अच्छे काम की सीख कहानी, New short hindi stories with moral values

Author:

New short hindi stories with moral values | Hindi moral kahaniyan

अच्छे काम की सीख कहानी : New short hindi stories with moral values, सुबह का समय हो रहा था साधू जी अपने शिष्यों को यह बात बता रहे थे की जीवन में हमेशा ही अच्छे काम करने चाहिए यह काम आपके जीवन में बहुत सी मुसीबत को टाल सकते है अगर आप कोई भी बुरा काम करेंगे तो आपके जीवन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा गुरूजी सब कुछ बता चुके थे  मगर उन्हें ऐसा क्यों लग रहा था, की एक शिष्य यहां पर नहीं है वह कौन है जो यह पर आया नहीं है वह देखने जाते है मगर कोई भी नज़र नहीं आता है

अच्छे काम की सीख कहानी : New short hindi stories with moral values

hindi stories.jpg
short hindi stories with moral values

क्योकि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है की वह कौन है जो यहां पर आया नहीं है जबकि हर रोज सभी को इस (very short hindi stories with moral values) जगह पर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए मगर यहां तो कोई भी नज़र नहीं आ रहा है वह किस जगह पर है कुछ बात समझ नहीं आ रही थी (hindi moral kahaniyan) जब उन्हें कोई नहीं मिला था तो वह अपने आश्रम की और चले जाते है अगले दिन जब वह सभी को शिक्षा देते है तब उन्हें फिर से एक शिष्य कम नज़र आता है इस बार वह सभी से पूछते है की वह कौन है जो यहां पर आया नहीं है सभी देखते है और बताते है की वह विनय है जो यहां पर नहीं है

विश्वास से सब कुछ होता है

साधु जी पूछते है की वह विनय हर रोज ऐसा ही करता है सभी ने कहा कि ऐसा हर रोज नहीं होता है, मगर कभी कभी वह नहीं आता है साधु जी को अब पता था की वह विनय है जब भोजन का समय हुआ तो सभी शिष्य वही पर मौजूद थे तभी साधु जी ने विनय को आवाज लगायी थी तभी विनय आता है और साधु जी पूछते है की जब शिक्षा का समय होता है तो तुम किस जगह पर जाते हो तुम वह अपर क्यों नहीं होते हो

 

अगर ऐसा ही चलता रहा तो तुम एक दिन कुछ भी नहीं कर सकते हो तुम्हे कुछ भी हासिल नहीं होगा क्या तुम्हे पता है विनय कुछ नहीं कहता है वह चुप रहता है तभी साधु जी उसे सजा देते है आज वह नदी के किनारे से पानी अकेला ही लाएगा कोई भी उसकी मदद नहीं करेगा अगर किसी ने मदद की तो उसे भी सजा मिलेगी यह बात सुनकर विनय दुखी हो जाता है मगर वह जानता है की उससे बहुत बड़ी गलती भी हुई है जिसकी उसे सजा मिली है वह अब कुछ नहीं कर सकता है उसे सजा पूरी करनी होगी,

वक़्त-वक़्त की बात कहानी

विनय जल के पात्र में जल भर कर लाना शुरू करता है, उसे कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा था मगर वह काम को पूरा कर रहा था सुबह से शाम हो गयी थी वह पानी भर रहा था गुरूजी उसे देख रहे थे मगर वह इस बता को सोचते है की यह सजा को पूरा कर रहा है इसे तनिक भी चिंता नहीं है यह परेशान तो लग रहा है मगर अपना काम ईमानदारी से कर रहा है वह पानी भर रहा था पानी भर चुका था

 

लेकिन गुरूजी उससे कुछ पूछना भी चाहते थे, क्योकि गुरूजी ने उसे सजा तो दे दी थी मगर उसकी वजह उससे नहीं पूछी थी उन्हें पूछना चाहिए था की वह ऐसा क्यों कर रहा है मगर कोई भी जवाब उन्हें नहीं मिला था इसलिए वह विनय के पास आते है उससे इसका कारण पूछते है, विनय कहता है की में हर रोज ऐसा ही करता था मगर कभी कभी में शिक्षा ग्रहण करने आता था इसकी एक ही वजह थी कुछ दुरी पर एक बूढ़े बाबा रहते है में उनकी मदद करने जाता था वह काफी बीमार हो गए थे इसी वजह से मुझे हर रोज ही जाना पड़ता था

समस्या कम हो सकती है कहानी

में उन्हें जानता नहीं था मगर एक दिन जब में जंगल से लकड़ी लेकर आ रहा था

तभी मेरा सामना एक बूढ़े शेर से हुआ था वह शेर मुझ पर हमला कर सकता था

उसके बाद वह बूढ़े बाबा आ गए थे उन्होंने मुझे बचा लिया था

उसके बाद में उनसे मिलने जाया करता था.

इस तरह हमारे पहचान हो गयी थी उनकी तबियत अचानक ही खराब हो गयी थी वह अकेले ही रहते थे,

उनकी सेवा करने के लिए कोई नहीं था इसलिए में उनकी मदद कर रहा था

अब पूरी बात गुरूजी को पता चल गयी थी      

समय पर समझे हिंदी कहानी

गुरूजी ने कहा की तुम मुझे पहले भी बता सकते थे मगर तुमने नहीं बताया था

जिसकी वजह से तुम्हे सजा मिली थी विनय ने कहा की अगर में आपको बता देता

तो आप मुझे वह पर जाने नहीं देते, इसीलिए मेने आपको नहीं  बताया था,

गुरूजी ने कहा कि जो भी अच्छा काम करो उसे बता देना चाहिए

क्योकि अगर तुम ऐसा नहीं करते हो तो परेशानी भी आ सकती है

जैसे की तुम्हारे सामने आयी है गुरूजी ने विनय को माफ़ कर दिया था

कहानी का मोरल :-

हम कुछ भी अच्छा काम करते है तो उसे बता देना चाहिए जिससे हमारे सामने कोई परेशानी नहीं आती है आप अच्छा काम करते है यही बात बहुत जरुरी है, कहानी का मोरल : (hindi moral kahaniyan), (short hindi stories with moral values) अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो सहरे जरूर करे और हमे भी बताये.   

 

राजा की मोरल हिंदी कहानी :- Hindi moral kahaniyan

जब राजा की तबीयत खराब हो गई, तो उन्होंने सोचा कि

मुझे अपने लड़के को राजा बनाना है, लेकिन उससे पहले उसे मुझे राज्य को संभालने के सारे गुण सिखाने होंगे,

तभी वह राज्य को संभाल सकता है

सके बाद राजा ने अपने लड़के को बुलाया था.

तुम्हे राज्य को संभालना होगा.  

 

लेकिन उससे पहले मुझे तुम्हारे लिए कुछ ऐसी सीख देनी होगी. जिससे कि तुम राज्य को  संभाल सकते हो जब लड़के ने यह बात सुनी उसके बाद वह कहता है मुझे सभी गुण है. आप चिंता ना कीजिए आप मुझे आज्ञा दीजिए मैं वह काम कर सकता हूं तभी राजा ने कहा कि अगर मुझे विश्वास होगा उसके बाद ही मे राज्य को सौंप सकता हूं, इसलिए तुम्हें एक परीक्षा देनी होगी

जीवन की सच्ची बातें कहानी

राजा के लड़के ने कहा कि आप मुझसे कोई भी काम करवा सकते हैं तभी राजा ने कहा कि तुम्हें एक काम करना होगा उसके बाद ही तुम्हें राजा के बारे में सारी जानकारियां प्राप्त होगी उसके बाद राजा ने कहा कि तुम्हें नगर की समस्याओं को जाकर सुनना होगा और उनके समाधान के लिए विचार करने होंगे

 

अगर मुझे विचार पसंद आए तो मैं तुम्हें राजा बना सकता हूं उसके बाद लड़का अपने नगर की ओर जाता है सभी की समस्याएं सुनते हैं उसे कुछ भी समझ में नहीं आता है क्योंकि वह समझ चुका था कि नगर में बहुत सारी समस्याएं हो चुकी है जिनका समाधान अभी तक भी नहीं हुआ था इस बारे में राजा भी नहीं जानते थे कि नगर में परेशानियां बढ़ गई जब राजा का लड़का राजा के पास आकर कहने लगा कि नगर में बहुत अधिक समस्याएं हो गई

जीवन में बदलाव नयी मोरल कहानी

उनका समाधान अभी तक भी नहीं हुआ है राजा ने कहा मैं इस बात को जानता हूं इसलिए मैंने तुम्हें नगर में भेजा हूं तुम्हें उनको समाधान करना है अगर वह विचार मुझे पसंद आया था तो राजा बना दिया जाए राजा लड़के से पूछते है अगर कोई गरीब किसान तुम्हारे पास आता है. वह  कहता है की मुझे धन की जरूरत है तुम्हे क्या करना चाहिए. राजा का लड़का कहता है की में उसकी पूरी बात पहले सुनता हु. उसके बाद में सेनापति को बुलाता हु. क्योकि मुझे यह बात भी जाननी है. वह किसान सच बोल रहा है. या झूट. उसके बाद में उसकी सहायता कर सकता हु.

दो आदमी की छोटी कहानी

राजा कहते है मुझे यह विचार पसंद आया है. क्योकि तुम समस्या को समझने की कोशिश करते हो. उसके बाद विचार करते हो. उसके बाद समाधान करते हो. यह बात राजा को पसंद आयी थी. क्योकि वह समझ गए थे मेरा लड़का राज्य को संभाल सकता है. अगर आपको यह मोरल कहानी पसंद आयी शेयर जरूर करे. 

Read More Hindi Story :-

दो छोटी और अच्छी मोरल कहानी

दो नयी कहानी

पता नहीं कौन था कहानी

एक सच्ची मदद की कहानी

एक बस का इंतज़ार कहानी

समय महान है कहानी

अकेलापन कहानी

मुझे क्या करना चाहिए 

error: Content is protected !!