एक पेड़ की पुरानी कहानी, old hindi kahani

Author:

Old hindi kahani | Purani kahani hindi

एक पेड़ की पुरानी कहानी (old hindi kahani) आपको पसंद आएगी क्योकि इस कहानी (purani kahani hindi) में यह पता चलता है की जिस पर हम विश्वास करते है, वह हमारे काम जरूर आती है,

एक पेड़ की पुरानी कहानी : old hindi kahani

hindi kahani.jpg
old hindi kahani

यह कहानी बहुत पुरानी (purani kahani hindi) है, एक गांव के बीच में बहुत बड़ा पेड़ था सभी लोग उसकी छाव में हमेशा बैठा करते थे, यह पेड़ आम का था अब उस पेड़ पर आम नहीं लगते थे, Because वह बहुत पुराना (purani kahani hindi) हो गया था, but जब भी गर्मिया बढ़ती थी तो गांव के कुछ लोग दोपहर के समय में उसके नीचे आराम करते थे, कुछ दुरी पर उग गांव के पास एक छोटी नदी बहती थी, गर्मियों में उस नदी में ठंडा पानी बहता था

 

गांव (purani kahani hindi) के कुछ बच्चे हमेशा उसी में बैठे रहते थे Because उस नदी का पानी बहुत ठंडा था, और उसमे बैठते ही अच्छा लगता था, इस तरह गांव बहुत ही खुशाल था एक दिन गांव में बहुत तेज बारिश होने लगी थी गांव की बारिश बहुत तेज थी उस दिन ऐसा लग रहा था की बारिश पुरे दिन नहीं रुकेगी, उस पेड़ पर एक चिड़िया आ कर बैठ गयी थी, Because बारिश के कारण वह उड़ नहीं पा रही थी, एक छोटा बच्चा उस चिड़िया को देख रहा था    

 

वह बच्चा चिड़िया को देखने के लिए उसके पास जाना चाहता but बारिश बहुत तेज थी इसलिए वह दूर से ही देख रहा था आज बारिश की वजह से लोग परेशान थे Because कोई भी नहीं जा रहा था सभी लोग बारिश में फंसे हुए थे, बिजली की तेज चमक से काफी तेज आवाज हो रही थी, गर्मी से छुटकारा तो मिल गया था but यह क्या  हल्की हो रही थी, ऐसा लग रहा था की बारिश अब रुक जायेगी,

अपने मन की बात की कहानी

जब बारिश हल्की हुई तो वह बचा पेड़ के पास गया था but चिड़िया तो उड़ चुकी थी वह अपने उस रास्ते पर चली गयी थी जिस जगह उसे जाना था आज उस पेड़ की वजह से उस चिडया को काफी देर तक शरण मिल गयी थी वह पेड़ सबको आराम देता था जब भी किसी को जरूरत होती तो कोई भी आकर बैठ जाता था, सभी लोग मिलकर उस पेड़ के नीचे बैठते और बाते करते थे.

बहादुरी की कहानी

एक दिन गांव में रात को चोर आये और वह चोरी करने की सोच रहे थे तभी एक चोर बोला की यह पेड़ यहां पर बीचो-बीच है हम यहां पर देख सकते है की कौन सा घर सबसे बड़ा है तभी हम आगे बढ़ेंगे एक चोर उस पेड़ पर चढ़ गया था और देखने लगा की कौन सा घर बड़ा है और कोई जाग तो नहीं रहा है, चाँद की रौशनी में थोड़ा ही दिखाई दे रहा था,

रहस्यमयी हिंदी कहानी 

तभी अचानक ही पेड़ की डाली टूट गयी थी और वह चोर नीचे गिर गया था और उस चोर ने बहुत तेज आवाज कर दी थी उसके बाद कुछ गांव के लोग जो बहार ही सो रहे थे अचानक आवाज से उठ गए थे तभी उसने कुछ चोर भाते हुए देखे और सभी लोग रात में जाग गए थे, रात में कुछ भी नहीं दिखा था चोर भी भाग चुके थे, 

अच्छे स्वभाव की कहानी

अगली सुबह ही सभी लोग रात की बात को लेकर एक साथ आये और उस पेड़ के नीचे बैठे तभी उस पेड़ की डाली टूटी हुई नज़र आयी थी एक आदमी बोला की रात चोर आये थे मेने उन्हें देखा था और यह पेड़ की डाली टूटी हुई है इसका मतलब वह चोर नज़र रख रहे थे, और उसी वक़्त यह पेड़ की डाली टूट गयी थी इसका मतलब इस पेड़ ने हुए बचाया है

समय का खेल एक कहानी

Because तभी इसकी डाली टूट गयी थी अगर डाली नहीं टूटी होती तो वह चोर हमारे लिए खतरा बन सकते थे बिना सोचे ही सब लोग उस पेड़ की पूजा में लग गए थे उन्हें तो वह पेड़ पहले से ही पसंद था but इस बात के बाद तो वह पेड़ उनके लिए अनमोल हो गया था बात कितनी सच है यह तो पता नहीं है पेड़ की डाली कमजोर हुई थी इस वजह से टूट गयी या पेड़ पर चोर थे इस लिए टूट गयी थी

चालाक लोमड़ी की कहानी

इस बात से कोई मतलब नहीं है मगर यह बात सच है की जिसपर आपका विशाव्स हो वह आपके काम जरूर आती है यह बात सच है (Old hindi kahani) अगर आपको यह कहानी (purani kahani hindi) पसंद आयी है तो आप इसे जरूर शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,

Read More Hindi Story :-

राजा के महल की कहानी भाग-1

राजा के महल की कहानी भाग-2

रेगिस्तान का सफर कहानी भाग एक

रेगिस्तान का सफर कहानी भाग दो

रेगिस्तान का सफर कहानी भाग तीन

रेगिस्तान का सफर कहानी भाग चार

रेगिस्तान का सफर कहानी भाग पांच

error: Content is protected !!