New jankari in hindi
अगर आप कही पर घूमने जाते है तो आपको उस जगह पर भी हमेशा सतर्क रहना चाहिए, यह चिड़ियाघर की रोचक जानकारी, (new jankari in hindi) आपको पसंद आएगी,
चिड़ियाघर की रोचक जानकारी : New jankari in hindi
आप किसी चिड़ियाघर में जानवर को देखने के लिए गए हुए है, आप चिड़ियाघर में सभी जानवरों को देखकर खुश हो रहे है तभी आप पर कोई जानवर अचानक ही हमला कर देता है, जिसके बारे में आपने कभी सोचा नहीं था, आप यह भी नहीं जानते है की ऐसा कुछ हो भी सकता है, क्योकि आप वहा पर मनोंरजन करने गए थे, और आप परेशानी में पड़ गए,
हम जैसा सोचते है वैसा होता नहीं है, क्योकि मुसीबत किसी को बता कर नहीं आती है, इसलिए जिस जगह पर भी आप जाए वह पर हमेशा सतर्क रहना चाहिए क्योकि पता नहीं कब आपका सामना एक भारी मुसीबत से हो जाए, यह बात एक चिड़ियाघर की है, वहा पर एक महिला उस चिड़ियाघर में सभी जानवरो को देख रही थी, जबकि सभी जानवरों को बहुत ही अंदर रखा जाता है,
चारों और जाल भी बिछा हुआ रहता है, जिससे कोई भी जानवर आगे नहीं आ सकता है, वह जाल लोहे का बना होता है और वह टूटने में भी आसान नहीं होता है इससे सभी की सुरक्षित रखा जाता है, लेकिन वह महिला एक भालू की चपेट में आ ही गयी थी, वह भालू उसे छोड़ नहीं रहा था, जबकि ऐसा होना बहुत मुश्किल था, वहा पर ऐसा हुआ था, जब महिला उस भालू का फोटो लेने के लिए वहा पर गयी थी,
उसने पोलर भालू के फोटो लिए मगर फोटो कुछ अच्छे नहीं आये थे, इसलिए वह भालू के फोटो लेने के लिए वहा पर बने जाल जोकि कुछ जगह से खुले रहते है वहा से फोटो ले रही थी, पोलर भालू अचानक ही नजदीक आया और उस महिला का पैर अपने मुँह में दबा लिया, यह पोलर भालू बहुत मजबूत होते है, अगर यह एक बार आपको पकड़ ले तो बचना मुश्किल हो जाता है,
अगर आपने देखा है की किसी को पोलर भालू ने पकड़ लिया है तो आप क्या करना चाहिए, यह पर आपको बहुत समझकर ही काम लेना चाहिए क्योकि पोलर भालू बहुत ही तेज और वजनदारी होते है उनके पंजे भी बहुत नुकीले होते है जिनसे बचना बहुत मुश्किल है तो आप अगर वहा पर होते तो उस महिला को कैसे बचा सकते थे,
अगर ऐसी कोई भी समस्या सामने आये तो आपको सबसे पहले कही से भी एक पेड़ की छड़ी का इस्तमाल करना होगा अगर आप इस छड़ी से पोलर भालू पर हमला करते है तो यह सब बेकार है, क्योकि उस पोलर भालू पर छड़ी से वार करने से कुछ नहीं होगा. उस पर आपके सारे वार बेकार हो जाएगा, इसलिए आपको अपनी छड़ी का प्रयोग बहुत ही सावधानी से करना होगा,
आपको यकीन नहीं होगा की आपकी छड़ी से वार करने से उसमे कुछ बदलाव नहीं होगा, लेकिन अगर आप उस छड़ी को जमीन पर जोर-जोर से वार करेंगे तो उससे पलर भालू पर असर होगा, वह आपकी इस क्रिया से डर जाएगा, और वहा से चला जाएगा, यह तरीका ही उस महिला को बचाने में कामयाब रहा था, यह पक्का करना मुश्किल है की ऐसा क्यों हो पाया था मगर यह तरीका बहुत कारगर रहा था,
अगर आप भी चिड़ियाघर में जाते है तो आपको सावधानी रखनी होगी, भूलकर भी जानवरों के नजदीक बिलकुल भी न जाए, जितना हो सके दूर से ही देखे अगर आप फोटो लेना भी चाहते है तो दूर से ही ले क्योकि हो सकता है की अगर आप नजदीक जाए और ऐसा हादसा हो जाए तो जीवन को खतरे में न डाले और सुरक्षित रहे,
अगर आपको यह चिड़ियाघर की रोचक जानकारी, (new jankari in hindi) पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये,
Read More Amazing facts in hindi :-
Read More-भूतों से जुड़ी रोचक जानकारियां
Read More-मुश्किलों से बचे रोचक जानकारी
good
nice
poor credit loans guaranteed approval
tax advance loans