naya saal stories in hindi
नया साल एक कहानी, (naya saal stories in hindi), यह छोटी सी कहानी आपको पसंद आएगी, हम छोटी-छोटी खुशिया भी भूल जाते है, जबकि हमे ऐसा नहीं करना चाहिए, जब भी वक़्त मिले सभी लोग एक साथ में त्यौहार को जरूर मनाये,
नया साल एक कहानी :- naya saal stories in hindi
नया साल आने की तैयारी में सभी लोग लगे हुए थे क्योंकि नया साल अभी आया नहीं तो नया साल आने में अभी 2 दिन का समय था सभी लोग पूरी तैयारियों में लगे हुए थे और सभी रिश्तेदारों को भी बधाई देने वाले थे क्योंकि सभी लोग जानते हैं कि जब भी नया साल आता है सभी लोग खुशियां मनाते हैं क्योंकि नया साल आने पर बहुत सी खुशियां सामने देखने को मिलती है
एक त्यौहार आ गया :-
हम सभी लोग पुराने दिनों को भुलाकर आगे बढ़ते हैं जिससे कि हम खुशियों की और आगे बढ़ते हैं
जब भी नया साल आने वाला होता है सभी लोग तैयारियों में लग जाते हैं और
इसे बड़ी धूमधाम से मनाते रहते हैं नया साल आने में ऐसा लगता है कि जैसे कि एक त्यौहार आ गया हो जैसे कि सभी लोग त्यौहार आने पर तैयारियां करते हैं उसी तरह नए साल आने पर भी सभी लोग तैयारियां शुरू कर देते हैं इसी तरह की तैयारियां अभी चल रही थी
तभी एक फोन घर पर आता है और कहते हैं कि इस इस बार नया साल आने पर हम आ नहीं पाएंगे क्योंकि बहुत सारी परेशानियां घर में चल रही है और इन को खत्म करने में ही काफी समय लग रहा है इसलिए हम आपके यहां पर नहीं आ सकते फोन को सुनने के बाद थोड़ा अजीब तो लग रहा था क्योंकि बहुत साल से हम एक साथ में ही यह त्यौहार मनाते थे लेकिन वह किसी कारणवश इस साल नहीं आ पा रहे थे जब यह बात पता चले तो सभी लोग कहने लगे कि ऐसे अच्छा नहीं लगता
सभी लोग चिंता में बैठे :-
अगर वह नहीं आ पा रहे हमें उनके पास चले जाना चाहिए हो सकता है वह बड़ी मुसीबत में हो और किसी कारणवश नहीं आ पा रहे ऐसा सुनकर सभी लोग उनके पास जाने के लिए तैयारियां करने लगे क्योंकि उन्हें पता था कि अभी नए साल आने में 1 दिन का वक्त और बचा है और आज ही के दिन मैं उनके पास पहुंच जाएंगे और सुबह होते ही नए साल के जश्न में लग जाएंगे जब वह अपने दोस्त के यहां पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सभी लोग चिंता में बैठे हैं लेकिन उन्होंने जब देखा कि उनके दोस्त यहां पर आ गए हैं तो लोग थोड़ा सा मुस्कराए और कहने लगे कि आप ही आ गए
हम तो बड़ी मुश्किल से निकलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन किसी कारणवश हम निकल नहीं पाए और आप लोग यहां पर आ गए हमें बहुत अच्छा लगा क्योंकि हमें लग रहा था हम साथ में नया साल नहीं मना पाएंगे तभी दूसरे दोस्त से कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है जब आप के बारे में मैं पता चला कि आप नहीं आ पा रहे तो हम ही यहां पर आ गए क्योंकि हमने एक साथ बहुत साल बिताये हम नहीं चाहते हैं कि हमारा यह साल खराब हो जाए इसलिए हम सभी लोग यहां पर आ गया आप किसी परेशानी की बात कर रहे थे
कोई बड़ी समस्या नहीं :-
तभी वह कहने लगे कि ऐसी कोई बड़ी समस्या नहीं है लेकिन थोड़ी समस्या थी इसी वजह से हम नहीं आ पा रहे हैं तभी पूछने पर पता चला की छोटू की तबीयत थोड़ी सी खराब थी इसी वजह से नहीं आ रहे थे इसका मतलब ज्यादा बड़ी समस्या नहीं थी लेकिन फिर भी जब किसी की तबीयत खराब होती है तो कोई कहीं जा ही नहीं पाता और इस तरह जब सुबह हुई तो सभी लोगों ने नए साल की खुशियां मनाई और अगले दिन ही सब लोग वापस चले गए
बहुत सारी खुशियां :-
कभी कभी जीवन में ऐसा लगता है कि किसी के आने से बहुत सारी खुशियां आ सकती है तो वह खुशियों उसे मिलने चाहिए अगर किसी के पास समय नहीं है तो आपके पास अगर समय है तो आप वहां पर जा सकते हैं जिससे उसे भी खुशियां प्राप्त हो सके. नया साल एक कहानी, (naya saal stories in hindi) अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,
Read More Hindi Story :-