रात का सपना किड्स कहानी, Night dream hindi kids story

Author:

Night dream hindi kids story | kids story in hindi

रात का सपना किड्स कहानी : Night dream hindi kids story, यह कहानी सभी को पसंद आएगी क्योंकि इस किड्स हिंदी कहानी में हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है जो कि हमारे जीवन से जुड़ा हुआ है रात का सपना किड्स हिंदी कहानी  में जब उसकी पत्नी यह सपना बार-बार देखती है तो अपने पति से कहती है कि यह सपना मुझे बार-बार क्यों दिखाई देता है जिसकी वजह मुझे बिल्कुल भी पता नहीं चल रही है

रात का सपना किड्स कहानी :- Night dream hindi kids story

hindi kids story.jpg
Night dream hindi kids story

पति कहता है कि तुम्हें सपने (dream) में क्या दिखाई देता है तभी पत्नी कहती है कि मुझे सपने (dream) में यह दिखाई देता है कि जो हमारा बेटा जंगल की ओर जाता है और उसे एक जगह पर ऐसी वस्तु मिलती है जो कि हमारे जीवन को पूरी तरह से बदल सकती है

कुछ समझ में नहीं आता :-

जब पति बात सुनता है तो वह कहता है कि हमारा बेटा अभी ठीक से चल नहीं पाता है

तो जंगल की ओर कैसे जा सकता है यह सपना (dream) मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा है

पत्नी भी अपने पति से कहती है कि मुझे भी कुछ समझ में नहीं आता है कि

यह सपना (dream) मुझे बार-बार क्यों दिखाई देता है या तो

हमें उस जंगल में जाकर देखना चाहिए और अपने बेटे को भी साथ में लेकर जाना चाहिए.

लड़का और एक मगरमच्छ

तभी हमें पता चलेगा कि वहां पर क्या है पत्नी कहती है कि तुम तो इस बात को जानते  हो कि हमारा जीवन बहुत मुश्किल से चल रहा है हमें कभी कभी खाना भी नहीं मिल पाता है शायद भगवान ने हमारे लिए कुछ सोचा होगा हमने जीवन में सभी की मदद की है और सभी की सहायता करने के लिए हम हमेशा तैयार रहे हैं

हमारी सहायता :-

शायद भगवान इस बार हमारी सहायता करना चाहते हैं पति सोचता है और कहता है कि ठीक है कल सुबह ही हम उस जगह पर जाएंगे जिस जगह का सपना (dream) तुम्हें दिखाई देता है और अपने बेटे को भी साथ में लेकर जाएंगे उसी के बाद हमें पता चल पाएगा कि तुम्हारा रात का सपना (dream) मैं ऐसा क्या छुपा हुआ है जिसका राज हमें अभी तक भी नहीं पता चला है

जादुई नहर की कहानी

अगली सुबह होती है दोनों पति पत्नी अपने बेटे को साथ में लेकर जंगल की हो जाते हैं और उसी जगह पर जाकर खड़े हो जाते हैं जिस जगह के बारे में उसे बार-बार सपना दिखाई देता है लेकिन उस जगह पर उन्हें कुछ भी महसूस नहीं होता है पति अपनी पत्नी से कहता है कि अब तुम हमें बताओ कि हमें क्या करना चाहिए क्योंकि मुझे तो यहां पर कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है तभी पत्नी अपने बेटे को उस जगह पर बैठा देती है जिस जगह पर वह सपने में अपने ही बेटे को बैठा हुआ देखती है

रोशनी निकलने लगती :-

जैसे ही वह अपने बेटे को उस जगह पर बैठा देती है तो बेटा रोने लगता है और उस जगह पर हाथ पैर मारने लगता है जिसकी वजह से वहां की मिट्टी थोड़ी सी हट जाती है उसके बाद पत्नी अपने बेटे को उठा लेती है और उस जगह से रोशनी निकलने लगती है पति उस जगह को खोदकर देखता है

भेदभाव अकबर और बीरबल की कहानी

तो वहां पर उसे स्वर्ण मुद्राएं मिलती हैं जो कि एक मटकी में भरी हुई थी इससे पता चल जाता है कि भगवान ने उन्हें स्वर्ण मुद्राएं दिया है जिसकी उन्हें बहुत ज्यादा जरूरत थी रात का सपना उनके लिए इतना अच्छा होगा यह बात दोनों बिल्कुल भी नहीं जानते थे वह स्वर्ण मुद्राएं लेकर अपने घर चले जाते हैं

हमारा जीवन बहुत मुश्किल :-

उसके बाद दोनों पति-पत्नी बातें करते हैं और कहते हैं कि हमारा जीवन बहुत मुश्किल से चल रहा था लेकिन भगवान ने हम पर दया दिखाइ और हमें उस चीज की जरूरत महसूस होती थी और उसी को दूर करने के लिए भगवान ने हमें स्वर्ण मुद्राएं दी है जिसकी वजह से हमारे जीवन में कोई परेशानी नहीं आएगी यह सपना (dream) मुझे हर रोज रात को दिखाई देता था

 

लेकिन मैं इसका मतलब बिल्कुल भी नहीं समझ पा रही थी मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि मेरा बेटा जंगल की ओर क्यों जाएगा जबकि वह पैदल चल नहीं सकता था पति ने अपनी पत्नी को बताया कि यह भगवान का इशारा था जो कि हमें वहां पर ले जाना चाहते थे जिससे कि हमारी समस्याएं दूर हो सके इस बात से यह पता चलता है कि भगवान हमारी परेशानी को दूर करने के लिए हमेशा साथ रहते हैं

कहानी का मोरल :-

यह कहानी (hindi kids story) हमें यही बताती है कि जीवन में सभी के सहायता करते हुए आगे बढ़ना चाहिए और सभी की समस्याओं को दूर करते रहना चाहिए भगवान तभी प्रसन्न होते हैं जब हम दूसरों की सहायता करते हैं और वह हमारी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं इसलिए जीवन में अच्छे कर्म करने बहुत ही जरूरी होते हैं, रात का सपना किड्स कहानी, Night dream hindi kids story, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर कर सकते है

Read More Hindi Story :-

बीरबल- अकबर और किसान की परेशानी

राजा की अच्छाई की कहानी

एक विचित्र कहानी

बीरबल और लड़के की कहानी

किसान की मेहनत कहानी

बीरबल और घर की कहानी

दादी माँ की कहानियां

चाचा चौधरी और साबू का सफर

बीरबल और सेनापति की कहानी

पारस पत्थर की कहानी

कोई भूत नहीं है बच्चों की कहानी

राजा का समाना भूत से कहानी

कबीले का राजा और बीरबल

राजा और भिखारी में बड़ा कौन

आसमान का रंग कहानी

जादुई पोशाक की कहानी

अलादीन और जादुई नदी

error: Content is protected !!