new story in hindi with moral
जीवन की सही राह की कहानी (new story in hindi with moral) आपको अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए मदद करती है, हमे जीवन में अच्छे काम करने चाहिए.
जीवन की सही राह की कहानी : new story in hindi with moral
एक दिन एक साधु महाराज जी अपनी झोपड़ी के सामने सफाई कर रहे थे तभी साधु महाराज जी ने देखा कि सामने से एक व्यक्ति आ रहा है साधु महाराज जी के पास आया और कहने लगा कि मुझे अब समाज से कोई लेना देना नहीं है मैं सिर्फ आपकी सेवा करना चाहता हूं और सब कुछ त्याग कर आप ही के साथ रहने यहां पर आया हूं
लेकिन साधु महाराज जी मैं आपसे यही कहना चाहता हूं कि मुझे दुनिया का कोई काम नहीं आता है बस एक ही काम है जो मैं कर सकता हूं मैं शतरंज खेलता हूं शतरंज खेलने के अलावा मुझे और कोई खेल नहीं आता है साधु महाराज उसकी बात सुन रहे थे और जब उसकी बात पूरी हुई तो साधु महाराज जी उसे अपनी झोपड़ी में ले गए और सभी लोग वहां पर इकट्ठा हो गए क्योंकि उसकी बात कुछ अजीब सी लग रही थी
साधु महाराज जी ने उस आदमी को बैठाया और कहा कि हम तुम्हारे साथ शतरंज खेलेंगे लेकिन एक बात यह याद रखने योग्य है कि अगर तुम हार गए तो तुम्हें यह यहां से जाना होगा जब यह बात सुनी तो वह सोच में पड़ गया अब हम साधु महाराज जी और आदमी दोनों ने शतरंज लगा लिया खेलना शुरु कर दिया जब उस आदमी ने देखा कि साधु महाराज को शतरंज खेलना नहीं आता है तो वह सोचने लगा कि मैं जीत सकता हूं लेकिन वह आदमी देख रहा था कि साधु महाराज जी को ज्यादा नहीं खेलना आता है
इसलिए वह हार सकते हैं लेकिन साधु महाराज जी को हारते हुए नहीं देखना चाहता था इसलिए खेल को हल्के में खेलना चाहा उसके कुछ देर बाद ही साधु महाराज जी शतरंज में जीत गए साधु महाराज इस बात को जानते थे कि वह जानबूझकर हार रहा था तभी साधु महाराज जी ने कहा कि कौन कहता है कि तुम्हें कुछ नहीं आता तुम्हारे अंदर दया भावना है दूसरे के प्रति सम्मान हैं इसलिए तुम हमारे साथ रह सकते हो
साधु महाराज जी की बात सुनकर वह आदमी साधु महाराज जी के पैर छूने लगा उस आदमी की आंखों में आंसू थे और उसने कहा कि मैं आपके साथ रहना चाहता हूं यह बात आप ने मान ली आपकी बहुत बड़ी कृपा है साधु महाराज जी ने उस आदमी को उठाया और कहा कि हमें अपने जीवन में अच्छे काम करने चाहिए दूसरों के लिए दया भावना रखनी चाहिए और दूसरों की मदद करनी चाहिए यह सब गुण तुम्हारे अंदर है तुम श्रेष्ठ हो.
अगर आपको यह जीवन की सही राह की कहानी (new story in hindi with moral) अच्छी लगी है तो आप इसे Facebook पर शेयर कर सकते है.
Read More Hindi Story :-
Read More-दादी की एक छोटी कहानी
Read More-बीरबल की नयी कहानियां
Read More-ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी
Read More-घोड़े की हास्य कहानी
Read More-राजा और साधू की कहानी
Read More-एक शक्ल के दो आदमी एक कहानी
Read More- उसने की एक रोटी की मदद
Read More-ज्ञान की बातें एक कहानी
Read More-एक चोर की हिंदी कहानी
Read More-समय पर नहीं आया एक कहानी
Read More-राजा और भिखारी में बड़ा कौन
Read More-मंगू की आदत की कहानी
Read More-बीमारी से मिला छुटकारा कहानी
Read More-मंजिल आपके सामने हिंदी कहानी
Read More-इनाम का लालच एक कहानी
Read More-हिंदी कहानी बारिश की बूंदे
Read More-राजा का वादा एक कहानी
Read More-राजा और माली की कहानी
Read More-एक अच्छी मदद की कहानी
Read More-गरीब परिवार की कहानी
Read More-साधू और शिष्य की मोरल कहानी
Read More-जीवन की सोच एक कहानी
Read More-शक की बुनियाद एक कहानी
Read More-राजा और शेर की दोस्ती
Read More-अली और बाबा की नयी कहानी
Read More-भलाई कौन करेगा कहानी