School hindi essay | Hindi essay on school
स्कूल पर हिंदी निबंध, (school hindi essay) हमने यहां पर स्कूल के लिए एक निबंध लिखा है, आप अपनी इच्छा के अनुसार इसका प्रयोग कर सकते है, आप इसे छोटा भी कर सकते है, जितनी आपकी जरूरत है, उसी के अनुसार आप निबंध (hindi essay on school) का प्रयोग कर सकते है, हमने निबंध में जरुरी बातें लिखी है, यह आपके निबंध के लिए जरुरी भी है, हमे उम्मीद है आपको निबंध पसंद आएगा,
स्कूल पर हिंदी निबंध : school hindi essay
मेरा स्कूल (school) बहुत ही अच्छा है वहां के सभी शिक्षक मुझे बहुत पसंद आते हैं मुझे हर रोज स्कूल जाना बहुत पसंद होता है इसके लिए मैं समय से तैयार हो जाता हूं मेरा स्कूल का रास्ता मेरे घर से 5 किलोमीटर की दूरी पर है इसलिए मैं बस से स्कूल जाता हूं मेरा स्कूल देखने पर बहुत बड़ा नजर आता है
मेरे स्कूल (school) में 3 मंजिल है मेरी कक्षा ऊपर दूसरी मंजिल पर है हर रोज मैं सीढ़ियों से ऊपर जाता हूं मैं अपने स्कूल के सभी नियम पर चलता हूं और उन नियमों का पालन भी करता हूं मुझे अपने स्कूल (school) को अच्छी तरह साफ रखना बहुत पसंद आता है इसलिए मैं वहां पर बिल्कुल भी गंदगी नहीं फैलाता हूं स्कूल में पढ़ाने वाले सभी शिक्षक बहुत ही अच्छी तरह से पढ़ाते हैं और उनका पढ़ाया हुआ मुझे हमेशा याद रहता है
मुझे अपने शिक्षक बहुत ज्यादा पसंद आते हैं मेरे स्कूल में 2 बड़े गेट हैं जिनसे हम अंदर और बाहर जाते हैं जब भी कभी छुट्टियां होती हैं तब भी मुझे अपना स्कूल (school) दूर से देखने में बहुत अच्छा नजर आता है मेरे स्कूल (school) में बहुत बड़ा मैदान है जिसमें सभी बच्चे खेलते हैं मेरे स्कूल (school) के पास स्टेशनरी की दुकान है जिससे हम हमेशा कुछ ना कुछ लेते रहते हैं कभी हम पेन ले लेते हैं और कभी हम कॉपियां भी उस स्टेशनरी की दुकान से लेते रहते हैं
हमारे स्कूल के सभी शिक्षक हमारी पढ़ाई को लेकर बहुत ही चिंता करते हैं वह हमेशा हमें होमवर्क देते हैं जिनको पूरा करके हम उन्हें हर रोज दिखाते हैं हमारे सभी शिक्षक खेल क्रियाओं पर भी बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं मैं समय-समय पर हमें खेल खिलाते हैं जिससे हम हमेशा ही एक्टिव बने रहे हमारे स्कूल (school) का वातावरण बहुत ही अच्छा है वहां पर पेड़ पौधे हैं जिनसे कि वहां पर प्रदूषण की समस्या बहुत ही कम होती है
हमारे स्कूल के मैदान में बहुत सारे पेड़ पौधे लगे हुए हैं और बहुत तरह तरह के फूल भी खिले रहते हैं जिन्हें देखकर मुझे बहुत अच्छा लगता है मेरा स्कूल (school) नर्सरी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक बना हुआ है हमारे प्रधानाचार्य स्कूल में हमेशा अनुशासन का पालन करवाते हैं मेरा स्कूल (school) इतना अच्छा है कि हर साल नए विद्यार्थी वहां पर एडमिशन लेते हैं और सभी को देखकर हमें बहुत अच्छा लगता है
क्योंकि नए-नए विद्यार्थी से मिलने का हमें मौका मिलता है मेरे स्कूल (school) में एक पुस्तकालय भी है जहां से हम कभी-कभी अपनी किताबें लेते हैं मेरे स्कूल में कैंटीन भी है जिससे कि हम कभी-कभी अपने खाने के लिए कुछ जरूर ले लेते हैं मेरा स्कूल (school) मुझे बहुत ही अच्छा लगता है और मैं कभी भी छुट्टी नहीं लेता हूं, जब मेरी तबियत खराब होती है, तो में स्कुल नहीं जा पता हु, मगर मुझे अपने स्कुल की याद आती है, क्योकि में जब स्कूल (school) नहीं जा पता हु, तब भी मुझे स्कुल जाने का मन होता है,
अगर आपको यह स्कुल का निबंध (hindi essay on school) पसंद (school hindi essay) आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे, और कमेंट करके हमे भी बताये, अगर आप कुछ भी पूछना चाहते है तो आप कमेंट कर सकते है,
Read More Hindi Essay :-