राजकुमार की मोरल कहानी, Rajkumar hindi stories with moral

Author:

Rajkumar hindi stories with moral | Rajkumar ki kahani

राजकुमार की मोरल कहानी : Rajkumar hindi stories with moral, Rajkumar ki kahani, राजकुमार आप बात नहीं समझ रहे है अभी तक राजा यहां पर नहीं है अगर वह यहां पर होते तो ऐसा नहीं करने देते, आप राजकुमार है आपको सोचना चाहिए आप अगर नहीं सोचते है तो महामंत्री को सोचना ही होगा आप ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगे जिससे हमारे राज्य को नुक्सान हो जाए आप इस बात को समझ रहे है मगर राजकुमार इस बात को नहीं समझ रहे थे उन्हें शायद यह बात अच्छी नहीं लगती है की वह सब कुछ राजा से पूछ कर करे,

राजकुमार की मोरल कहानी :- Rajkumar hindi stories with moral

Rajkumar hindi stories with moral.jpg
Rajkumar hindi stories with moral

महामंत्री उन्हें समझाते है की ऐसा करना सही नहीं होगा आप ही सोचिये आप शिकार पर गए थे आपके साथ दूसरे राज्य के राजकुमार (Rajkumar) भी गए हुए थे, वह शिकार कर रहे थे आपसे शिकार नहीं हुआ था इसलिए आप गुस्सा हो गए है और यह सोचकर की आपको उनसे बदला लेना है

यह छोटी बात है :-

आप उन पर हमला करना चाहते है यह बात सही नहीं है यह छोटी बात है ऐसा तो होता ही रहता है मगर आप समझते नहीं है अगर आप ऐसा करेंगे तो शायद हमे नुक्सान भी हो सकता है और राजा को जब यह बात पता चल जायेगी तो वह भी बहुत गुस्सा करंगे

लड़का और एक मगरमच्छ

मगर आज तो पता नहीं क्या हो गया था राजकुमार (Rajkumar) बात नहीं मान रहे थे, राजकुमार (Rajkumar) आज किसी की भी बात नहीं सुन रहे थे उनके मन में तो यही ख्याल था की उन सभी पर हमला किया जाए तभी कुछ हो सकता है शायद उन्हें आज कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा था वह कुछ देर बाद ही अपनी सेना लेकर उन पर हमला कर देते है और कुछ समय युद्ध के बाद बहुत कुछ बदल जाता है बहुत नुक्सान होता है लेकिन राजकुमार (Rajkumar) इस बात को नहीं समझ रहे थे उन्हें तो युद्ध ही करना था और इस युद्ध में वह बुरी तरह हार गए थे

जादुई नहर की कहानी

माफ़ी मांगते है :-

जब युद्ध की बात राजा को पता चलती है तो वह भी अपने सफर से वापिस आते है और राजकुमार (Rajkumar) से मिलते है राजकुमार (Rajkumar) के पास आज कोई भी जवाब नहीं था, क्योकि वह बहुत बड़ी गलती कर चुके थे इसका जवाब महामंत्री ने दिया था वह राजा को सब कुछ बता देते है उसके बाद राजा उन सभी राज्यों के राजा से मिलते है और माफ़ी मांगते है क्योकि यह कोई युद्ध की बात नहीं थी

भेदभाव अकबर और बीरबल की कहानी

मगर राजकुमार (Rajkumar) की गलती से सब कुछ बदल गया था राजा राजकुमार (Rajkumar) के पास आते है और कहते है की तुम्हे सोचना चाहिए था, तुमने बहुत छोटी सी बात को बहुत ज्यादा ही बढ़ा दिया था और तुम समझते हो की यह सब कुछ अच्छा किया था जबकि तुम्हे पता है की यहां पर कितना नुकसान हो गया है सब कुछ बदल गया है मुझे तुम्हारे वजह से सबसे माफ़ी मांगनी पड़ी है क्योकि तुम्हारा फैसला ही गलत था

कभी मुझे मौका नहीं दिया :-

यह कोई बात नहीं थी जिस पर युद्ध किया जाए मगर तुम्हे कौन समझाए तुम्हे अगर यह बात समझनी थी तो ऐसा होता ही नहीं, राजकुमार कहते है की यह बात इसलिए बढ़ गयी है क्योकि आपने कभी मुझे मौका नहीं दिया थाआपने मुझे युद्ध से दूर रखा है जिससे मुझे अच्छा नहीं लगता है

तीनों शेर की नयी कहानी

अगर में भी युद्ध में जाता तो बहुत कुछ सिख सकता था मगर आपने यह कुछ नहीं सोचा है तभी राजा कहते है की अगर तुम युद्ध में जाते तो शायद ही वापिस आते क्योकि में जानता हु की तुम अधिक काबिल नहीं हो तुम्हे अभी बहुत कुछ सीखना है

दादी की कहानियां

मगर तुम सिखने की बजाए दूसरी बातो पर ध्यान देते हो अगर तुम काबिल होते तो आज युद्ध क्यों हार गए हो, तुम्हे बहुत कुछ सीखना है अब राजकुमार (Rajkumar) समझ गए थे की वह क्या कर रहे है इसलिए सोचकर की फैसले लेने चाहिए, राजकुमार की मोरल कहानी, Rajkumar hindi stories with moral, Rajkumar ki kahani, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे.

Read More Hindi Story :-

दो बच्चो की कहानी

रात का सपना किड्स कहानी

एक विचित्र कहानी

बीरबल और लड़के की कहानी

किसान की मेहनत कहानी

बीरबल- अकबर और किसान की परेशानी

राजा की अच्छाई की कहानी

बीरबल और घर की कहानी

दादी माँ की कहानियां

चाचा चौधरी और साबू का सफर

बीरबल और सेनापति की कहानी

पारस पत्थर की कहानी

कोई भूत नहीं है बच्चों की कहानी

राजा का समाना भूत से कहानी

कबीले का राजा और बीरबल

राजा और भिखारी में बड़ा कौन

आसमान का रंग कहानी

जादुई पोशाक की कहानी

अलादीन और जादुई नदी

error: Content is protected !!