Nice story in hindi
अच्छी सोच की कहानी (nice story in hindi ) कहानी हमे बताती है की हमे दूसरों की अच्छाई पर ध्यान देना चाहिए, तभी हम जीवन में सफल हो सकते है. एक गांव में एक साधु महाराज जी अपने शिष्यों के साथ पधारें सभी गांव वालों को जब यह पता चला तो वह उनका स्वागत करने के लिए सभी लोग उनके पास गए साधु महाराज जी ने उनको अच्छी अच्छी बातें सिखाई है और सभी गांव वालों का उद्धार हो सके इसलिए एक सभा का आयोजन भी किया गया.
साधु और उनके शिष्य की हिंदी कहानी : Nice story in hindi
साधु महाराज जी की यह सभा सुबह से लेकर दोपहर तक चलती थी उसके बाद सभी गांव वाले अपने-अपने काम में लग जाते थे जिससे कि गांव में किसी तरह की परेशानियां ना हो इसलिए साधु महाराज जी ने बहुत ही सुबह-सुबह अपनी सभा का आयोजन रखा हुआ था
दादी की एक छोटी कहानी
एक दिन साधु महाराज जी की सभा में बहुत से लोग बैठे हुए थे हो साधु महाराज जी की बात सुन रहे थे उसी सभा में से एक आदमी खड़ा होकर साधु महाराज जी के लिए बहुत ही गलत शब्द बोल रहा था सभी लोगों को जब यह अच्छा नहीं लगा तो वह उसे मारने के लिए दौड़े तभी साधु महाराज जी ने उनसे कहा कि तुम्हें रुक जाना चाहिए वह आदमी साधु जी के लिए बहुत ही गलत बातें बोलता रहा
बीरबल की नयी कहानियां
लेकिन साधु महाराज जी ने उससे कुछ भी नहीं कहा थोड़ी देर बाद में वह आदमी अपने घर चला गया और सभी लोग साधु महाराज जी की ओर देखने लगे उसी सभा में से खड़े होकर एक आदमी ने साधु महाराज जी से पूछा कि वह आदमी आपके लिए बहुत कुछ बोल रहा था और आपने एक भी बार उसको जवाब नहीं दिया साधु महाराज जी मुस्कुराए और अपनी बात को कहते हुए आगे बढ़े
एक शक्ल के दो आदमी एक कहानी
साधु महाराज जी ने उस आदमी को अपने पास बुलाया और कहा कि
तुम यह जानना चाहते हो कि मैंने जवाब क्यों नहीं दिया
उस आदमी ने कहा साधु जी मैं यही जानना चाहता हूं कि
आपने उस आदमी को जवाब क्यों नहीं दिया
साधु महाराज जी ने कहा कि जिस तरह वह मुझसे बात कर रहा था
अगर मैं उससे वैसे ही बात करता मुझमें और उसमें क्या फर्क रहता
बीरबल की समझदारी
हम दोनों उस वक्त एक हो जाते हैं क्योंकि वह भी है
गलत शब्द बोल रहा था और मैं भी गलत शब्द बोल जाता तो
मैं भी उसी के जैसा बन जाता है इसलिए जीवन में हमेशा इस बात को याद रखना चाहिए
कि तुम्हें दूसरों के जैसा नहीं बनना है
बल्कि अपने आप को दूसरों से अलग करके चलना
तभी तुम जीवन में अपनी पहचान बना पाओगे
राजा और साधू की कहानी
इसलिए दूसरों की अच्छाइयों को ग्रहण करो और उनकी बुराइयों को हमेशा अपने से दूर रखो तभी तुम जीवन में सफल हो सकते हो इसके बाद सभी लोग साधु महाराज जी की बात को समझ गए थे हमें भी अपने जीवन में साधु महाराज जी की बातों को अपनाना चाहिए. अगर आपको यह अच्छी सोच की कहानी, nice story in hindi कहानी पसंद आयी है और अच्छी लगी है तो इसे पर शेयर करे और हमे भी बताये.
साधु और सैनिक की हिंदी की कहानी :- nice story in hindi
एक साधु पहली बार उस गांव में आये थे. कुछ समय बाद उन्हें प्यास लगती है. मगर अभी कोई नज़र नहीं आ रहा था. यह दोपहर का समय था. सभी शायद घर के अंदर होंगे. वह साधु एक घर के पास जाता है. वह आवाज लगाता है. एक आदमी बाहर आता है. वह साधु जी को प्रणाम करता है. उन्हें बैठने के लिए कहता है. उनके लिए पाने और भोजन लाता है. यह देखकर साधु बहुत खुश होते है.
ज्ञान की बातें एक कहानी
क्योकि वह उनकी सेवा कर रहा था. उसके बाद उस आदमी के घर एक सैनिक आता है. वह कहता है मुझे मेरा धन अभी नहीं मिला है. अगर तुम मुझे मेरा धन नहीं देते हो. तो तुम्हे सजा मिल सकती है. साधु को कुछ समझ नहीं आता है. वह आदमी से पूछता है की यह सब क्या है. तभी वह आदमी कहता है यह सैनिक हमे परेशान करता है अगर हम इसे हर महीने धन नहीं देते है तो यह सभी को सजा देता है साधु कहते है की अगर यह ऐसा करता है तो राजा को बताना चाहिए मगर वह गरीब आदमी कहता है की राजा के पास हमारी बात सुनने का समय नहीं है.
समय पर नहीं आया एक कहानी
साधु उस सैनिक से कहता है की अगर तुम यह सब बंद नहीं किया तो इन सभी की शिकायत राजा से में कर सकता हु. वह सैनिक कहता है की तुम घर घर जाकर भिक्षा मांगते हो राजा तुमसे मिलने वाले नहीं है. यह कहकर वह सैनिक चला जाता है मगर साधु जी उस आदमी से कहते है की आज ही में राजा से बात करने जाता हु. वह साधु राजा के पास आता है. उसके बाद राजा से इस बारे में शिकायत करता है. उस सैनिक को बुलाया जाता है वह सैनिक कहता है की यह सब कुछ सेनापति के कहने से होता है.
एक समझदारी की कहानी
nice story in hindi, राजा सेनापति को बुलाते है उन्हें भी सजा मिलती है. अब यह समस्या दूर हो जाती है. यह कहानी हमे सीखती है. जीवन में कभी किसी को छोटा नहीं समझना चाहिए जैसे सैनिक ने साधु को समझ लिया था. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, शेयर जरूर करे.
Read More Hindi Story :-