बरसात की रात का डर एक कहानी, rochak kahaniya

Author:

Rochak kahaniya

Rochak kahaniya, यह कहानी आपको पसंद आएगी क्योकि इस कहानी में ऐसा होता है जो आपके जीवन में कभी हुआ होगा या कभी भी हो सकता है इसलिए यह आपके लिए अच्छी कहानी साबित होगी, 

बरसात की रात का डर एक कहानी : Rochak kahaniya

Rochak kahaniya

रात हुई और बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही थी, कोई भी कही नहीं जा पा रहा था, तभी अचनक ही दरवाजा पर आवाज हुई और जैसे ही दरवाजा खोला तो वहां पर कोई नहीं था, ऐसा लग रहा था की हवा की वजह से दरवाजा हिला होगा क्योकि बहुत तेज हवा के साथ बारिश हो रही थी, कुछ दुरी पर दो आदमी खड़े हुए थे पता नहीं वह क्या करे थे क्योकि बिजली चली गयी थी, कुछ साफ़ नहीं दिख रहा था,

आलसी की हिंदी कहानी

रात में इतना अँधेरा की कुछ भी नहीं दिख रहा था यह मौसम की वजह से भी हो रहा था मौसम काला हो चुका था, बिजली न होने के कारण भी अँधेरा चारो और छाया था वह दो आदमी जिनकी सिर्फ परछाई नज़र आ रही थी वह कौन हो सकते थे, घर पर आज कोई भी नहीं था क्योकि सभी लोग एक शादी में गए थे, जब कोई नहीं होता है तो बहुत डर भी लगता है

 

जब कुछ समझ नहीं आया तो फिर से कुर्सी पर बैठ गया था

तभी फिर से दरवाजे पर जोर की आवाज आयी थी, अब कौन हो सकता है

दुबारा फिर से पता नहीं कौन होगा पहले तो कोई भी नहीं था

दरवाजा खुला पर फिर भी कोई नहीं था अब यकीन हो गया था

की यह काम हवा से हो रहा है

तभी अपनी खिड़की पर किसी की परछाई देखी पता नहीं कौन है

खिड़की के पास यह देखने के लिए खिड़की के पास गया तो देखा कोई भी नहीं था, 

अपने भाग्य का फल कहानी

आज पता नहीं क्या हो रहा था

आज घर पर भी कोई नहीं था और आज ही मौसम भी खराब हो गया है

और ऊपर से यह हवा चल रही थी,

जिसके कारण कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था

सभी लोग अपने घर पर थे और

मुझे नहीं लगता है की कोई बहार होगा,

क्योकि इतने बुरे मौसम में कोई बहार नहीं निकल रहा था,

आज घर पर अकेला होना बहुत अजीब लग रहा था,

अब कुछ नहीं कहा जा सकता था

तभी फिर से दरवाजे पर दस्तक हुई थी,

अब कौन हो सकता है,

 

फिर से दरवाजा खोलने के लिए जैसे ही गया तो ऐसा लगा की फिर से कोई खिड़की पर है, अब किधर जाये दरवाजे की और या खिड़की की और, आज यह सब चल क्या रहा है तभी सोचा की कही वह दोनों आदमी तो नहीं है जो मुझे यहां पर डरा रहे है, जब खिड़की से देखा तो वहा पर कोई भी नहीं था अब लग रहा था की वह आदमी ऐसा लगता है की चोर है जो चोरी करने के लिए यहां पर आये होंगे,  

भलाई कौन करेगा कहानी

एक मौसम का डर दूसरा चोरो का डर, ऐसा लगता है की चोरो को पता चल चुका है की यहां पर में एकेला हु, लेकिन वह मुझे कैसे जानते है पता नहीं यह चोर कौन हो सकता है, किसी को बताने के लिए भी आज हवा की वजह से टेलीफ़ोन की तार टूट चुकी है अब किसी को भी कह नहीं सकते है अगर बहार गया तो हो सकता है की वह मुझे पकड़ ले, इसलिए अंदर के सभी दरवाजे खिड़की बंद करने चाहिए

 

उसके बाद चोरो पर नज़र रखनी चाहिए, कुछ देर बाद छुपकर बैठने में भलायी थी, कही से भी कोई आवाज नहीं आ रही थी सिर्फ मौसम के खराब होने की आवाज के अलावा, अभी दस मिनट ही हुई थी तभी दरवाजा फिर से खटखटाया, दरवाजे की और जाने की हिम्मत नहीं हो रही थी, क्योकि यह उन्ही चोरो का काम हो सकता है जो कुछ देर पहले बहार खड़े थे, दरवाजे पर फिर आवाज हुई, अब दरवाजा नहीं खोलना था हो सकता है की चोर बहुत ज्यादा हो, 

बहादुरी की कहानी

अचानक ही खिड़की पर आवाज हुई थी, खिड़की पर कोई नहीं था मगर खिड़की पर आवाज थी, और इस तरह बैठे हुए काफी दिक्क्त हो रही थी तभी फिर से दरवाजा पर आवाज हुई थी, अब हिम्मत करके दरवाजे पर गया लेकिन कुछ भी आवाज नहीं हुई थी, ऐसा लग नहीं रहा था की कोई है मगर हो भी सकता है की कोई वहा पर हो, ऐसा करते हुए और सोचते हुए पूरी रात बीत गयी थी, जब सुबह हुई तो मौसम ठीक हो गया था मगर कोई चोर नहीं आया था

समय का खेल एक कहानी

इसका मतलब यह था की हवा की वजह से ही सब कुछ हो रहा था, हवा ही ऐसा कर रही थी और दिमाग में न जाने कितने अजीब ख्याल आ रहे थे, हो सकता है की आपके साथ ऐसा हुआ हो तो आपको सबसे पहले सब कुछ जान लेना चाहिए तभी आप किसी नतीजे पर जाए, अगर आपको बरसात की रात का डर एक कहानी, (rochak kahaniya) पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.

गुफा में सोने के सिक्के हिंदी कहानी :- Rochak kahaniya

साधु गांव में भिक्षा मांग रहा था. साधु का यही मानना था. की जीवन में हमेशा हमे अच्छे कर्म करने चाहिए. क्योकि यह हमे सही राह पर चलने के लिए मजबूत बनाते है. वह साधु भिक्षा मांगता हुआ जा रहा था. तभी उसकी नज़र एक आदमी पर जाती है. उसका घर बहुत टुटा हुआ था. देखने में ऐसा लगता था. वह बहुत गरीब था. गांव में सभी के घर अच्छे बने हुए थे. मगर वह साधु उस आदमी के पास ही जाता है.

मोबाइल की हिंदी कहानी

वह उसके पास जाकर भिक्षा मांगता था. वह आदमी साधु को प्रणाम करता है. उसके बाद कहता है आप यह पर बैठ सकते है. में आपके लिए कुछ लेकर आता हु. वह आदमी उस साधु के लिए थोड़े से चावल लाता है. जोकि रात के बचे हुए थे. साधु देखकर समझ जाते है. क्योकि वह उसके हालात को समझ गए थे. वह आदमी कहता है की मेरे पास यही है. अगर आप यह भोजन कर सकते है. मुझे बहुत ख़ुशी होगी. यह सुनकर साधु उस भोजन को करते है. उसके बाद कहते है की में भी तुम्हे कुछ देना चाहता था. तुम्हे इस गांव से दूर जंगल में दायी और जाना होगा.

ऐसा क्यों हुआ हिंदी कहानी

rochak kahaniya, उस जगह पर एक गुफा है. उसमे तुम्हारा इनाम रखा हुआ है. वह आदमी कहता है की इसकी जरूरत नहीं है. मगर साधु कहते है जिनसे में बहुत खुश हो जाता हु. उन्हें इनाम जरूर देता हु. उसके बाद वह साधु चले जाते है. वह आदमी उस गुफा के पास जाता है. उसमे एक पोटली रखी थी. उसे खोलने पर उसमे सोने के सिक्के रखे थे. वह आदमी समझ गया था. वह साधु समझ गए थे. में बहुत गरीब हु. इसलिए कहते है जो सेवा सच्चे मन से होती है. उसका फल मीठा होता है.

Read More Hindi Story :-

1-रेगिस्तान का सफर कहानी भाग एक

2-रेगिस्तान का सफर कहानी भाग दो

3-रेगिस्तान का सफर कहानी भाग तीन

4-रेगिस्तान का सफर कहानी भाग चार

5-रेगिस्तान का सफर कहानी भाग पांच

अपने मन की बात की कहानी

अच्छे स्वभाव की कहानी

error: Content is protected !!