राजा का सबक कहानी, new story in hindi with moral

Author:

New story in hindi with moral

New story in hindi with moral, इस कहानी में राजा सभी को समझाते है, की हमे अपनी जरूरत से किस प्रकार सोचना चाहिए, जिससे सभी का भला हो सके, यह कहानी आपको पसंद आएगी, 

राजा का सबक कहानी :- new story in hindi with moral

new story in hindi with moral

राजा ने अपने नगर में एक ऐलान करा दिया था, जिसे कोई भी परेशानी आती है, वह राजा से मिले उसके बाद राजा उस परेशानी का समाधान कराया जाएगा, सभी लोगो ने जा यह सुना तो सभी दरबार पहुंच गए थे उसके बाद राजा ने सभी को देखा और पूछा की आप सभी परेशान है अब आप ऐसा करिये की जिसको भी बहुत बड़ी समस्या है, वह आगे आये और अपनी समस्या राजा को बताये, सभी लोग धीरे-धीरे आने लगे थे,

वक़्त-वक़्त की बात कहानी

सुबह से शाम हो गयी थी सभी की परेशानी राजा सुन रहे थे,

उन्हें यह भी लग रहा था की हमारे राज्य में सभी परेशान है,

मगर सभी सभी प्रकार की सुविधा तो नहीं दी जा सकती है,

लेकिन उनके लिए कुछ ऐसा किया जा सकता है जिससे सभी लोग खुश हो सके,

तभी महामंत्री आते है वह कहते है की महाराज यह बात तो अच्छी है की

आप सभी की समस्या को दूर कर रहे है

मगर इन सभी में कुछ ऐसे भी आदमी होंगे

जो समस्या होने पर भी नहीं आये होंगे,

और कुछ ऐसे भी होंगे जिन्हे कोई भी समस्या नहीं है

फिर भी वह यहां पर आ जाएंगे,

कुछ पल में सब बदल गया कहानी

हमे बहुत सोचकर ही आगे बढ़ना होगा, राजा इस बात को समझ रहे थे मगर कुछ भी निर्णय नहीं लिया जा रहा था बहुत सोचने पर ऐसा ही लग रहा था की हमे कुछ करना होगा, तभी हम सभी की परेशानी को दूर कर पायंगे, इसके लिए राजा ने सेनापति को बुलाया और कहा की आपको सभी के घर पर जाकर यह देखना होगा की किसे कितनी परेशानी है और यह काम तुम्हे सावधानी से करना होगा, क्योकि किसी को भी यह पता नहीं चल पाए तो अच्छा होगा, सेनापति ने कहा की आप चिंता न करे में जल्द ही पता लगाता हु,

समय महान है कहानी

उसके बाद सेनापति गांव में जाता है और नगर में भी जाता है सभी तरह से पता लगाता है जिससे कोई भी उन्हें पहचान नहीं पाता है, उसके बाद वह राजा के पास जाता है और सभी की समस्या को साथ में लेकर आता है राजा को अब पता चल गया था की कौन ज्यादा परेशान है इसलिए राजा ने उनके घर में ही सभी जरूरत को जो भी उन्हें चाहिए थी, सबक इंतज़ाम करा देता है मगर कुछ लोग जिन्हे समस्या नहीं थी उनके घर कुछ भी नहीं आता है

पता नहीं कौन था कहानी

समय पर समझे हिंदी कहानी

वह सभी नाराज हो जाते है, और राजा के पास जाते है वह राजा के पास जाकर यही कहते है की हमारे घर पर कुछ भी नहीं आया है बल्कि कुछ घरो में बहुत अधिक सुविधा दे दी गयी है राजा ने कहा की आपको लगता है की आपको उन सभी सामान की जरूरत है जबकि आपके पास तो वह पहले से ही है सभी लोग यही सोचते है की यह बात राजा को कैसे पता चली थी, क्योकि राजा तो देखने नहीं आया था राजा ने कहा की यह बात अच्छी नहीं है आप सभी को सोचना चाहिए की आपके साथी बहुत मुश्किल में जीवन चला रहे है

ईमानदारी की नयी कहानी

उन्हें बहुत सी सुविधा भी नहीं मिल रही है मगर आप सभी के पास सब कुछ फिर भी आप यहां पर आ गए है यह अच्छी बात नहीं है में सभी की मदद कर रहा हु बल्कि आपको भी सभी की मदद करनी चाहिए मगर आप ऐसा नहीं कर रहे और अधिक सामान लेने आ गए है, उसके बाद सभी राजा से माफ़ी मांगते है

 

क्योकि वह समझ गए थे की जब हमे जरूरत नहीं है तो हम अपनी जरूरत से दुसरो की मदद कर सकते है, वह सभी घर चले जाते है उन्हें आज पता चल गया है की हमे कितनी जरूरत में अपना घर चलाना चाहिए, राजा का सबक कहानी, new story in hindi with moral, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.

राजा का युद्ध हिंदी कहानी :- New story in hindi with moral

यह उस राजा की कहानी है. जिसे सिर्फ युद्ध अच्छा लगता था. वह अपनी ख़ुशी के लिए युद्ध करता था. क्योकि उसे युद्ध करके उस राज्य को अपने राज्य में मिलाना अच्छा लगता था. वह काबिल राजा था. मगर साथ ही घमंड बढ़ने लगता है. उसे अब ऐसा लगता था की उससे कोई जीत नहीं सकता है. शायद यह घमंड उसके लिए समस्या लाने वाला था. जब घमब बढ़ता है. तो उसके बाद कुछ भी समझ नहीं आता है.

ये मेरा फैसला है हिंदी कहानी

वह राजा अगले युद्ध की तैयारी में था. क्योकि अब उसे अगला युद्ध करना था. वह नहीं जानता था. अब उसका घमंड बोलने लगा था. जबकि सभी मंत्री ने उसे समझाया था. आप जिस पर हमला करने जा रहे है. वह हमारे साथ व्यापार करना चाहते है. मगर राजा को तो ऐसा लगता था. जिस पर वह हाथ रखता है. वह राज्य उसका हो सकता है. मगर ऐसा सोचना ही घमंड लेकर आ रहा था. वह घमंडी राजा बन चुका था. मगर जब युद्ध हुआ तो वह घमंडी राजा हार गया था. आज पहली बार उसने हर देखी थी. उससे रहा नहीं जा रहा था.

घर-घर की बातें हिंदी कहानी

new story in hindi with moral, क्योकि आज तक वह हमेशा जीत रहा था. अब वह हर नहीं चाहता था. मंत्री ने राजा से कहा की आप यह ठीक नहीं कर रहे थे. उसके बाद वह घमंडी राजा समझ गया था. आज तक उसक घमंड ही बोल रहा था. उस दिन के बाद घमंडी राजा ने अपना घमंड दूर कर दिया था. इसलिए कभी घमंड नहीं करना चाहिए.

Read More Hindi Story :-

जीवन की परेशानियां

विश्वास से सब कुछ होता है

एक अजीब घटना की कहानी

जीवन की बदलती बातें कहानी

गलती मेरी थी हिंदी कहानी

भविष्य आपके हाथ में कहानी

अनजाने सफर की कहानी

एक सफर की कहानी

दादी माँ की कहानियां

दादा जी की बातें

One thought on “राजा का सबक कहानी, new story in hindi with moral”

  1. Arthurtup says:

    Hey What we have here is ,

Comments are closed.

error: Content is protected !!