Sabse Achi kahaniya | Story kahani
अगर आपके जीवन में भी ऐसी कोई बात है तो आपको यह जीवन की अच्छी कहानी (sabse achi kahaniya, story kahani) बहुत पसंद आएगी, उसकी उम्र अभी बीस साल की हुई थी, वह बहुत ही समझदार था, उसे किसी से ज्यादा बात करना पसंद नहीं था, घर अगर उसे कोई भी काम बता दिया जाता था तो वह मना नहीं करता था, but न जाने क्यों ऐसा लगता था की वह अंदर से उदास है इस बात का पक्का पता नहीं था की वह क्या सोचता है but ऐसा लगता है तो महसूस जरूर होता है,
जीवन की अच्छी कहानी :- sabse achi kahaniya
वह अपने काम बहुत ही अच्छी तरह से करता था, वह उस व्यक्ति को देखकर बहुत उदास होता था जो बहुत मज़बूरी में अपना जीवन बिता रहे है, उसे ऐसा लगता था की वह उनके लिए कुछ करे but अभी उसकी उम्र इतनी नहीं थी, की वह उनके लिए कुछ कर पाए, वह एक शाम पार्क में बैठा हुआ था,
मुझे बहुत भूख लगी है :-
तभी उसके पास एक छोटा बच्चा आया और उसने उससे कुछ खाने को माँगा था, वह खाने के लिए उसी के पास आया था, उसने पूछा की तुम यहां पर क्या कर रहे हो और तुम्हारे माता-पिता कहा है उस बच्चे ने कहा की में उस तरफ रहता हु, मुझे बहुत भूख लगी है मुझे आज खाना भी नहीं मिला है, वह लड़का उस बच्चे के बारे में सोच रहा था, उसने उसे खाने के लिए कुछ दिया था जोकि वह सामने की दूकान से लेकर आया था,
वह लड़का जानता था की जब भूख लगती है तो कैसा महसूस होता है, उसके बाद वह लड़का उसके साथ घर गया था, जिस जगह के बारे में उस बच्चे ने बताया था, उसने देखा की वह मकान से लगी हुई एक झोपडी में रहता है, ऐसा लगता है की यह मजदूरी करके अपने लिए खाने का इंतजाम करते है, उसे वहा पर कोई नहीं मिला था, हो सकता है की वह सभी लोग काम पर गए हो,
मन बहुत दुखी था :-
लड़का सोचता हुआ अपने घर चला गया था, वह यह भी जानता था, की ऐसा दुनिया में एक ही परिवार नहीं है बल्कि बहुत सारे हो सकते है, आज उसका मन बहुत दुखी था, वह किसी को भी परेशानी में नहीं देख सकता था, इसलिए जल्दी उदास हो जाता था, तभी उसके पिताजी आये और उन्होंने ने पूछा की आज फिर यह उदास है यह लड़का कब सुधर पायेगा, अगर ऐसा ही चलता रहा तो जीवन में कुछ नहीं होगा, जिसको देखता है हमेशा परेशान होने लगता है,
हम सभी लोग यह जानते है की हर व्यक्ति अपनी जगह सही होता है, कभी-कभी जल्द्बाजी में फैसले होते है, कभी-कभी इंसान भी गलत हो सकता है, मगर जिसके अंदर अच्छी भावना बस्ती है उसके अंदर भगवान् बस्ते है, अगर आप भी कभी भावुक हो जाते है तो इसमें गलत नहीं है हम इंसान है.
दानवीर व्यक्ति की दो हिंदी कहानी
परेशान नहीं होना चाहिए :-
यह भावना हमारे अंदर तो ऐसा होता ही है, ऐसे बहुत से लोग है जिनके साथ ऐसा होता है, परेशान नहीं होना चाहिए बल्कि अगर ऐसा है तो सच में आप बहुत अच्छे इंसान है, अगर आपको यह जीवन की अच्छी कहानी (sabse achi kahaniya, story kahani) पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और कमेंट करके हमें भी बताये.
जीवन में अच्छी सोच हिंदी कहानी :- sabse achi kahaniya
अगर हम सभी जीवन में अच्छी सोच रखते है तो इससे हमारे जीवन में सभी को बहुत फायदा होता है. अगर आप एक काम अच्छा करता है. आपके लिए भी अच्छा ही होता है. वह आदमी सभी का भला करता था. इसलिए उसे लगता था. इससे उसे बहुत ख़ुशी होती है. जब वह रस्ते से घर जा रहा था. एक आदमी का पर्स गिर गया था. वह स्कूटर पर था. उसने आवाज भी लगाई थी. मगर उसने नहीं सुना था.
प्यार की किताब कहानी
वह आदमी देखता है. उस पर्स में कुछ पैसे और कुछ कागज़ जोकि बहुत जरुरी लग रहे थे. उस पर्स में उसके घर का पता भी था. वह आदमी बिना देर किये उसके घर चला जाता है. क्योकि उसे लगता है. वह बहुत परेशान हो सकता है. इसलिए उसे यह पर्स मिलना चाहिए. जब वह घर गया तो वह आदमी बहुत परेशान था. क्योकि उसे नहीं पता था. पर्स कहा पर गिर गया है. वह आदमी उससे मिलता है. उसका पर्स देता है. यह देखकर पर्स वाला बहुत खुश हो जाता है. मगर साथ ही वह सोचता है. यह आदमी मेरा पर्स लाया है.
सही रास्ते का चुनाव कहानी
sabse achi kahaniya, story kahani, यह मेरे पैसे भी ले सकता है. वह अपना पर्स देखता है. अपने पैसे गिनता है. उसे सब कुछ सही लगता है. उसने कुछ नहीं लिया था. वह आदमी देखता है. तब तक पर्स लाने वाला जा चुका था. वह उसका धन्यवाद भी नहीं कह पाया था. मगर शायद वह समझ गया था. उस आदमी के सामने उसने पैसे गिने थे. अब वह समझ गया था. उसकी सोच अच्छी नहीं थी. जो उसका पर्स लाया है. वह चाहता था. पहले ही पैसे ले सकता था. मगर वह ऐसा नहीं था. वह उसकी मदद करने आया था. जीवन में हमेशा यह बात याद रखनी चाहिए. जो हमारी मदद करता है. उस पर शक करना बेकार होता है.
Read More Hindi Story :-