My new hindi story
मेरी हिंदी कहानी, (My new hindi story) यह कहानी मेरी और मेरे दोस्त की है जो आपको पसंद आएगी, इसमें हम हर मुश्किल को आसान बना सकते है, जिससे आपके जीवन में कोई भी परेशानी न आये,
मेरी हिंदी कहानी : My new hindi story
यह मेरी हिंदी कहानी है बहुत साल पहले की बात है मेरा दोस्त संजीत मेरे पास आया था संजीत बहुत ही परेशान लग रहा था संजीत को परेशान देख मैंने पूछा कि तुम बहुत परेशान दिखाई दे रहे हो ऐसी क्या बात है जो तुम बहुत ही परेशान लग रहे हो संजीत ने कहा कि मेरा मन पढ़ाई में बिल्कुल भी नहीं लगता है और मेरा मन पढ़ाई से हमेशा दूर भागता है मुझे क्या करना चाहिए
जिससे मैं पढ़ा पढ़ाई को अच्छी तरह कर पाऊं मैंने उसे बताया है कि अगर तुम पढ़ाई ठीक से कर लोगे तो हो सकता है जीवन में सफल हो जाओ अगर पढ़ाई से दूर भागते रहोगे तो ऐसा भी हो सकता है कि तुम्हें जीवन में कुछ भी प्राप्त ना हो और तुम्हारा जीवन बर्बाद हो जाए यह कहानी कक्षा 5 की है जब हम दोनों साथ में ही पढ़ते थे लेकिन संजीत का मन हमेशा पढ़ाई से दूर ही रहता और अगर हम खासकर उन विषयों की बात करें जिनसे संजीत दूर भागता था वह साइंस और मैथ के ही विषय थे
यह विषय सुनकर संजीत बहुत परेशान हो जाया करता था और वह यही सोचता था कि उसका मन इन दोनों विषयों में कैसा लगेगा बाकी विषय कर सकता था लेकिन इन दोनों विषय में वह बहुत ही कमजोर था संजीत का मानना था कि जब भी यह विषय उसके सामने आते हैं तो उसे बहुत डर लगने लगता है वह यह समझता है कि यह विषय उसके पास ना हो तो ज्यादा अच्छा होगा उसका डर ही उसे अपने विषयों से दूर कर रहा था
अगर उसके अंदर डर हैं तो पहले उन्हें अच्छे से समझ नहीं सकता था लेकिन संजीत यही परेशानी लेकर है उसी दिन मेरे पास आया था और मैंने उसे समझाया कि हमें थोड़ा ध्यान देना चाहिए अगर हम किसी विषय पर ध्यान से उसे पढ़ते हैं तो उसके बारे में जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं और अगर तुम्हें फिर से याद नहीं होते हैं या उन्हें तुम्हें करने में बहुत परेशानी होती है तो तुम्हें वह सब लिखकर करना चाहिए असल में हमारा दिमाग बहुत सी चीजों को पढ़कर याद कर सकता है और बहुत सी ऐसी चीजें हैं जिन्हें वह देखकर याद कर लेता है तो अगर हम हर विषय को देखकर याद करते हैं तो हो सकता है कि वह हमारे लिए बहुत अच्छी तरह से याद हो सके
Read More-बोलने वाले तोते की कहानी
संजीत के लिए यह तरीका काम कर गया था धीरे-धीरे उसने उस विषय को लिखकर करना शुरू कर दिया है और उसे धीरे-धीरे वह समझ में आने लगा था बहुत से लोग यह सोचते हैं कि परेशानियों का हल हमें कभी नहीं मिलेगा लेकिन हमारे पास ही हल होता है बस उसे देखने की जरूरत होती है जब हम उसे आसानी से देख लेते हैं तो उस समस्या को दूर कर सकते हैं संजीत ने भी ऐसा ही किया और अपने जीवन में वह काफी अच्छे सफल इंसान बने.
Read More-इंसानियत की एक कहानी
अगर आपको यह मेरी हिंदी कहानी, (My new hindi story) पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.
Read More Hindi Story :-
Read More-राजकुमार का लक्ष्य हिंदी कहानी
Read More-पुरानी यादें हिंदी कहानी
Read More-उम्मीद की नयी किरण कहानी
Read More-क्या आप जानते है हिंदी कहानी
Read More-शिक्षा का महत्व कहानी
Read More-अनमोल विचार की कहानी
Read More-घोडा गाड़ी वाले का लालच कहानी