भेदभाव अकबर और बीरबल की कहानी, new akbar birbal ki kahaniya

Author:

New akbar birbal ki kahaniya | Birbal ki kahani

भेदभाव अकबर और बीरबल की कहानी, new akbar birbal ki kahaniya, बीरबल जी के पास एक आदमी आता है उसके साथ उसका छोटा बच्चा भी आता है बीरबल जी उन्हें देखते है और कहते है की आप दोनों यहां पर बहुत जल्दी ही आ गए है वह आदमी कहता है की आप कुछ भी मत पूछिए मेरा लड़का तो मुझे बहुत परेशान कर रहा था इसलिए बीरबल जी में आपके पास बहुत जल्दी ही आ गया हु बीरबल जी ने कहा कि क्यों छोटे साहब ऐसी भी क्या जल्दी थी की बहुत सुबह ही आ गए, लड़के के पिताजी ने कहा की आप जानते नहीं है इसने मुझे रातभर परेशान कर रखा था

भेदभाव अकबर और बीरबल की कहानी :- akbar birbal ki kahaniya

birbal ki kahani.jpg
new akbar birbal ki kahaniya

इसलिए मुझे जल्दी ही आना पड़ा था बीरबल जी ने कहा कि अब मुझे यह भी बता दो की यह बच्चा क्या पूछना चाहता है आदमी ने कहा की यह जिद्द कर रहा था की आपसे एक कहानी सुनेगा जब की मेने कहा की में ही कहानी सुनाता हु मगर इसकी जिद्द थी की यह बीरबल जी (Birbal) से ही कहानी सुनेगा क्योकि सभी बच्चे इस बात को जानते है की बीरबल जी (Birbal) के पास बहुत सी कहानिया (kahaniya) है जो वह सभी को सूना सकते है बीरबल जी (Birbal) ने कहा की ठीक है में तुम्हे एक कहानी सुनाता हु उसके बाद मुझे राजा अकबर (Akbar) के पास जाना है बच्चे ने कहा कि ठीक है  

लड़का और एक मगरमच्छ

बीरबल जी (Birbal) कहानी सुनाते है एक बार की बात है अकबर (Akbar) और बीरबल (Birbal) दूसरे नगर में जा रहे थे अकबर को बहुत प्यास लग रही थी मगर कही भी पानी नज़र नहीं आ रहा था अकबर (Akbar) ने कहा की अब मुझसे आगे नहीं चला जा सकता है जब तक पानी नहीं मिलेगा तब तक में आगे नहीं बढ़ सकता हु तभी एक गरीब आदमी नज़र आता है बीरबल जी उससे पानी के लिए पूछते है

 

मगर अकबर (Akbar) पानी लेने से मना कर देते है क्योकि वह बहुत गरीब आदमी था,बीरबल जी ने कहा कि इसके पास पानी मगर आप मना क्यों कर रहे है, अकबर कहते है की हम यह पानी नहीं पी सकते है हमारे लिए दूसरी जगह से पानी लाया जाए मगर बीरबल जी यह बात जानते थे की कही और पानी मिलना बहुत मुश्किल है मगर राजा भी इस बात को नहीं मान रहे है बीरबल जी उससे पानी लेते है और पी जाते है, अकबर उन्हें देखते है और कहते है की आप यह पानी कैसे पी सकते है बीरबल जी कहते है की पानी किसी भी व्यक्ति से क्यों न लिया जाए वह हमेशा ही अच्छा होता है

बीरबल और लड़के की कहानी

मगर अकबर इस बात को नहीं मानते है उनका तो यही कहना था की

अगर हम गरीब आदमी से पानी लेकर पीते है तो इससे हमे नुक्सान हो सकता है

इसलिए राजा अकबर पानी नहीं पीते है उसके बाद दोनों नगर की और चलते है

जबकि अकबर से आगे बढ़ने में परेशानी हो रही थी

उस समय बीरबल अकबर से कुछ नहीं कहते है और बहुत मुश्किल से वह नगर की और चले जाते है

जब नगर में पहुंच जाते है तो अकबर पानी पीते है उसके बाद उन्हें अच्छा लगता है

 

बीरबल अकबर से कहते है की आप की हालत बहुत ज्यादा बिगड़ सकती थी

अगर आप यहां पर नहीं पहुंचते तो कुछ भी हो सकता था

आपको वह पानी पी लेना चाहिए था पानी हमेशा अच्छा ही होता है

आपको यह नहीं समझना चाहिए की वह पानी कौन दे रहा है

बल्कि आपको यह देखना चाहिए की वह आपका सम्मान कर रहा है

आपके लिए पानी लाया है आपको मना नहीं करना चाहिए,

मगर अकबर इस बात को नहीं मानते है लेकिन वह इस बात को जानते है

की बीरबल सही कह रहे है

बीरबल- अकबर और किसान की परेशानी

कुछ समय बाद ही दोनों दूसरे राज्य में पहुंच जाते है जिनसे उन्हें मिलना था मिलते है और वापिस जब आते है तो अकबर उसी गरीब आदमी से लेकर पानी पीते है और बीरबल जी हस्ते हुए आगे बढ़ जाते है, हमे यह कहानी यही बताती है की जीवन में हमे कभी भी भेदभाव नहीं करना चाहिए, भेदभाव अकबर और बीरबल की कहानी, (new akbar birbal ki kahaniya), (birbal ki kahani) अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे.

बीरबल का नज़र न आना अकबर बीरबल की कहानी :- new akbar birbal ki kahaniya

Akbar ने दरबार में यह पूछा कि birbal जी अभी तक क्यों नहीं आए तभी अकबर का यह सवाल सुनकर सभी दरबारी अकबर की ओर देखने लगते हैं मगर किसी भी दरबारी की हिम्मत नहीं होती है कि वह akbar से यह कैसे के कि birbal जी दरबार में आए हुए लेकिन आपको नजर नहीं आ रहे हैं

 

अकबर कहते हैं कि अगर birbal मेरे सामने जल्दी ही पेश नहीं हुए तो बीरबल को इस बारे में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है यह सुनकर बीरबल जी अकबर के सामने आकर खड़े हो जाते हैं मगर फिर भी अकबर यही कहते हैं कि birbal अभी तक क्यों नहीं आए हैं बीरबल जी समझ जाते हैं कि अकबर इस बारे में कुछ बताना नहीं चाहते जबकि वह मुझे देख सकते हैं लेकिन ना देखने का नाटक कर रहे हैं

जादुई नहर की कहानी

birbal जी अकबर से कहते हैं कि अगर मैं आपको नजर नहीं आ रहा हूं तो मेरा दरबार में होने का कोई फायदा नहीं है इसलिए मैं इस बात को सोचता हूं कि मुझे यहां से चले जाना चाहिए यह सुनकर akbar कहते हैं कि ऐसा नहीं है मुझे सुनाई तो दे रहा है लेकिन तुम मुझे दिखाई क्यों नहीं दे रहे हो यह सुनकर बीरबल जी मुस्कुराते हो समझ जाते हैं कि आज akbar मुझे ना देखने का नाटक करना चाहते हैं तो यही अच्छा होगा

 

बीरबल जी कहते हैं कि मुझे ऐसा लगता है कि आपकी आंखों में कुछ ऐसा चला गया है जिसकी वजह से मैं नजर नहीं आ रहा हूं बल्कि सभी नजर आ रहे हैं akbar ने यह सुना और कहने लगे कि मुझे ऐसा लगता है कि तुम सही कह रहे हो मेरी आंखों में कुछ ऐसा चला गया जिसकी वजह से मुझे नजर नहीं आ रहे हैं तभी birbal जी कहते हैं कि हमें आपके इलाज के लिए कुछ करना चाहिए यह बात सुनकर सभी दरबारी आपस में बातें करने लगते हैं क्योंकि ऐसा कैसे हो सकता है जबकि सभी नजर आ रहे हैं मगर सिर्फ birbal ही क्यों नजर नहीं आ रहे हैं

राजा की अच्छाई की कहानी

उसके बाद birbal जी अकबर को वैद्य के पास ले जाते हैं और कहते हैं कि इन्हें मैं नजर नहीं आ रहा हूं जबकि सभी दरबारी akbar जी को नजर आ रहे हैं बीरबल जी कहते हैं कि आप ऐसी दवाई बनाई जिससे कि akbar जी को मैं नजर आने लगू मगर ऐसी कोई दवाई मेरे पास नहीं है तभी बीरबल जी कहते हैं कि आप एक ऐसा काढ़ा तैयार कीजिए जिससे कि सब कुछ हो सकता है

 

बीरबल जी की बात समझ जाते हो और एक काढ़ा बनाकर बीरबल जी को देते हैं तभी वह काढ़ा akbar को दिया जाता है पर जैसे अकबर पीते हैं तो कहते हैं कि हमसे पिया नहीं जा रहा है तभी birbal जी कहते हैं कि यह तो बहुत अच्छा है जिससे कि आप की तबीयत अचानक ठीक हो जाएगी

किसान की मेहनत कहानी

new akbar birbal ki kahaniya, तभी akbar कहते हैं कि मुझे सब कुछ नजर आ रहा था मैं इसे पीना नहीं चाहता यह मुझसे नहीं पिया जा सकता तभी birbal जी कहते हैं कि मैं जानता था कि आपको सब कुछ नजर आ रहा है यह जानते हुए भी बीरबल जी akbar का साथ जरूर देते हैं अगर यह (new akbar birbal ki kahaniya), (birbal ki kahani) पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं

Read More Hindi Story :-

एक विचित्र कहानी

बीरबल और घर की कहानी

दादी माँ की कहानियां

चाचा चौधरी और साबू का सफर

बीरबल और सेनापति की कहानी

पारस पत्थर की कहानी

राजा का समाना भूत से कहानी

कबीले का राजा और बीरबल

राजा और भिखारी में बड़ा कौन

आसमान का रंग कहानी

जादुई पोशाक की कहानी

अलादीन और जादुई नदी

error: Content is protected !!