Sad story in hindi
Sad story in hindi, यह कहानी है एक दानवीर व्यक्ति की, उस व्यक्ति ने अपने जीवन में बहुत कुछ दान किया था उसका मानना यह था कि हम जितना दान देते हैं उतना ही जीवन सरल और सुखमय हो जाता है यह दानवीर व्यक्ति गांव में रहता था वह अपने गांव में खेती का काम करता था और घर में सिर्फ वह अकेला ही रह गया था,
दानवीर व्यक्ति की दो हिंदी कहानी :- sad story in hindi
बहुत से गांव वाले लोग बहुत ही अच्छा मानते थे क्योंकि वह दानी था वह किसी को भी खाली हाथ नहीं भेजता था अगर कोई भी व्यक्ति उससे मदद मांगने के लिए आता था वह तुरंत ही उसकी मदद करने को तैयार हो जाता था 1 दिन गांव में अचानक यह शोर मचाने लगा कि गांव में शेर आया है शेर आया है
बीरबल की समझदारी
पूरे गांव में यह खबर फैल गई कि गांव में शेर आ रहा है तो सभी लोग अपने-अपने घरों में छुप गए दानवीर व्यक्ति अपने खेत से घर वापस आ रहा था तभी भागता हुआ एक आदमी उसके पास आया और कहने लगा कि गांव में शेर आ गया है और हमें भी कहीं छुप जाना चाहिए अगर शेर ने हमें देख लिया तो वह हम पर हमला कर सकता है
दानवीर व्यक्ति ने कहा कि अगर हम छुपने लगे तो वह शेर किसी पर भी हमला कर सकता है हम कब तक छुपते रहेंगे हमें उसे भगाने की कोई योजना सोचनी चाहिए उस आदमी ने कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता मुझे तो शेर से बहुत डर लगता है
बीरबल की नयी कहानियां
इसलिए मैं तो छुपने के लिए जा रहा हूं अगर तुम्हें नहीं छुपना है तो वह तुम्हारी मर्जी है लेकिन दानवीर व्यक्ति आगे बढ़ता रहा और देखा कि एक बच्चा घर के बाहर खेल रहा है और उसी थोड़ी दूरी पर शेर खड़ा हुआ देख रहा है अब दानवीर की कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था क्योंकि शेर भी वहीं था वह बच्चे पर हमला कर सकता था जैसे ही शेर बच्चे की तरफ बढ़ने लगा तो दानवीर बीच में आ गया और बच्चे को उठा लिया
अकबर बीरबल की कहानी
sad story in hindi, शेर ने देखा कि बच्चे को उस आदमी ने उठा लिया है इसलिए शेर उसका हमला करने के लिए भागा दानवीर व्यक्ति ने गांव में एक घर का दरवाजा खटखटाया और बच्चे को अंदर कर दिया और शेर ने दानवीर पर हमला बोल दिया कुछ देर तक शेर और दानवीर व्यक्ति में लड़ाई होती रही और इस लड़ाई में दानवीर व्यक्ति अपना जीवन हार गया कोई भी आदमी अपने घर से उसे बचाने के लिए नहीं निकला जबकि उसने हमेशा दूसरों की मदद की लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की थी.
दानवीर व्यक्ति और चोर की कहानी :- sad story in hindi
इस कहानी में एक दानवीर व्यक्ति है. जोकि सभी की बहुत मदद करता है. अगर किसी को कोई भी जरूरत है. वह सुकि जरूरत भी पूरी करता है. मगर कभी कभी ऐसा भी होता है. की वह दानवीर व्यक्ति समस्या में आ जाता है. मदद जरूर करनी चाहिए. मगर पहले आप यह भी देख ले की मदद आपकी सही हो रही है. या आपकी मदद बेकार जा रही है. यह बात उस समय की है. जब दानवीर व्यक्ति रात को अपने घर में सोया था.
उसने की एक रोटी की मदद
कुछ समय बाद उसके दरवाजे पर कोई आता है. वह दानवीर व्यक्ति उठ जाता है. वह देखता है की एक आदमी दरवाजे पर आया है. वह बहुत भूखा लग रहा था. उसने कहा की मुझे बहुत भूख लगी है. दानवीर व्यक्ति को लगा की वह बहुत भूखा है. वह उस आदमी से कहता है. तुम यहां पर बैठ सकते हो कुछ समय बाद वह दानवीर व्यक्ति भोजन लेकर आता है. वह देखता है की यहां पर कोई नहीं है. उसने उसे बहुत खोजा था मगर खोजना बेकार था. वह एक चोर था.
राजा और साधू की कहानी
sad story in hindi, वह दानवीर व्यक्ति का सब कुछ ले गया था. जो भी सके पास धन था. वह चोरी कर चुका था. दानवीर व्यक्ति ने उसकी मदद करनी चाही थी. मगर कोई फायदा नहीं था. वह एक चोर था. जोकि चोरी करने आया था. जबकि दानवीर व्यक्ति ने उसके लिए बुरा नहीं सोचा था. मगर अब कुछ नहीं हो सकता था. जीवन में कभी कभी हमारे फैसले हमे समस्या में डाल सकते है. इसलिए हमेशा सतर्क रहे.
Read More Hindi Story :-