Prayer hindi story
Prayer hindi story, इस कहानी में छोटा लड़का अपने पिताजी को पूजा करते हुए देखता है, उसे भी ऐसा ही लगता है, की मुझे भी पूजा करनी चाहिए, उसके बाद सभी का जीवन ही बदल जाता है
सच्ची पूजा का असर कहानी :- Prayer hindi story
पिताजी को (पूजा) करते हुए देख छोटा लड़का मन में यही बात सोच रहा था, की पिताजी हर रोज पूजा करते है मुझे भी हर रोज पूजा करनी चाहिए वह भागता हुआ अपनी माता के पास जाता है और कहता है की मुझे भी {पूजा} करनी है माता कहती है की तुम तो बहुत अधिक छोटे हो तुम कैसे पूजा कर सकते हो, छोटा लड़का यही बात कहता है की जब पिताजी पूजा कर सकते है तो में क्यों नहीं,
कुछ पल में सब बदल गया कहानी
अपने बेटे की बात सुनकर माता कहती है की ठीक है अगर तुम्हारा मन करता है तो तुम पूजा कर सकते हो, वह लड़का खुश हो जाता है और जब सुबह होती है तो वह अपने पिताजी को (पूजा) करते हुए देखता है, वह किस तरह पूजा कर रहे होते है वह लड़का काफी देर तक देखता है और पिताजी के बाद वह पूजा में बैठ जाता है, वह “पूजा” करना शुरू करता है, उसे तो यही लगता है की सिर्फ पूजा में बैठ जाने से ही सब कुछ हो जाता है वह कुछ देर तक बैठने के बाद उठ जाता है और कहता है की मेने पूजा कर ली है, उसकी बाते सुनकर माता हस्ती है और कहती है की अब तुम ऐसे हर रोज करोगे,
वह छोटा लड़का यही बात कहता है की में अब से हर रोज पूजा करूँगा,
यह बात सुनकर पिताजी आते है और कहते है की आज हमारा छोटा लड़का पूजा करना सीख गया है,
अब से यह हर रोज पूजा करेगा, वह लड़का कहता है की आप जैसा करते है
मुझे भी वही करना है पिताजी कहते है इसके लिए तुम्हे बड़ा होना पड़ेगा,
जब तुम बड़े हो जाओगे, तो तुम सब कुछ कर पाओगे, वह लड़का खेलने चला जाता है
उसे आज बहुत अच्छा भी लग रहा था जब वह अपने दोस्त के पास जाता है
वक़्त-वक़्त की बात कहानी
तो उन्हें भी वही बात कहता है की आज मेने {पूजा} की थी, सभी उसकी बाते सुनते है और कहते है की यह तुमने कैसे किया था वह लड़का कहता है की मेने आज पिताजी के बाद पूजा की थी मुझे पूजा के बाद बहुत अच्छा लग रहा था उसके सभी दोस्त सुनते है और कहते है की हम भी कल से “पूजा” जरूर करेंगे, कल का दिन भी आ गया था सभी ने अपने घर में पूजा शुरू कर दी थी, क्योकि जो काम उनका दोस्त कर सकता है वह हम भी कर सकते है सभी ने अपने घर में पूजा की थी,
जब घर के सभी लोगो ने देखा की उनके बेटे और बेटियां सभी (पूजा) कर रहे है तो उन्हें पहले तो इसका करना समझ नहीं आया था जब उनसे पूछा गया की तुम यह सब क्यों कर रहे हो तो उन्होंने बताया की यह सब हमारे दोस्त की वजह से हुआ था वह भी अपने घर में हर आज {पूजा} करता है वह सभी लोग उसके दोस्त के घर गए थे उसके बड़ा उन्हें यह बता बताई थी की आपके लड़के की वजह से हमारे घर में भी सभी बच्चे पूजा कर रहे है
अकेलापन कहानी
हम उन्हें हर रोज कहते थे की तुम्हे भी ध्यान लगाना चाहिए मगर कोई नहीं सुनता था आज आपके बेटे की वजह से सब कुछ बदला गया था, आज अपने बेटे के अच्छे काम की वजह से सभी ने वह काम शुरू कर दिया था उन्हें यही लगता था की अगर कोई काम मन से किया जाए तो उसका सर जरूर होता है, सच्ची पूजा का असर कहानी, prayer hindi story, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे,
एक साधु की हिंदी कहानी :- Prayer hindi story
अगर आप सच्चे मन से [पूजा] करते है. तो उसका फल जरूर मिलता है. यह कहानी एक महिला की है. वह हमेशा सभी को जो भी उसके घर मांगने आता था. उन्हें भोजन जरूर देती थी. क्योकि उसे लगता था. अगर जीवन को अच्छा बनाना है. तो हमे गरीब भूखो की सेवा करनी होती है. उसके बाद ही भगवान बहुत खुश होते है. मगर एक दिन की बात है. भगवान ही उसकी परीक्षा लेने आते है. क्योकि वह देखना चाहते है.
गांव में नयी सोच एक कहानी
वह उनकी सेवा कैसे करती है. भगवान उसके घर पर आते है वह एक साधु का रूप लेकर आते है. जब वह आते है वह महिल कहती है. आप रुकिए में आपके लिए भोजन लाती हु. मगर वह महिला देखती है. घर में कुछ नहीं है. यह कैसे हो सकता है. उसे अच्छे से याद था की घर में भोजन का सामान था. मगर अब कुछ नहीं है. वह बाहर आती है. साधु जी से कहती है. आप कुछ देर आराम कर ले में अभी आपके लिए भोजन बनाती हु. फिर वह महिला जल्दी ही भोजन का सामान लेने जाती है. फिर भोजन तैयार करती है. यह सब कुछ भगवान की लीला थी.
समय महान है कहानी
prayer hindi story, जिससे उसकी परीक्षा हो जाए वह भोजन बनाकर साधु को भोग देती है. फिर साधु बाबा कहते है तुम्हारी पूजा सफल हो गयी है. वह गायब हो जाते है, यह देखकर वह महिला समझ जाती है. यह भगवान थे जोकि उसकी परीक्षा लेने आये थे. इसलिए जीवन में आपको सच्ची {पूजा} करनी चाहिए उसमे आपको कुछ भी सोचने की जरूरत नहीं है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.
Read More Hindi Story :-