अवकाश का दिन हिंदी निबंध, My holiday essay in hindi

Author:

My holiday essay in hindi

यहां अवकाश पर निबंध हम दे रहे है, जिसे आपको My holiday essay in hindi, लिखने में मदद मिलेगी, यह हिंदी निबंध सभी के लिए जरुरी है, आप इसमें से अपनी इच्छा अनुसार छोटा भी कर सकते है, अवकाश का यह निबंध आपको पसंद आएगा,

अवकाश का दिन हिंदी निबंध :- My holiday essay in hindi

My holiday essay in hindi
My holiday essay in hindi

आज हर व्यक्ति यही सोचता है कि जब भी अवकाश होगा तो मुझे बहुत सारी योजनाएं बनानी है कुछ तो लोग बाहर घूमने जाना चाहते हैं और कुछ योजनाएं बनाते हैं अपने जीवन से जुड़ी हुई जिनको वह पूरा करने के लिए अवकाश का इंतजार करते हैं जैसे ही अवकाश आ जाती हैं व्यक्ति के लिए उत्साह से कम नहीं होता है

 

वह भी उन्हें उसी तरह मनाते हैं जैसे कि हर व्यक्ति त्योहारों को मनाते हैं अवकाश आने से पहले बहुत सारी योजनाएं बनाई जाती हैं तरह तरह के कामों के बारे में सोचा जाता है कि मैं यह सभी कार्य है छुट्टी में रहकर ही पूरे करूंगा जब तक अवकाश नहीं पड़ता है तब तक हमेशा हर व्यक्ति यही सोचता है कि जब भी अवकाश पड़ जाएंगे तो मुझे विभिन्न प्रकार के कार्य करने हैं क्योंकि वह उनके लिए योजना तैयार कर चुका है

इंटरनेट पर हिंदी निबंध

लेकिन वह अब इंतजार कर रहा है छुट्टियों का और जब अवकाश आती है

तो वह सोचने में समय बर्बाद कर देता है कि मुझे कौन से काम करने हैं और कौन से नहीं करने,

अक्सर यह देखा जाता है कि जब भी अवकाश आने वाली होती हैं

तभी योजनाएं बनने शुरू हो जाती हैं लेकिन जैसे ही छुट्टियां आ जाती हैं

तो इंसान के अंदर आलस आ जाता है और वह यह सोचता है कि

अब तो अवकाश आए ही गई हैं जब तक अवकाश हैं

तब तक मैं और दूसरे काम कर लेता हूं और जिनकी मैंने योजनाएं बनाई थी

वह भी पूरे कर लूंगा

 

सभी लोग अवकाश का इंतजार करते हैं लेकिन जब अवकाश आ जाती हैं

तो उसका पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं जैसे उन्होंने योजना बनाई थी

उन्हीं योजनाओं को वह बनाकर भूल जाते हैं वही एक नई योजना तैयार हो जाती है

जिनके बारे में उन्होंने पहले कभी नहीं सोचा था

लेकिन इन योजनाओं के बावजूद भी हर व्यक्ति अवकाश का इंतजार करता है

जब अवकाश आ जाती है तब वह अवकाश का पूरा आनंद लेता है

भले ही उसने वह योजनाएं जो तैयार की थी पूरी नहीं कर पाया है

धन पर हिंदी निबंध

लेकिन फिर भी वह अवकाश का इंतजार करता है और अपनी अवकाश को बहुत ही अच्छी तरह से व्यतीत करता है अगर ध्यान से देखा जाए तो अवकाश बहुत ही जरूरी होती हैं उनमें वह काम किए जा सकते हैं जिनके बारे में उसने सोचा था कुछ लोग अवकाश का पूरा फायदा उठा पाते हैं अवकाश में वह काम भी कर लेते हैं जो वह पूरे साल भर भी नहीं कर पाते हैं

 

क्योंकि उन्होंने अवकाश का इंतजार काफी समय से किया था जब अवकाश पड़ गई हैं तो वह अपने जरूरी काम को निपटा भी लेते हैं इसलिए अवकाश सभी को पसंद है और अवकाश का इंतजार सभी को होता है.अगर आपको यह अवकाश पर निबंध (My holiday essay in hindi) पसंद आया है तो आगे भी शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये जिससे हम और बेहतर हिंदी निबंध लिख पाए आप अपने सुझाव हमे जरूर बताये,

Read More Essay :-

परिवार पर हिंदी निबंध

दोस्ती पर हिंदी निबंध

बाल मजदूरी निबंध

error: Content is protected !!