Real sad story in hindi
वो हमेशा हस्ते रहे एक कहानी (Real sad story in hindi) हमे यही सिखाती है की हमे हमेशा अपने बड़े की बात पर ध्यान देना चाहिए क्योकि हो सकता है ऐसा करने से आपकी समस्या खत्म हो जाए आपको यह कहानी पसंद आएगी,
वो हमेशा हस्ते रहे एक कहानी : Real sad story in hindi
वह किसी की भी बात नहीं सुनता था, हर बार वही कहता था की में हर बार सही होता हु, लेकिन तुम सभी लोग इस बात को नहीं मानते हो तो में इसमें कुछ भी नहीं कर सकता हु, उसके पिताजी ने उसे बहुत बार कहा था की अगर तुम किसी गलत आदमी की बात मानते हो तो यह तुम्हारे जीवन में होने वाली गलतियों को और जयादा बढ़ा देगी, लेकिन उसने तो न सुनने में जायदा ध्यान लगा रखा था,
वह एक कम्पनी में काम करता था, लेकिन उसका सवभाव बहुत अच्छा था, लेकिन कुछ गलत आदमियों की बात मान कर वह अपने जीवन में परेशानियों को बढ़ा रहा था, जब यह बात उसके पिताजी को पता चली तो उन्होंने ने कहा की तुम्हे सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना चाहिए लेकिन वह उनकी बात सुन ही नहीं रहा था,
Story in hindi-अच्छी सोच की कहानी
जब भी अगर बड़े हमसे कुछ भी कहते है तो उनकी बात में हमेशा कोई-न-कोई अच्छाई छिपी रहती है, मगर कोई भी इस बात को नहीं समझता है और जब बात समझ में आती है तो बहुत देर हो जाती है, इसलिए हमे पहले की सही गलता को पहचान लेना चाहिए, मगर ऐसा होता नहीं है, यही बात रमेश के पिता उसे समझा रहे थे, लेकिन बात सुने तो सही, जब कोई सुन ही नहीं रहा है तो कहने का फायदा,
Story in hindi-सच्चे प्रेम की कहानी
रमेश के दोस्त उसकी ही कम्पनी में काम करते थे, वह रमेश को हमेशा गलत राह पर ले जाना चाहते थे, जिससे रमेश की जॉब छूट जाए और वह आगे न बढ़ पाए ऐसे बहुत से लोग हमे जीवन में आसानी से मिल जाएंगे, जो आपको हमेशा सही राह से दूर रखेंगे और अपना काम निकालते रहेंगे जब काम निकल जाएगा, तो वह भूल जायँगे,
Story in hindi-जीवन की सही राह
रमेश के साथ एक उसका सच्चा दोस्त भी था, लेकिन रमेश उसकी बात अब नहीं सुनता था, इसलिए उसके दोस्त ने यह बात उसके पिताजी को बताई थी, मगर वो उनकी भी नहीं सुन रहा था, शायद अब वह अब उन लोगो की तरह ध्यान दे रहा था, जो उसे सही राह से दूर कर रहे थे, एक दिन रमेश अपने घर जाने की तयारी कर रहा था, शाम हो चुकी थी, सभी लोग घर जा ही रहे थे,
Story in hindi-धन का लालच
रमेश के दूसरे दोस्त अभी नहीं गए थे मगर उन्होंने ने रमेश को जाते हुए देख लिया था, अब सभी लोग उसके जाने के बाद यही बात कर रहे थे, की अगर रमेश उनकी बात ऐसे ही मानता रहा तो वह जल्द ही यहां से निकल जाएगा, हम उसे इतना आलसी बना देंगे की कोई भी वह नहीं कर पायेगा, इस बात को कह कर सभी लोग रमेश की हसी उड़ा रहे थे, उनमे से एक बोला की वह तो बहुत बड़ा बेवकूफ जो हमारी बातो में आ गया है,
Story in hindi-जीवन के अच्छे कर्म की कहानी
रमेश दरवाजे पर खड़ा हुआ सुन रहा था, आज उसे पता चल गया था, की वो गलत है, क्योकि वह किसी की भी बात नहीं सुनता था, रमेश जैसे ही निचे गया तो वह अपनी गाडी की चाबी भूल चूका था, इसलिए वह लेने आया ही था की उसे उनकी बात समझ में आ गयी थी, शायद यह कोई भगवान् की लीला थी की आज उसने उनकी बात को सुन लिया था,
Story in hindi-सच्ची मदद की कहानी
तभी सुरेश अंदर आया और सभी लोग जो उसके बारे में बाते कर रहे थे रमेश को देखकर चुप हो गए थे, रमेश ने अपनी चाबी ली और चला गया उसने उन्हें कुछ नहीं कहा था, जब रमेश घर गया तो अपने आप पर आज उसे बहुत गुस्सा आ रहा था, क्या कोई उसके बारे में ऐसा सोचता है, उसे आज पता चल गया था, आज रमेश का मन किसी भी काम नहीं था, वह जिन लोगो को अच्छा मानता था, आज वो लोग उसके बारे में क्या सोच रहे थे,
Story in hindi-एक अभिमानी की कहानी
सुबह हुई और रमेश अपने काम पर चला गया था, आज उसने किसी से भी बात नहीं की थी, वह बात भी क्यों करता उसे पता चल गया था, की वह उसके बारे में क्या सोचते है, रमेश अपने दोस्त के पास गया जिसको शायद वो भूल ही चूका था, उसको उसने सारी बात बता दी उसके बाद वह फिर से अच्छे दोस्त बन गए थे, एक अच्छा और सच्चा दोस्त हमेशा साथ में रहता है,
अगर आपको यह कहानी वो हमेशा हस्ते रहे एक कहानी, (Real sad story in hindi) पसंद आयी है तो आप इसे जरूर शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.
Read More Hindi Story :-
Read More-अपने मन की बात की कहानी
Read More-भलाई कौन करेगा कहानी
Read More-अली और बाबा की नयी कहानी
Read More-सच्ची सेवा-भाव की कहानी
Read More-दादी की एक छोटी कहानी