Sad story in hindi
sad story in hindi, घर में सिर्फ दो ही लोग रह गए थे उनका बेटा बाहर पढ़ने के लिए चला गया था दोनों माता-पिता यही सोचते थे कि जब बेटा पढ़ाई करके वापस आएगा तब हम उसके साथ अपना जीवन व्यतीत करेंगे लेकिन हर बार सोचा हुआ सही नहीं होता है जब बेटा पढ़ाई करके वापस आया तो उसने अपने माता-पिता से कहा कि मैंने पढ़ाई के साथ-साथ वहां पर शादी कर ली है
दुःखी जीवन की हिंदी कहानी :- sad story in hindi
जब यह बात उसके माता-पिता ने सुनी तो उन्हें बहुत ही बड़ा झटका लगा क्योंकि वह इस बात की कोई भी उम्मीद नहीं रख रहे थे जब अचानक यह बात पता चलती है जो कि उन्होंने नहीं सोचा था तो बहुत ही बुरा लगता है लेकिन अब किया भी क्या जा सकता था जबकि उसने शादी कर ली थी तो अब उन्हें स्वीकारना ही पड़ेगा
माता पिता का जीवन :-
उनकी किस्मत में शायद ऐसा ही होना लिखा था माता पिता का जीवन बुढ़ापे की ओर जा रहा था जिसका सहारा वही लड़का था जब लड़का घर के अंदर आया तो साथ में अपनी बहू को भी लेकर आया लड़के ने बताया है कि जब मैंने पढ़ाई पूरी कर ली थी तो उसके बाद मुझे एक कंपनी में जॉब मिली है और मुझे 10 दिन के बाद उस जॉब को ज्वाइन करना है
माता-पिता एक के बाद एक झटका सहन कर रहे थे क्योंकि वह तो यह सोच रहे थे कि जब हमारा लड़का हमारे पास आएगा तो हम उसके साथ अपना जीवन व्यतीत करेंगे लेकिन अब तो सब कुछ बिखरा हुआ सा नजर आ रहा है 2 दिन बाद लड़के ने वहां से जाने की इच्छा जाहिर की, माता-पिता दोनों ही चुप थे, क्योंकि जैसा सोचा था वैसा कुछ भी नहीं हुआ
उम्मीदें कभी भी खरी नहीं :-
लड़का अपनी बहू के साथ वापस वही चला गया अपने लड़के की इंतजार में उन्होंने 7 साल बिता दिए और वह 7 दिन भी वह नहीं रुका जितनी उम्मीद हमें होती है लेकिन वह उम्मीदें कभी भी खरी नहीं उतर पाती, जैसा जीवन माता पिता का चल रहा था वैसा ही चलता रहा अब वह फिर से अकेले हो गए थे 2 दिन की खुशी के बाद अब फिर से गमों के बादल छा गए थे
शायद हमें ऐसा लगता है कि जीवन में ऐसी समस्याएं आती ही रहती हैं और उन समस्याओं को जीने के लिए शायद भगवान ही हमें शक्ति देता है दोनों माता-पिता यही सोच रहे थे कि कभी तो हमारे दुख के बादल दूर हो जाएंगे इस इंतजार में उन्होंने अपना पूरा बुढ़ापे का जीवन व्यतीत कर दिया था
अपनी परेशानियां :-
sad story in hindi, लड़का उस दिन के बाद कभी घर नहीं आया और ना ही उसने इस बात की जरूरत समझी कि उसके माता पिता वहां पर कैसे हैं होनी को तो कोई नहीं टाल सकता लेकिन हम अपने जीवन में बहुत कुछ बदलाव करके अपनी परेशानियां दूर कर सकते हैं इसलिए हमें अपने जीवन में बहुत ज्यादा उम्मीदें कभी नहीं करनी चाहिए क्योंकि जब उम्मीदें पूरी नहीं होती है तो बहुत दुख होता है.
Read More Hindi Story :-