Panchatantra hindi story
Panchatantra hindi story, यह कहानी आपको पसंद आएगी क्योकि अगर हम जो चाहे वह कर सकते है इसलिए आपको परेशानी से नहीं घबराना चाहिए, तीन चूहों की कहानी तीन चूहे बहुत ही अच्छे दोस्त हैं और वह एक साथ ही रहते थे लेकिन वह बिल्ली से बहुत परेशान थे क्योंकि वह बिल्ली उन चूहों की तलाश में हमेशा रहती थी और सोचती थी कि
तीन चूहों की कहानी :- Panchatantra hindi story
जब भी मुझे “चूहे” मिल जाएंगे तो उन पर मैं हमला बोल दूंगी इसी वजह से चूहे परेशान रहते थे चूहों ने सोचा कि हमें बिल्ली को सबक सिखाना चाहिए अगर हमने उसे सबक नहीं सिखाया तो वह हमेशा हमारे पीछे ही रहेगी लेकिन चूहे क्या कर सकते हैं
जादुई थैले की कहानी
यह सोचने में उन्हें काफी समय लग गया था एक चूहा बोला कि हम बिल्ली को ऐसी जगह पर फसा देना चाहिए जहां से वह कभी निकल ना पाए चूहे बोले यह बात तो ठीक है लेकिन उसे कैसे हम फंसा सकते हैं क्योंकि अगर उसने किसी को भी पकड़ लिया तो वह हमारे साथ छोड़ सकता है (चूहों) का इस बात को लेकर बहुत डर है क्योंकि बिल्ली किसी को भी पकड़ कर मार सकते थे सभी यही सोचा करते थे कि हम और अधिक होते तो बहुत कुछ कर सकते थे लेकिन हम तीन ही चूहे यहां पर रहते हैं और बिल्ली हमेशा हमारी ताक में रहती हैं
चूहे जिस जगह रहते थे वह एक पेड़ की खोल थी उसी खोल में चूहे रहते थे और कभी-कभी बाहर निकल जाया करते थे और बिल्ली पेड़ पर ही बैठी रहती थी वह सोचती थी कि जब भी चूहे निकलेंगे मैं उन पर हमला बोल दूंगी इसलिए {चूहे} ज्यादातर अंदर ही रहते थे एक दिन जो चूहे ने सोचा कि हमें उस समय बाहर निकलना चाहिए जिस समय बिल्ली पेड़ पर नहीं बैठी हो तभी हम उसके लिए एक जाल बिछाना होगा जिसमें वह फस जाएगी और फिर कभी भी हम पर हमला नहीं कर पाएगी सभी चूहों ने सोचा कि हमें कौन सी जगह बनानी चाहिए
उम्मीद की नयी किरण कहानी
उसके कुछ दिन बाद *चूहों* ने एक योजना बनाई योजना का नाम बिल्ली को सबक सिखाना था इसलिए उन्होंने सोचा कि हमें जब नहीं करना चाहिए जब बिल्ली पेड़ पर ना बैठे हो तभी उन्हें एक मौका मिल गया जिस समय बिल्ली पेड़ पर नहीं थे तभी चूहों ने देखा कि कुछ दूरी पर एक बहुत ही गहरा गड्ढा है जिसमें से निकल पाना मुश्किल है अगर बिल्ली इसमें गिर जाती है तो वह कभी नहीं निकल पाएगी उन्होंने उस गड्ढे को अच्छी तरह से ढक दिया था जब बन चुका तो सभी चूहे पेड़ की खोल में चले गए और बिल्ली के आने का इंतजार करने लगे
उन्होंने सोचा जब बिल्ली आएगी तब हम में से एक [चूहा] जिसे वहां पर भागेगा और उस गड्ढे के ऊपर पर हल्के हल्के चलेगा जैसे कि वह जाल टूट ना जाए उसके बाद बिल्ली जाल पर बैठेगी और तभी जाल नीचे हो जाएगा बिल्ली गड्ढे में गिर जाएगी योजना तैयार हो चुकी थी और वह सभी बिल्ली के आने का इंतजार कर रहे थे तभी कुछ देर बाद बिल्ली आई एक चूहा खोल में से निकल कर बहुत तेजी से भागा बिल्ली की नजर चूहे पर गई और बिल्ली थी जिसे उसके पीछे भागे चूहा उस गड्ढे पर जाकर खड़ा हो गया बिल्ली जैसे वहां पर पहुंची तो वह हट गया और बिल्ली गड्ढे में गिर गई
जीवन की अच्छी कहानी
इस तरह बिल्ली को सबक मिल गया था कि वह चूहों को बहुत परेशान करती थी
इसलिए चूहों ने एक दिन बिल्ली कोई फसा दिया बिल्ली ने कहा मुझे बाहर निकाल दो
इसके बाद मैं कभी भी तुम पर हमला नहीं करूंगी
तो उन्होंने कहा कि तुम्हारी बात पर कैसे विश्वास किया जाए
क्योंकि तुम बहुत समय से हमारे पीछा कर रही हो और
हम पर हमला करने के लिए हमेशा योजनाएं बनाती हो
उसके बाद #चूहे# आराम से अपनी पेड़ की खोल में रहने लगे इसलिए कहते हैं
कि कभी भी किसी को परेशान नहीं करना चाहिए
क्योंकि जब कोई किसी को परेशान करता है
तो 1 दिन मुसीबत उसका भी इंतजार कर रही होती है.
इंसानियत की एक कहानी
तीन चूहों की कहानी, (panchatantra hindi story) अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,
चूहे और शेर की कहानी :- panchatantra story in hindi with moral
वह चूहा शेर को बहुत परेशान करता था एक बार शेर ने उस “चूहे” से यह भी कह दिया था अगर वह ऐसा करना नहीं छोड़ सकता है. तो उसे बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. यह सुनकर वह चूहा कहता है की मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. शेर अब बहुत परेशान हो जाता है. क्योकि वह चूहा बहुत जल्दी छुप जाता है. शेर उसे पकड़ नहीं पाता है. मगर एक दिन की बात है.
दोस्ती की नयी कहानी
शिकारी के जाल में शेर फंस जाता है. अब वह कहता है की आज मुझे यहां पर नहीं आना चाहिए था. मगर आज में यहां पर आकर बहुत बड़ी समस्या में आ गया हु. अब मुझे उस शिकारी से कौन बचा सकता है. तभी वह <चूहा> आता है. वह कहता है की जंगल के बहुत बड़े राजा आज शिकारी के जाल में आ गया है. अब बचने की कोई उम्मीद नहीं है. यह सुनकर वह शेर कहता है की अगर तुम मुझे बचा सकते हो. तो में तुम पर कभी गुस्सा नहीं कर सकता हु.
शिक्षा का महत्व कहानी
Panchatantra story in hindi with moral, वह चूहा कुछ देर सोचता है फिर कहता है की ठीक है में मदद कर सकता हु. मगर आपको एक काम करना होगा. वह शेर पूछता है की क्या काम है. वह चूहा कहता है की सभी जानवर से यह बात कहनी होगी. की अगर कोई भी मुझे परेशान करता है. तो आप सुका फैसला कर सकता है. जिससे मुझे कोई परेशान न करे शेर कहता है की कोई समस्या नहीं है यह काम हो सकता है. वह चूहा उस शेर को बचा लेता है उसके बाद शेर के साथ घूमता है सभी जानवर यह देखते है तो उन्हें “चूहा” से भी बहुत डर लगता है क्योकि उसके साथ में वह शेर है. चूहे ने अपनी अक्ल का प्रयोग किया था. अगर आपको यह दोनों कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.
Read More Hindi Story :-