जादुई पोशाक और अंगूठी की कहानी, Panchatantra in hindi

Author:

Panchatantra in hindi

Panchatantra in hindi, यह कहानी एक लड़के की है, जिसे जादुई पोशाक मिल जाती है, उसके बाद उसे पता चलता है, की यह जादुई पोशाक है, जो उसके बहुत काम आ सकती है, यह पंचतंत्र की कहानी आपको पसंद आएगी, वह लड़का यही सपना देखा करता था की अगर उसे कुछ भी जादुई चीज मिल जाए तो वह उसके बहुत काम आ सकती है,

जादुई पोशाक और अंगूठी की कहानी :- panchatantra in hindi

panchatantra story.jpg
Panchatantra in hindi

वह हर रोज अपने खेत में काम करता था, वह बहुत मेहनत भी करता था, मगर उसका मन हमेशा यही सोचने में लगा रहता था. की उसे कुछ अच्छा मिल जाए मगर अभी तक उसके साथ ऐसा नहीं हुआ था, वह इस बारे में सोचता था, वह अपने खेत पर काम करके घर आ रहा था, तभी उसे रास्ते में कुछ नज़र आ रहा था, यह क्या हो सकता है,  

राजा की अच्छाई की कहानी

वह उसके पास गया तो देखा की उस जगह पर कीवी कपडा पड़ा हुआ है मगर वह देखने में बहुत अच्छा और साफ़ भी था, शायद किसी का गिर गया होगा उसने वह उठाया तो देखा की यह एक तरह की कोई पोशाक है, उसने उसे पहनकर देखा, उसे वह अच्छी लग रही थी, मगर उसे उसके बारे में कुछ भी पता नहीं था, वह पहनकर घर जा रहा था, तभी रास्ते में उसे स्का दोस्त मिला था मगर उसने जब उसकी और देखा तो उसके दोस्त ने उसे नहीं देखा उसे तो ऐसा लग रहा था की उसका दोस्त शायद आज नाराज लग रहा है,

जादुई नहर की कहानी

दो बच्चों की कहानी

उसने ध्यान नहीं दिया था, और आगे अपने घर की चल दिया था, वह घर पहुंचा तो अपनी माँ से कहा की आज मुझे बहुत भूख लगी है और यह पोशाक भी मुझे मिली है पता नहीं है किसकी है मगर यह शायद उससे गिर गयी होगी, यह आवाज तो माँ को सुनाई दे रही थी मगर अपना लड़का नज़र नहीं आ रहा था, माँ चारो और देख रही थी तभी लड़के ने पूछा की आप कहा पर देख रही है में आपके सामने हु, मगर माँ बोली की मुझे तो कोई नज़र नहीं आ रहा है

पारस पत्थर की कहानी

यह सुनकर लड़का हसने लगता है और कहता है की आप भी मजाक कर रही है, जबकि में तो आपके सामने खड़ा हु जब उसने पोशाक हटाई तो माँ को वह दिखने लगा था माँ ने कहा की तुम यह क्या लेकर आये हो यह तो कोई जादुई चीज है और इसे पहनकर तुम नज़र नहीं आते हो, जब लड़के ने कहा की यह ऐसे काम करती है तो उसे बहुत अच्छा लगा था, क्योकि उसे इस बारे में पता नहीं था मगर माँ ने कहा की यह अच्छा नहीं है, इसे यहां से कही दूर फेंककर आओ, क्योकि यह कभी भलाई के काम नहीं कर सकती है,

राजा और भिखारी में बड़ा कौन

मगर लड़के को यह पोशाक पसंद आ गयी थी, वह उसे अपने पास रखना चाहता था मगर माँ को यह पसंद नहीं था, क्योकि इससे वह बहुत कुछ कर सकता था, कुछ देर बाद उसके पिताजी आते है और कहते है की किस बात पर बहस हो रही है, जब उन्हें भी पता चलता है तो वह नाराज हो जाते है और कहते है की तुम कुछ भी बाहर से लेकर आ जाते हो, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए, तुम्हे इस पोशाक की क्या जरुरत है, यह बात बताओ, अगर तुम्हारे यह काम आ सकती है तो हमे भी लगेगा की यह रखना ठीक है,

शेर और लड़के की कहानी

मगर लड़का कुछ भी नहीं बता पा रहा था, उसे नहीं पता था की इसका क्या काम है वह तो इसे अपने खेल के लिए इस्तमाल करना चाहता था जोकि गलत है, उसके बाद पिताजी ने वह पोशाक ली और उसे नष्ट कर दिया था, उसके बाद उस पोशाक ने काम नहीं किया था, इसलिए अगर जीवन में ऐसा कुछ मिलता भी है तो उसे प्रयोग है करना चाहिए, जादुई पोशाक की कहानी, Panchatantra in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर कर सकते है,  

जादू की अंगूठी की हिंदी कहानी :- Panchatantra in hindi

यह कहानी है एक अंगूठी की है. वह अंगूठी उस लड़के को मिलती है. जोकि बहुत गरीब है. उसके पास भोजन भी नहीं है. वह दो दिन से भूखा है. वह नदी के किनारे पर बैठा था. तभी उसे वह जादू की अंगूठी मिलती है. वह उसे देखता है मगर उसे उसके जादू का ज्ञान नहीं था. वह अपने पास रख लेता है. कुछ समय बाद वह चला जाता है. एक पेड़ के पास बैठ जाता है.

बकरी की नयी हिंदी कहानी

वह लड़का सोचता है की आज भी मुझे कुछ नहीं मिलने वाला है. बहुत भूख लगी है. मेरे पास भोजन नहीं है. तभी उसके सामने भोजन आता है. यह देखकर वह खुश भी होता है मगर उसे डर भी लगता है. क्योकि यह भोजन किस जगह से आया है. तभी उसे वह अंगूठी याद आती है. वह समझ जाता है जब से वह अंगूठी ली है. तभी से यह जादू हो रहा है. वह भोजन करता है. उसके बाद सोचता है की अगर मेरे पास यह अंगूठी है तो मुझे भोजन की कोई समस्या नहीं है. वह एक टूटी हुई झोपडी में जाता है. वही पर वह रहता है.

कबीले का राजा और बीरबल

Panchatantra in hindi, उस अंगूठी को देखता है. क्योकि उसे लगता है. यह अंगूठी उसके बहुत काम आ रही है. कुछ समय बाद वह लड़का लालच करता है. क्योकि उसे अब कोई समस्या नहीं थी वह अंगूठी से सब कुछ कर सकता था. जब लालच बढ़ जाता है. तो कुछ समझ नहीं आता है. क्योकि यह लालच हमेशा समस्या बन जाता है. उस दिन वह जादू की अंगूठी गायब हो जाती है. उसे कुछ समझ नहीं आता है. वह अंगूठी किस जगह पर चली गयी है. वह बहुत खोजता है. मगर उसे वह अंगूठी नहीं मिलती है. इसलिए जीवन में लालच नहीं करना चाहिए.

Read More Hindi Story :-

चाचा चौधरी और साबू का सफर

बीरबल और सेनापति की कहानी

बच्चों की पाठशाला

अकबर बीरबल की कहानी

बीरबल की समझदारी

अकबर का नया सवाल

बीरबल की नयी कहानियां

ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी

घोड़े की हास्य कहानी

राजा और साधू की कहानी

एक चोर की हिंदी कहानी

मंगू की आदत की कहानी

राजा का वादा एक कहानी

राजा और माली की कहानी

एक अच्छी मदद की कहानी

शिक्षक की नयी सीख

इनाम का लालच एक कहानी

राजा के उपहार की कहानी      

error: Content is protected !!