हो रहा था गरीब किसान का एक लड़का था जो उसी का हाथ काम में बटाया करता था किसान अपने खेत में गया उसने देखा कि आज भी वह वहीं पर है जहां पर पिछले साल था वह कुछ भी नया नहीं कर पा रहा था
उसकी खेती भी अच्छी नहीं चल रही थी किसान के पास धन की बहुत कमी थी वह यही सोचता था कि जब भी मेरी खेती अच्छी होगी मुझे बहुत सारा धन प्राप्त होगा लेकिन खेती अच्छी नहीं चल रही थी किसान यही सोच रहा था कि मुझसे पता नहीं क्या गलती हो गई कि भगवान मेरी सुन नहीं रहे हैं किसान अपने खेत में सुबह-सुबह गया और खेत को देख कर उसे यह विचार आने लगा कि मैं कुछ भी नहीं कर पाऊंगा इसलिए ज्यादा सोचने की वजह से उसे नींद आ गई
Read More-सच्चे प्रेम की कहानी
जब किसान कि नींद खुली तो किसान ने सामने बैठे हुए एक बंदर को देखा और बंदर को देखकर उसके मन में विचार ही है आया कि यह मेरे खेत के पास ही रहता होगा लगता है कि मेरे खेत की रक्षा यही करते हैं इसलिए मैंने इनकी पूजा नहीं की है जिसके कारण मेरी खेती अच्छी नहीं चल रही है उसे देखकर किसान अपने घर गया और वहां से बहुत सारे केले लेकर आया उसने बंदर को केले दिए और बंदर केले खा गया
जब अगली सुबह किसान उस बंदर के लिए केले लेकर आया तो उसने देखा कि वहां पर बहुत सारे स्वर्ण मुद्राएं रखी हुई हैं किसान को यह समझ में आ गया था कि मेरे लिए यही अच्छा है कि मैं भगवान की पूजा करूं और इन्हें रोज केले खिलाओ जिससे मेरे को बहुत सारा धन प्राप्त हो सके इसी कारण वह उन की सेवा करने लगा 1 दिन किसान बीमार पड़ गया उसने अपने लड़के को बुलाया और कहा कि यह केले हमारे खेत में जो बंदर हैं उन्हें दे देना वही हमारे खेत की रक्षा करते हैं
Read More-साधू और शिष्य की मोरल कहानी
उसका लड़का केले लेकर बंदर के लिए चला गया उसके बाद जब उसने बंदर को देखा और केले दे दिए अगले दिन वह लड़का उस बंदर के लिए केले लेकर जा रहा था तभी उसकी नजर में स्वर्ण मुद्राएं पर पड़ी उसकी समझ में आ गया था कि बंदर स्वर्ण मुद्राएं कहीं से लेकर आता है इसलिए उसने यह सोचा कि मुझे बंदर को पकड़ लेना चाहिए और देखना चाहिए कि यह कहां पर जाता है
लालच के कारण उस किसान के लड़के ने बंदर को पकड़ लिया और जैसे बंदर को पकड़ा बंदर ने उसके ऊपर चढ़ कर उसकी पिटाई कर दी और वहां से चला गया उसके बाद बंदर कभी नहीं आया इस तरह हमें कभी भी लालच नहीं करना चाहिए लालच करने से हमारे काम बिगड़ जाते हैं लड़की के लालच की वजह से किसान को बहुत हानि हुई.
अगर आपको यह कहानी लालच ने किया नुकसान कहानी, motivational kahani पसंद आयी है तो आप इसे शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये, अगर आप कोई भी कहानी हमे भेजना चाहते है तो आप हमे मेल कर सकते है.
Read More Hindi Story :-
Read More-सच्ची सेवा-भाव की कहानी
Read More-दादी की एक छोटी कहानी
Read More-बीरबल की नयी कहानियां
Read More-ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी
Read More-घोड़े की हास्य कहानी
Read More-इनाम का लालच एक कहानी
Read More-हिंदी कहानी बारिश की बूंदे
Read More-राजा का वादा एक कहानी
Read More-राजा और माली की कहानी
Read More-एक अच्छी मदद की कहानी