प्यार की दो नई हिंदी कहानी, Real love story in hindi

Author:

Real love story in hindi | Love story of hindi

प्यार की नयी कहानी, Real love story in hindi, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, यह बात तुम अच्छी तरह जानती हो लेकिन फिर भी तुम्हें मेरे साथ चलने में परेशानी हो रही है वह लड़की कहती है कि ऐसी बात नहीं है मैं भी तुमसे प्यार करती हूं लेकिन प्यार का अंजाम बहुत ही बुरा हो सकता है इसी बात को सोचकर मुझे डर लगता है और मैं आगे बढ़ने से डरती हूं,

प्यार की दो नई हिंदी कहानी : Real love story in hindi

Real love story in hindi

उस लड़के ने बताया कि अगर तुम्हें आगे बढ़ना ही नहीं था, मुझसे प्यार (love story of hindi) करने की तुमने क्यों जरूरत कि थी, मैं तुमसे बहुत प्यार (love story in hindi) करता हूं इसलिए मैं जीवन में तुम्हारे साथ हमेशा रहूंगा यह बात तुम्हें पता होनी चाहिए लड़की बात को जानती है लेकिन फिर भी उसे हमेशा डर रहता है (love story hindi) कि अगर किसी को इस बारे में पता चल गया तो हमें बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए वह लड़के से कहती है कि हमें बहुत ही कम मिलना चाहिए जिससे कि हमें कोई देख ना ले तुम कुछ भी नहीं समझते हो अगर ऐसा हो सकता है तो बहुत अच्छा होगा,

 

हमें बहुत ही कम मिलना चाहिए लड़के ने कहा कि ऐसी बात नहीं है हमें मिलते रहना चाहिए तभी तो हम एक साथ रह पाएंगे 1 दिन की बात है दोनों साथ में घूम रहे थे तभी लड़की की माता ने उसे देख लिया और देख कर अपने घर पर आ गयी, लड़की ने भी देख लिया कि उसकी माता ने उसे देख लिया अब घर जाकर बहुत ही परेशानी होगी क्योंकि वह मुझसे बहुत तरह के सवाल करेंगे जिसका जवाब देना बहुत ही मुश्किल होगा लड़की ने लड़के को बता दिया कि मेरी माता ने देख लिया मुझे घर पर चलना चाहिए लड़का भी बहुत डर गया था क्योंकि अब सब कुछ घर पर पता चल जाएगा और सभी लोग इस बारे में बात करना शुरू कर देंगे और यह बात मेरे घर तक पहुंच जाएगी और इसका जवाब देना बहुत मुश्किल होगा,

 

दोनों डर चुके थे लड़की अपने घर पर जा चुकी थी जब लड़की घर पर पहुंची तो उसकी माता चुप बैठी थी वह कुछ नहीं बोल रही थी लड़की ने कहा कि आप ऐसे क्यों बैठी है मुझसे बात करो लड़की की माता ने कहा कि ऐसा नहीं करना चाहिए उस लड़के के साथ मैंने तुम्हें देखा था और उसके बाद मुझे अच्छा नहीं लग रहा है तुम्हें इस बारे में बिल्कुल भी पता नहीं है कि ऐसा करना बहुत ही गलत बात है तुम् एक साथ घूम रहे थे और मैंने तुम्हें देख लिया और इस तरह पता नहीं कितने लोगों ने तुम्हें देखा होगा तुम्हें ऐसा करने से पहले सौ बार सोचना चाहिए लेकिन तुम ने बिना सोचे ही अपना कदम आगे बढ़ा दिया जिसकी परेशानी सभी को हो सकती है

 

अगर यह बात तुम्हारे पिताजी को पता चल गई तो इसके बाद पता नहीं क्या होगा उसके बाद लड़की ने बताया है कि अगर आप हम दोनों की शादी कर देते हैं तो इससे अच्छी बात कोई नहीं हो सकती और इस तरह हमारे बारे में किसी को भी पता नहीं चल पाएगा अगर आप ऐसा करते हैं तो मुझे बहुत ही खुशी होगी माता ने जब यह बात सुनी तो वे बहुत गुस्सा हो गई और कहने लगी कि तुमने ऐसी बात कैसे सोच ले हम उस लड़के को जानते भी नहीं और हमें उनके बारे में बिल्कुल भी पता नहीं है और तुमने शादी की बात सोच ली यह अच्छी बात नहीं है

 

लड़की अपने कमरे के अंदर चली जाती है और बैठ जाती है उधर उसकी माता भी बहुत गुस्सा करती है लेकिन धीरे-धीरे गुस्सा शांत हो जाता है वह लड़की के पास जाती है और कहती है कि लड़का कहां पर रहता है पहले मुझे उससे बात करनी होगी और पूरी बात समझ नहीं होगी तभी मैं आगे के बारे में सोच सकती हूं यह बात सुनकर लड़की बहुत खुश हो जाती है और वह लड़के का पता दे देती है जब लड़की की माता को पता मिल जाता है तो उस लड़के के घर जाती है और इस बारे में बात करती है उनके घर पर भी अब इस बारे में पता चल चुकी थी और लड़का भी बहुत ज्यादा डरा हुआ था

 

लड़के को बुलाया जाता है वह पूरी बात पूछे जाती है लड़का कहता है कि हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं शादी करना चाहते हैं अगर आप इस बारे में आगे बात करते हैं तो मुझे भी खुशी होगी लड़की के परिवार वाले मान जाते हैं वे कहते हैं कि अगर आप ऐसा चाहती हैं तो ऐसा ही होगा हमें इसमें कोई भी दिक्कत नहीं है कुछ दिन के बाद लड़की की माता लड़की के पिताजी से बात करती हो और समझाने की कोशिश करती है धीरे-धीरे समय के साथ सब कुछ ठीक हो जाता है उनके परिवार वाले भी मान जाते हैं

 

दोनों की शादी हो जाती है इस बारे में दोनों को बिल्कुल भी नहीं पता था कि उनके साथ ऐसा हो जाएगा वे यही समझते थे कि शायद हमारी शादी होने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ेगा लेकिन कुछ समय बाद उनकी शादी हो जाती है और दोनों ही खुश हो जाते हैं कुछ प्यार की कहानी (love story of hindi) पूरी हो जाती है लेकिन कुछ कहानी अधूरी रह जाती हैं इसलिए प्यार करने से पहले हमेशा सोचना चाहिए

 

अगर हम प्यार (love story of hindi) में नाकाम हो जाते हैं तो कभी भी निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि जीवन हमेशा ही आगे बढ़ने का काम है आपको दूसरे रास्ते चुनने होते हैं वह सही रास्ते पर चलकर आप अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं इसलिए प्यार (love story in hindi) में नाकाम होना कोई बुरी बात नहीं है आपको इन बातों को भूलकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि आगे बढ़ने पर ही है हम सही रास्ते की पहचान कर सकते हैं, प्यार की नयी कहानी, Real love story in hindi, अगर आपको यह कहानी (love story hindi) पसंद आई है तो Facebook पर भी शेयर करें और कमेंट करके हमें बताएं.

प्यार की किस्मत हिंदी कहानी :- Real love story in hindi

हमारे प्यार की किस्मत अच्छी नहीं है. क्योकि हमे लगने लगा था की हमारा प्यार अधिक दिन तक नहीं चल सकता है. इसलिए मुझे अब रोमा से बात करनी होगी. क्योकि अगर हमने जल्दी बात नहीं की तो हमारे प्यार की किस्मत ही बदल जायेगी. रोमा शाम को मुझसे मिलने आती है. वह कहती है. की आज हमारे घर पर मेहमान आने वाले है. वह मुझे देखने आ रहे है. उसकी बात सुनकर मुझे अच्छा नहीं लगता है

अधूरे प्रेम की दो कहानी

क्योकि हम दोनों प्यार करते है. मगर अब हमारा प्यार आगे बढ़ नहीं सकता है. रोमा के घर में बात होनी शुरू हो गयी है. अगर घर में बात होती है तो हमे बहुत जल्दी ही कुछ करना होगा. रोमा कहती है की मुझे अब लगता है की समस्या आने वाली है. क्योकि मुझे देखने जो आ रहे है अगर वह हां करते है तो शादी भी जल्दी हो सकती है. मेने रोमा से कहा था की तुम्हे इस बारे में बात करनी होगी. मगर रोमा डर जाती है. क्योकि वह बात नहीं कर सकती है.

 

इसलिए मुझे लगता है की मुझे ही बात करनी होगी. रोमा के घर अगले दिन में पहुंच गया था. में अकेला ही था. मुझे लग रहा था की में बात कर सकता हु जब रोमा के घर गया तो बात ही नहीं हो पायी थी. क्योकि रोमा को देखने वाले भी आये हुए थे यह सब क्या हो रहा था. अभी तो देखकर गए है अब फिर दूसरे लोग आये है. कुछ समझ नहीं आ रहा था. उस वक़्त में चला आया था. मगर अब क्या हो सकता है. कुछ भी समझ नहीं आता है. अगर बात करने से भी कोई हल नहीं निकलता है. तो क्या कर सकते है. कोई रास्ता समझ नहीं आ रहा है. रोमा भी बात नहीं कर रही है.

 

तभी रोमा को लग रहा था की उसे ही कुछ कहना होगा. रोमा ने यह सब कुछ अपनी माता से कह दिया था. मगर अब कुछ नहीं हो सकता था माता ने मना कर दिया था. क्योकि सब कुछ उनके पिता ही तय करते है समय बीत रहा था. लेकिन कुछ भी होता हुआ नज़र नहीं आ रहा था. अब मन भी शांत नहीं रहता है. बहुत से विचार आते है. लेकिन उनके सफल होने की उम्मीद बहुत कम नज़र आती है. अभी भी कुछ सोच रहे थे. शायद हमारी किस्मत ही बदल जाये. पता नहीं क्या होगा.

Read More Love story :-

प्यार की किस्मत

error: Content is protected !!