Real story in hindi
Real story in hindi, आज पहले से ही ऑफिस जाने में बहुत देर हो गई थी क्योंकि आज उठने में बहुत समय लग गया था रात को तबीयत बहुत ज्यादा खराब थी इसलिए सुबह जल्दी उठा ही नहीं गया और आज ऑफिस जाने में भी देरी हो रही थी उधर श्रीमती नाश्ते बनाने के काम में लगी हुई थी क्योंकि जल्दी-जल्दी बनाना था
समय का खेल एक कहानी :- Real story in hindi
घड़ी को देख कर ऐसा लग रहा था कि जैसे घड़ी के भी पैर लग गए हैं और वह बहुत तेजी से भाग रही है जब भी “समय” कम होता है हमेशा ही घड़ी बहुत तेजी से चलती है जब सब कुछ तैयार हो गया तो अब सोचा चलना चाहिए क्योंकि 15 से 20 मिनट की देरी तो पहले ही हो गई है और बाकी रास्ते में भी अगर जाम मिला तो वहां पर भी कुछ ना कुछ समय तो लग ही जाएगा
जैसा की हमने सोचा था बाहर निकलते ही जाम लगा हुआ था अब इस जाम से बचने के लिए ही सुबह जल्दी निकला जाता था अब कुछ भी नहीं किया जा सकता था क्योंकि अब तो समय निकल चुका था तभी सामने से एक बूढ़ा आदमी आ रहा था शायद वह एक भिखारी था वह भीख मांग रहा था कुछ लोग उसे कुछ दे रहे थे और कुछ नहीं दे रहे थे वह भिखारी मांगता हुआ आगे बढ़ रहा था जाम बहुत लंबा था
सभी गाड़ियां रुकी हुई थी वह भिखारी मेरे पास आया और मैंने भी उसे कुछ पैसे दिए और आगे चला गया जब भी कोई मांगने आता है तो हमें दे देना चाहिए पता नहीं किस को कितनी जरूरत है जाम खुला और अब हम आगे बढ़ने के लिए तैयार थे जब हम ऑफिस पहुंचे तो पता चला कि सभी लोग बाहर खड़े हुए हैं
कुछ लोग अंदर ही हैं और वह बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं पता नहीं क्या हो रहा है क्योंकि मैं तो अभी-अभी पहुंचा हूं तभी मेरे एक दोस्त ने बताया है कि आज सभी लोग समय पर थे और तुम बहुत लेट हो गए थे कुछ देर बाद ही बिल्डिंग में अचानक ही तारो मैं शॉर्ट सर्किट हो गया और वायर जलने लगी बड़ी मुश्किल से सभी लोग बाहर निकल पाए हैं
Real story in hindi, वैसे किसी को कुछ नहीं हुआ है लेकिन यह अच्छी बात है कि तुम अभी तक नहीं आए थे हमारे बॉस भी अभी-अभी पहुंचे हैं और उन्हें जब यह पता लगा तो आज सभी को उन्होंने बाहर ही रहने को कहा है इसलिए तुम्हारे बारे में बॉस को पता नहीं चला है कि तुम लेट हो गए हो हम जितना सोचते हैं कि हम लेट हो गए हैं लेकिन लेट होने के पीछे भी कभी-कभी कुछ कारण होते हैं जिनको इंसान बिल्कुल भी नहीं पहचान पाता है इसलिए अगर आप लेट हो जाते हैं तो इस बात की चिंता ना करें कि आप लेट हो गए हैं क्योंकि यह कोई नहीं जानता कि समय का खेल क्या है.
Read More Hindi Story :-
Read More-बीरबल की नयी कहानियां
Read More-ढोंगी पुजारी की हास्य कहानी
Read More-घोड़े की हास्य कहानी
Read More-राजा और साधू की कहानी
Read More-एक शक्ल के दो आदमी एक कहानी
Read More- उसने की एक रोटी की मदद
Read More-ज्ञान की बातें एक कहानी
Read More-एक चोर की हिंदी कहानी
Read More-समय पर नहीं आया एक कहानी
Read More-राजा और भिखारी में बड़ा कौन
Read More-मंगू की आदत की कहानी
Read More-बीमारी से मिला छुटकारा कहानी
Read More-मंजिल आपके सामने हिंदी कहानी
Read More-इनाम का लालच एक कहानी
Read More-हिंदी कहानी बारिश की बूंदे
Read More-राजा का वादा एक कहानी
Read More-राजा और माली की कहानी
Read More-एक अच्छी मदद की कहानी
Read More-गरीब परिवार की कहानी
Read More-साधू और शिष्य की मोरल कहानी
Read More-जीवन की सोच एक कहानी