Nice story in hindi
Nice story in hindi, यह कहानी एक आदमी की है, जो अकेला ही रहता है, वह सोचता है की उसके पास भी कोई होता, Because अब उसकी उम्र भी बहुत ज्यादा हो गयी थी, उसके पास कोई भी नहीं आता था, उसे तो यही लगता था की आज उसके साथ कोई भी नहीं है,
अकेलापन की हिंदी कहानी :- Nice story in hindi
वह हर रोज यही इंतज़ार करता था की कोई तो होगा जो उसे अपना समझ पायेगा, because यह जीवन तो अब उसे अच्छा नहीं लगा रहा था, सभी लोग यही चाहते है की कोई तो उनसे मिलने आता, but शायद उनके नसीब में इंतज़ार ही लिखा होगा, अब उनसे कोई भी काम नहीं होता है, वह जिस जगह पर रहते है वह मकान दूसरी मंजिल पर है,
जीवन की अच्छी बातें कहानी
वह हर रोज अपने घर से बैठे हुए उन सभी लोगो को देखा करते थे जो वहा से होकर जाते थे. उन्हें बस देखा जाता था but कोई भी उनसे मिलने कैसे आ सकता था वह अकेले ही रहते थे, यह अकेलापन अब उनसे नहीं देखा जाता था अब वह इस उम्र में कोई काम भी नहीं कर सकते थे, because वह बूढ़े हो गए थे, यह उम्र तो आराम करने की थी, but कितना आराम करे आदमी यही सोचता है की कोई तो उनसे मिलने आये मगर कोई नहीं आता है,
आज उनकी तबियत अच्छी नहीं थी, सुबह से कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा था, वह बहुत मुश्किल से उठ पा रहे थे, उन्हें आज तो ऐसा ही लग रहा था की कोई भी उनके पास नहीं है अगर आज उनके साथ में कोई होता, तो बहुत अच्छा होता, but क्या करे जब कोई आना नहीं चाहता है, तो कुछ भी नहीं कर सकते है, सभी की अपनी मर्जी होती है वह उसी के अनुसार चलता है, यही सोचते हुए वह उठ जाते है, और बाहर आकर बैठ जाते है, but उन्हें कुछ नीचे नज़र आता है वह कौन है जो उन्हें नीचे से देख रहा है अब उनकी आँखे इतनी अच्छी है जो उन्हें साफ़ नज़र आये but जो भी है वह ऊपर आ रहा था
वक़्त-वक़्त की बात कहानी
उसने दरवाजा खट खटाया और वह दरवाजे को खोलने चले गए थे,
जब दरवाजा खोला तो उन्हें यकीन नहीं हो रहा था उनके साथी सामने खड़ा था,
यह बहुत साल पहले की बात है, जब वह शहर छोड़कर दूसरे शहर चले गए थे
आज वह उनसे मिलने आये है उन्हें तो यकीन नहीं हो रहा था
वह अंदर आये और उनसे पूछा की क्या हाल है,
बहुत साल हो गए है तुमसे मिले हुए, आज जब हम यहां पर आये
तो सोचा की अपने बचपन के साथी से जाकर मिला जाए जब से यहां से गए है
मौका नहीं मिला था मिलने का,
समय महान है कहानी
आज जब समय मिला तो यहां पर आ गए दोनों बैठकर बाते करने लगे थे, कुछ देर बाद पता चला की उनकी तबियत आज कुछ अच्छी नहीं है उनका दोस्त उनके लिए कुछ दवाई भी लेकर आया था जिससे उन्हें कोई तकलीफ न हो, उसके बाद वह कहने लगे की तुम यहां पर अकेले कैसे हो, कोई यहां पर नहीं है जबकि यह उम्र तो आराम करने की है और तुम यहां पर काम कर रहे हो, जबकि यह अच्छा नहीं है, बात क्या थी यह तो वह नहीं बता पाए थे but उनका दोस्त यही कह रहा था की अब से में यहां पर हर रोज आता रहूँगा,
राजा का सबक कहानी
Nice story in hindi, because अब में यहां पर आ गया हु, और यही पर रहने वाला हु, उसके बाद जहर रोज शाम को वह मिलते थे शायद अब उनके साथ भी कोई ऐसा था जो उन्हें यह महसूस नहीं होने दे रहा था की वह अकेले है, life बहुत मुश्किल हो जाता है जब कोई साथ में नहीं होता है, इसलिए सभी को मिलकर साथ में रहना चाहिए, अकेलापन की हिंदी कहानी, nice story in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर कर सकते है,
एक आदमी का जीवन हिंदी कहानी :- nice story in hindi
वह आदमी किसी से बात नहीं करता था. शायद उसे अब अकेला रहना पसंद आ गया था. वह जब भी किसी के पास से गुजरता था. वह कुछ नहीं कहता था. सभी लोग सोचा करते थे. यह बात क्यों नहीं करता है. क्योकि उन्हें भी अच्छा नहीं लगता था. अगर वह किसी से बात कर सकता है. तो शायद उसकी समस्या भी कम हो सकती है. जो बात वह कहना चाहता है. वह हमे बता सकता है.
समय पर समझे हिंदी कहानी
लेकिन वह कुछ नहीं कहता है. मगर ऐसा वह क्यों कर रहा है. एक दिन वह आदमी बैठा था. उसके पास दो लोग आते है. वह कहते है की तुम उदास लगते हो. अगर तुम किसी से बात नहीं करते हो तो यह उदासी तुम्हारे लिए समस्या बन सकती है. वह उनकी बात सुनता है फिर कहता है की मुझे पता है. उदास रहना अच्छी बात नहीं है. में यहां पर अकेला रहता हु. क्योकि कोई भी मेरे साथ रहना नहीं चाहता है. मुझे भी बात करना अच्छा लगता है. मुझे समझ आता है. बात करने से सब कुछ अच्छा हो सकता है.
पता नहीं कौन था कहानी
nice story in hindi, मगर कभी कभी हमारे जीवन में ऐसा कुछ हो जाता है की हमे बात करना ही पसंद नहीं आता है. यह सब कुछ उस दिन हुआ था. जब मेरे दोस्त ने मेरे साथ अच्छा नहीं किया था. वह मुझसे बात करता था. मुझे लगता था की वह मेरा अच्छा दोस्त बन सकता है मगर एक दिन उसे धन की बहुत जरूरत थी मेने अपना घर गिरवी रखकर उसे धन दिया था. लेकिन वह धन लेकर चला गया है. मुझे नहीं पता है वह किस जगह पर गया है. मगर इस बात को तीन साल बीत गए है अब मुझे उम्मीद नहीं है की वह अब वापिस आएगा तभी से मुझे बात करना पसंद नहीं है.
Read More Hindi Story :-