राजा और रानी की कहानियां, Rani ki kahani

Author:

Rani ki kahani in hindi

राजा और रानी की कहानियां, (rani ki kahani) यह कहानी आपको पसंद आएगी, इसमें राजकुमारी एक पेड़ से बात करती है, जिससे राजा और रानी दोनों ही परेशान हो जाते है, 

राजा और रानी की कहानियां :- Rani ki kahani in hindi

rani ki kahani

rani ki kahani, राजा सो कर उठे थे तभी रानी महल के अंदर आई और राजा से कुछ बात करने लगी राजा ने रानी से कहा कि तुम्हें क्या परेशानी है और तुम किस बारे में बात करना चाहती हो तभी रानी ने कहा कि हमें राजकुमारी के बारे में बहुत चिंता हो रही है राजा ने कहा कि राजकुमारी की तुम्हें चिंता क्यों हो रही है जबकि राजकुमारी तो बहुत अच्छे से रह रही है रानी ने कहा कि मैं हर रोज राजकुमारी को शाम होते ही बाहर जाते हुए देखती हूं और कुछ ही देर बाद राजकुमारी वापस आ जाती है, 

सरल जीवन की हिंदी कहानी

मुझे यह समझ में नहीं आ रहा है कि रानी कहां जा रही है

जब की राजकुमारी ऐसा हर रोज कर रही है ऐसा कोई भी दिन नहीं जाता है

जिस दिन वह शाम को कहीं पर ना जाए राजा ने रानी से कहा कि

मैं इस बारे में पता लगा लूंगा तुम्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है

राजा ने अपने सेनापति को बुलाया और कहा कि

हमें राजकुमारी कि विस्तार से जानकारी चाहिए कि

वह कहां कहां पर जाती है

उसके बाद सेनापति ने कहा कि आपको कल तक इस बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी

तब तभी सेनापति जब राजकुमारी को देख रहा था

विचार योग्य हिंदी कहानी

तो राजकुमारी शाम होते ही बाहर की ओर जा रही थी

सेनापति ने राजकुमारी का पीछा किया और यह जानने की कोशिश की कि वह कहां जा रही है

कुछ देर बाद ही राजकुमारी एक पेड़ के पास पहुंच गई

वह पेड़ के पास पहुंच कर खड़ी हो गई हो और

किसी से बातें करने लगे सेनापति दूर खड़े हुए देख रहे थे

सेनापति को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था

कोई नजर भी नहीं आ रहा तो वह सोच रहे थे कि

वह किससे बात कर रही है शायद वह पेड़ के ऊपर बैठा है

कुछ देर बात करने के बाद राजकुमारी वापस महल की ओर चल पड़ी और

सेनापति भी राजकुमारी के पीछे पीछे महल की ओर चले गए

अकबर-बीरबल की कहानी

तभी राजा ने पूछा कि आपको जो काम दिया था वह पूरा हो गया सेनापति ने राजा को बताया कि मुझे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है कि वह एक पेड़ के नीचे जाकर खड़ी हो जाती है और बातें करना शुरु कर देती जबकि मुझे पेड़ के पास कोई भी नजर नहीं आता हो सकता है कि पेड़ के ऊपर कोई बैठा राजा को तो बहुत ज्यादा चिंता हो गई थी क्योंकि वह जिसे बात करती है वह नजर भी नहीं आ रहा था इसलिए राजा ने अपने सेनापति के साथ वहां पर चलने की योजना बनाई दोनों जैसे पेड़ के पास पहुंचे तो खड़े हो गए और आवाज लगाने लगे कि पेड़ के ऊपर कौन है but कोई भी आवाज नहीं सुनाई नहीं दे रही थी, 

इंसानियत की एक कहानी 

सेनापति ने कहा कि यही वह पेड़ है जहां पर राजकुमारी खड़ी थी लेकिन यहां पर कोई भी नजर नहीं आ रहा है राजा ने कहा कि हमें ऐसा करना चाहिए कि कल जब राजकुमारी इसी समय आएगी तो हमें भी उसके पीछे आना होगा और जिससे वह बात करती है पकड़ लेना चाहिए अगले दिन जब राजा और सेनापति राजकुमार का पीछा करते हुए पेड़ के पास पहुंचे तो राजकुमारी बात कर रही थी but राजकुमारी किससे बात कर रही थी कोई भी नजर नहीं आ रहा था तभी राजा और सेनापति पेड़ के पास पहुंच गए और जैसे ही वह पेड़ के पास पहुंचे राजकुमारी डर गई वहां से चली गई राजा ने सेनापति को उस पेड़ पर चढ़ने के लिए कहा और देखा कि ऊपर कौन है यह देखो,

अच्छे सेवक की हिंदी कहानी

जब सेनापति पेड़ पर चढ़ा हो तो उसे कुछ भी नजर नहीं आ रहा था राजा को भी कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि यह क्या हो रहा है तो फिर सेनापति महल वापिस आ गए और राजकुमारी से राजा ने पूछा कि तुम किस से बात कर रही थी हमें वहां पर कोई भी दिखाई नहीं दे रहा है राजकुमारी ने राजा से कहा कि किसी को दिखाई नहीं देता वह मुझे ही दिखाई देता है और मुझसे भी बात करता है एक रात को जब मैं सो रही थी तभी वह मेरी खिड़की के पास खड़ा हुआ था और मुझे बुला रहा था जब मैं उसके बुलाने पर उसकी जगह पर पहुंची तो वह पेड़ पर बैठा हुआ दिखाई देता है और वही से बात करता है वह कभी नीचे नहीं आता है वहीं पर बैठा रहता मुझसे वह बातें करता है

 

राजा को इस बारे में बहुत चिंता होने लगी Because जो कोई दिखाई नहीं देता वह कौन हो सकता है और हमें यह जानकर बहुत बड़ी हैरानी हो रही है कि राजकुमारी उसके पास हर रोज आती है तभी राजा ने कहा कि तुम्हें वहां नहीं जाना चाहिए हो सकता है वह कोई नुकसान पहुंचा दे इसलिए उसके पास जाना खतरनाक हो सकता है राजकुमारी ने कहा कि अगर मैं उसके पास नहीं जाऊंगी तो वह अगले दिन ही मेरी खिड़की के पास खड़ा हो जाएगा और हो सकता है कि वह मेरे कमरे में भी आ जाए

अच्छे सेवक की हिंदी कहानी

राजा को इस परेशानी का हल चाहिए था इसलिए वह एक साधु महाराज जी से मिले और सारी बात बताई साधु महाराज जी राजा के साथ उस पेड़ के पास पहुंचे साधु महाराज जी ने उपाय सोचा और पेड़ के चारों उसे कर दिया जिससे कि वह उस पर पेड़ से कभी भी दूर ना जा पाएं साधु महाराज जी ने राजा से कहा कि अब यह कहीं भी नहीं जाएगा but राजकुमारी को यहां पर कभी नहीं आना है

चाचा चौधरी की कहानी

अगर आप चाहते हैं कि आपका भविष्य भी सुरक्षित हो तो इसके लिए इस पेड़ को यहीं पर बंद करवा दीजिए राजा ने उस पेड़ की चारों और दीवारें करवा दी और वहां पर जाने से सख्त मना कर दिया यह उपाय कर तो लिया गया but बहुत से लोग आज भी कहते हैं कि वह आदमी पेड़ को हिलाते हुए नजर आता है और कभी-कभी हमें दिखाई भी देता है.  राजा और रानी की कहानियां, (rani ki kahani), अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और हमे भी बताये,

राजा और सेनापति की अच्छी कहानी :- Rani ki kahani

जब राजा शिकार पर गए थे. मगर अभी तक वह नहीं आये थे. उधर रानी को बहुत चिंता हो रही थी. क्योकि राजा अभी तक क्यों नहीं आये है. कही कोई बात भी हो सकती है. सेनापति को बुलाया जाता है. उसके बाद सेनापति से पूछा जाता है. राजा किस जगह पर गए वह सेनापति कहता है. राजा एक सैनिक के साथ गए है. मगर आप चिंता न करे. में राजा को खोजकर लाता हु. रानी बहुत परेशान थी.

अच्छे कार्यो का फल हिंदी कहानी

इसलिए वह सेनापति के साथ में जाती है. जब सेनापति उस जगह पर गए थे. उन्हें सब कुछ समझ आ गया था. सैनिक घायल था. वह बताता है. शेर ने हमला किया है. यह बात आपको लग रही होगी. मगर कुछ लोग राजा को पकड़कर उधर ले गए है. तभी हम वापिस नहीं आये थे. अब सेनापति को लगता है. यह बात बहुत गंभीर है. इसलिए रानी को वही पर रुकने के लिए कहा जाता है. उसके बाद सेनापति राजा के पास पहुंच जाते है. उन्हें एक पेड़ के पास रखा गया था. वह कोई आवाज नहीं कर सकते थे. लेकिन सेनापति बहुत तेज थे.

एक घमंडी की हिंदी कहानी

rani ki kahani, वह राजा को बचा लेते है. उन दोनों आदमी को पकड़ लिया था. उसके बाद राजा महल में जाते है वह सेनापति से कहते है मुझे लगता है. तुम बहुत होशियार हो मुझे लग रहा था. यह दोनों आदमी से बचना मुश्किल था. मगर यह तुमने कर दिखाया था. उधर रानी को भी बहुत चिंता थी. राजा कहते है जब तक हमारे सेनापति है. कोई समस्या नहीं आ सकती है. एक अच्छा सेनापति की वजह से बहुत समस्या कम हो सकती है.

Read More Hindi Story :-

डरावने कुए की कहानी

लकड़हारे की कहानी

जादुई फूल की हिंदी कहानी

बच्चों की कहानी

जीवन में आया बदलाव कहानियाँ

जादुई थैले की कहानी

मेरी हिंदी कहानी

बोलने वाले तोते की कहानी

राजकुमार का लक्ष्य हिंदी कहानी

पुरानी यादें हिंदी कहानी

सही ज्ञान की कहानी

उम्मीद की नयी किरण कहानी

क्या आप जानते है हिंदी कहानी

error: Content is protected !!