sachi gyan ki baatein
सच्ची ज्ञान की बातें (sachi gyan ki baatein, sachi gyan ki baatein in hindi) हमे यही बताती है की हमे जीवन में क्या करना चाहिए और क्या नहीं, यह हमे जीवन में आगे बढ़ने के लिए सही राह दिखाती है,
सच्ची ज्ञान की बातें : sachi gyan ki baatein
एक बार दो आदमी आपस में झगड़ रहे थे, वह एक दूसरे पर यही बात कह रहे थे की मुझे सबसे अधिक ज्ञान है, में ही सबके लिए महत्वपूर्ण हु, सभी मुझसे ज्ञान की बाते सीखते है, इस तरह में ही इस गांव में ज्ञान की बातो को बाटने योग्य हु, गांव वाले भी परेशान थे, क्योकि वही भी यह तय नहीं कर रहे थे की सबसे अधिक बुद्धिमान कौन है,
आज सुबह से शाम हो गयी थी लेकिन कोई भी फैसला नहीं हुआ था, अगले दिन पड़ोस के गांव वाले भी बुलाये गए जिससे इनका फैसला हो पाए, अगली सुबह सभी लोग वही पर आये हुए थे, दोनों को बुलाया गया और दोनों से बात की गयी की क्या बात है आप में से कोई भी ज्ञान को बाट सकता है, इसमें परेशान होने की क्या बात है,
Read More-अपने मन की बात की कहानी
दोनों ने यही बताया की मुझे ही यह सौभाग्य मिलना चाहिए में ही सबको ज्ञान की दिशा प्रदान करूँगा इसलिए मुझे ही ज्ञान को बाटने वका अधिकार मिलना चाहिए, फिर उन्ही आदमियों में से एक आदमी खड़ा हुआ और बोला की आप दोनों ही महान हो इस बात को साबित करना होगा जो भी महान होगा वही यह काम करेगा, लेकिन यह कैसे पता चले की कौन महान है,
तभी उसी आदमी ने एक तरकीब खोज निकाली उसने कहा की हम इन दोनों को यह बात नहीं बताएंगे मगर इससे हमे पता चल पायेगा की कौन महान है, तभी उस आदमी ने एक खरगोश लिया और उसे कीचड़ में डाल दिया, तभी उस आदमी ने कहा की देखो वह खरगोश कीचड़ में चला गया है, आप दोनों उसे बचाये, दोनों यही सोचा की कौन कीचड़ में जाएगा, इस तरह दोनों में से कोई भी कीचड़ में नहीं गया था,
Read More-भलाई कौन करेगा कहानी
जब कोई भी नहीं गया तो सभी लोगो ने यह फैसला किया की आप दोनों में से कोई भी महान नहीं है जो एक छोटे से जानवर को कीचड़ में से नहीं निकाल सकता है तो वह इंसान के अंदर भरे हुए कीचड़ को कैसे निकाल सकता है, इस तरह दोनों में से किसी को भी ज्ञान बाटने के लिए नहीं कहा गया था, वह दोनों अपना सर झुकाये खड़े थे, इसलिए आपको यह बात हमेशा याद रखनी होगी, की महान कोई भी नहीं होता है
बल्कि महान वह होता है जो बिना कुछ कहे आपके मन को बदल सकता है आपके जीवन को सही राह पर ले जाता है, आपको जीवन की सही राह दिखाता है, और कभी अपने आप को बड़ा नहीं समझता है, इसलिए सही में वही महान है, इसलिए सच को पहचानो और जीवन में आगे बढ़ो,
अगर आपको यह सच्ची ज्ञान की बातें (sachi gyan ki baatein, sachi gyan ki baatein in hindi) पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और कमेंट करके हमें भी बताये.
Read More Hindi Story :-
Read More-दयालु आदमी की हिंदी कहानियां
Read More-अनमोल विचार की कहानी
Read More-सही रास्ते का चुनाव कहानी
Read More-सच्चे प्रेम की कहानी
Read More-अच्छी सोच की कहानी
Read More-दादी की एक छोटी कहानी